आपको उनका साथ अच्छा लगता है और उन्हें आपका. कई बार आपने उनकी आंखों में अपने लिए प्रेम को भी महसूस किया है, लेकिन आप यह तय नहीं कर पा रही हैं कि क्या वाक़ई वे आपसे प्यार करते हैं और इस बारे में सीधे-सीधे उनसे पूछने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रही हैं. अब क्या करें? पर आपको चिंता किस बात की? हम जो हैं आपके साथ… हम बता रहे हैं कुछ ऐसे छुपे हुए संकेतों के बारे में, जो इस बात का खुलासा कर देंगे कि उन्हें आपसे प्यार है.
बात ये है कि आप दोनों एक-दूसरे को जानते, समझते हैं; एक-दूसरे के साथ रहना पसंद करते हैं; एक-दूसरे से दूर रहने पर एक-दूसरे को मिस करते हैं… आपको उनपर ग़ुस्सा भी ख़ूब आ रहा है कि वे प्यार का इज़हार क्यों नहीं करते और बहुत चाह कर भी आप अपने साथी से यह नहीं पूछ पा रही हैं कि क्या उन्हें आपसे प्यार है?
हमारी सलाह तो ये है कि आज के दौर में जब हम जेंडर इक्वैलिटी की बातें करते हैं तो आपको यह उम्मीद रखनी छोड़ ही देनी चाहिए कि प्यार के इज़हार की पहल वे ही करें, क्योंकि इस इज़हार को लेकर आपको जो स्वाभाविक घबराहट है, वही और वैसी ही घबराहट उन्हें भी तो होगी. ख़ैर… हम ये बिल्कुल नहीं करने जा रहे हैं कि मामला जहां है, उसे वहीं रहने दीजिए, बल्कि हम तो आपको उन छुपे हुए संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको इस बात का भरोसा दिला देंगे कि उन्हें आपसे प्यार है. फिर आप ख़ुद उन्हें प्रपोज़ करें या ना करें, ये आपकी चॉइस है…
व्यस्तताओं के बीच भी आपसे मिलने का समय निकालना
यूं तो हम सभी उन लोगों के लिए समय निकाल ही लेते हैं, जो हमारे अपने हैं और जिनसे हमें स्नेह है, लेकिन यदि प्रेम गहरा न हो तो रोज़ाना किसी से मिलने के लिए समय निकालना किसी को भी परेशानी भरा लगता है. तो इस बात का कि वे आपको प्यार करते हैं, पहला संकेत यह है कि वे बहुत व्यस्त होने पर भी आपसे मिलने को तरजीह देते हैं और लगभग रोज़ाना आप से मिलते हैं. आपसे मिलने के लिए उनका ये अतिरिक्त प्रयास इस बात का संकेत हैं कि उन्हें आपसे लगाव है.
आपकी प्राथमिकताओं को वरीयता देना
कोई पुरुष आपके प्यार में है और उसने इस बात को अब तक आपके सामने स्वीकार नहीं किया है तो हमारा यक़ीन मानिए कि छोटी-छोटी बातों में वो इस प्यार को झलकाता ज़रूर होगा, मसलन- रेस्तरां में खाने जाते वक़्त आपकी पसंद को तरजीह देना, घूमने जाते समय आपकी पसंद की जगह पर जाना, पसंदीदा फूल देना यहां तक कि आपके पसंदीदा आइसक्रीम फ़्लेवर का ध्यान रखना और यदि किसी दिन आपका दिनभर सोने का मन है तो मिलने का प्लान कैंसिल करने में पलभर की भी देर न करना… तो आपके लिए इन संकेतों को समझने का बाक़ी का काम हमने आप पर छोड़ दिया है.
आपके परिजनों और दोस्तों से मिलने में रुचि लेना
आपने सही पढ़ा. यदि वे आपसे प्यार करते हैं तो न सिर्फ़ आपके दोस्तों और परिजनों से मिलने में रुचि दिखाएंगे, बल्कि आपको अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से मिलवाने में भी ख़ुशी का अनुभव करेंगे. यदि वे इन दोनों बातों को लेकर हमेशा उत्साहित नज़र आते हैं तो यह एक बड़ा संकेत है कि वे आपसे प्यार करते हैं.
आपकी राय को तरजीह देना
भले ही उनकी पसंद आपसे अलग ही क्यों न हो, लेकिन यदि वे आपकी राय को तवज्जो देते हैं, जैसे- पसंद न आने पर भी आपके सुझाए गए रंगों के कपड़ों को वॉर्ड्रोब में जगह देना, पसंद न होने पर भी आपके सुझाए गए क्विज़ीन को ट्राइ करना तो आप पहली फ़ुरसत में ही इस बात को जान लीजिए कि वे आपको प्यार करते हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट