आप ने अच्छी तरह जांच-परखकर, अपनी स्किन टोन के मुताबिक़ सही फ़ाउंडेशन ख़रीदा था, पर अब आपकी समस्या ये है कि उसे लगाने के बाद आपका चेहरा बेजान/पैची/अजीब/फीका नज़र आ रहा है? तो हम आपका दुख समझ सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि ऐसा क्यों होता है और ये भी कि इस स्थिति से बचने के लिए आप क्या कर सकती हैं.
हम आपको पहले ही ताकीद कर रहे हैं कि फ़ाउंडेशन चुनने का काम बहुत पेचीदा है और यदि आपने इस काम में बाज़ी मार ली तो आपका मेकअप लुक हमेशा बेहद सुंदर नज़र आएगा. अब यदि आपकी समस्या ये है कि आपने पूरे नियमों का पालन करते हुए फ़ाउंडेशन ख़रीदा था, लेकिन चेहरे पर लगाने के बाद ये उतना अच्छा नहीं लग रहा है, जैसा कि स्टोर में/ऑनलाइन ख़रीदते वक़्त लगा था या लगाने के बाद ये पैची हो रहा है या फिर ये तो उससे बेहद ही अलग है, जैसा कि आपने सोचा था तो हम यहां आपको कुछ बातें बता रहे हैं, जिनका ध्यान रखने पर आगे ऐसा नहीं होगा.
क्या आपने इसे ऑनलाइन ख़रीदा?
यदि आपने फ़ाउंडेशन को ऑनलाइन ख़रीदा था तो इसका आपकी त्वचा से बेमेल होना लगभग तय ही था. चाहे आपने डिजिटल कलर मैपिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ही इसे क्यों न ख़रीदा हो, क्योंकि फ़ाउंडेशन एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जिसे बिना अपनी त्वचा पर परखे कभी नहीं ख़रीदा जाना चाहिए. इसकी वजह यह है कि बॉटल में इसका रंग चाहे आपकी त्वचा से मिलता-जुलता क्यों न नज़र आए, लेकिन त्वचा पर लगाने के बाद यह बदला हुआ लग सकता है.
अफ़लातून सलाह: चाहे जो भी हो जाए फ़ाउंडेशन हमेशा स्टोर पर जाकर ही ख़रीदें, ताकि आप इसे अपनी त्वचा पर जॉ लाइन के पास लगाकर इसके अंडरटोन्स को सही तरीक़े से परख सकें. और यह तय कर सकें कि ये आपकी त्वचा पर कैसा लग रहा है.
क्या आपने इसे लंबे समय तक लगाकर परखा?
क्या आप जानती हैं कि फ़ाउंडेशन चाहे जितना भी अच्छा हो, वह त्वचा पर लगने के बाद ऑक्सिडाइज़ भी होता है और आपकी त्वचा पर मौजूद नैचुरल ऑइल्स के साथ मिलकर अलग रंग का भी दिखाई देने लगता है? सारे नियमों का पालन करने, जैसे- आपने फ़ाउंडेशन को दिन के स्वाभाविक प्रकाश में परखा, अपनी जॉ लाइन पर लगा के देखा और फिर अपनी त्वचा के जैसा नज़र आने पर ही आपने उसे ख़रीदा, के बाद भी यदि आपने इसे लंबे समय तक चेहरे पर लगाए रखनेवाली कसौटी पर नहीं परखा है या यह नहीं देखा है कि यह आपकी त्वचा के नैचुरल ऑइल्स के साथ मिलकर कैसा नज़र आएगा तो बहुत संभव है कि यह आपके चेहरे पर न जंचे.
अफ़लातून सलाह: जब भी फ़ाउंडेशन ख़रीदने जाएं, थोड़ा लंबा समय लेकर जाएं. जो फ़ाउंडेशन आपकी त्वचा के सबसे क़रीबी रंग का हो उसे अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए स्टोर से बाहर का चक्कर लगा आएं. दूसरी शॉपिंग कर लें. लगभग आधे घंटे बाद यह चेक करें कि क्या अब भी फ़ाउंडेशन आपके चेहरे पर अच्छा लग रहा है? यदि अच्छा लग रहा है तो इसे ख़रीद लें.
क्या फ़ाउंडेशन पैची नज़र आता है?
अगर आपकी समस्या ये है कि फ़ाउंडेशन का रंग तो सही है, लेकिन यह पैची और असमान नज़र आता है तो दरअसल आपकी समस्या ये हो सकती है कि आपने त्वचा को फ़ाउंडेशन लगाने के लिए तैयार नहीं किया है. हो सकता है कि आपकी त्वचा ही ड्राइ है या फिर इस पर डेड स्किन सेल्स जमे हुए हैं, जिनपर चिपकने की वजह से फ़ाउंडेशन पैची नज़र आता है.
अफ़लातून सलाह: फ़ाउंडेशन के इस्तेमाल से पहले बहुत ज़रूरी है कि आप अपनी त्वचा को इसके लिए तैयार करें, ताकि आपके चेहरे पर इसका प्रभाव मनचाहा नज़र आए. चेहरे को सप्ताह में एक बार स्क्रब की सहायता से एक्स्फ़ॉलिएट करें, ताकि त्वचा पर जमी मृत कोशिकाएं हट जाएं. रात को सोने से पहले क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग के रूटीन का पालन करें. त्वचा के लिए उपयुक्त नाइट क्रीम लगाकर सोएंगी तो रातभर में आपकी त्वचा नर्म-मुलायम हो जाएगी. और फ़ाउंडेशन लगाने से पहले अपनी त्वचा पर प्राइमर लगाएंगी तो फ़ाउंडेशन आसानी से भी लगेगा और एकसमान भी नज़र आएगा.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट
I’m not sure why but this site is loading extremely slow for me.
Is anyone else having this problem or is it a problem on my end?
I’ll check back later on and see if the problem still exists.