ट्रैवल करने में आपकी दिलचस्पी है और आप फ्रीक्वेंटली ट्रैवल करती हैं तो ज़ाहिर है कि आपको ट्रैवल वॉर्ड्रोब अपडेट रखनी ही चाहिए. यूं तो आपके पास अपने ट्रैवल के लिए कम्फ़र्टेबल ड्रेसेस होंगी ही, लेकिन फ़ैशन तो एक ऐसी चीज़ है, जिसका विस्तार अनंत है. जितने लोगों को देखें, उतने नए आइडियाज़ मिलते हैं. और हम भी आपको सारा अली ख़ान के ट्रैवल के दौरान अपनाए गए फ़ैशन अंदाज़ इसीलिए तो दिखा रहे हैं, ताकि आपको कुछ और आइडियाज़ मिल सकें.
ट्रैवल करने का सबसे पहला उसूल है कि आपके पास सामान कम से कम हो. ट्रैवल करते समय गैजेट्स और ड्रेसेस इस तरह की होनी चाहिए, जो टू इन वन का काम कर सकें यानी मल्टीटास्क किया जा सके. सारा अली ख़ान, जब भी ट्रैवल पर जाती हैं, उनका फ़ैशन अंदाज़ उम्दा होता है. फिर चाहे वो समंदर किनारे यानी बीच का रुख़ करें या फिर पहाड़ों का. आपका ट्रैवल डेस्टिनेशन इनमें से जो भी हो, आप उसके अनुसार सारा के ट्रैवल फ़ैशन से अपनी पसंद का स्टाइल अपना सकती हैं. तो आइए, नज़र डालते हैं…
कश्मीर के पहलगाम में ट्रेकिंग के दौरान सारा इस अंदाज़ में नज़र आईं. यह एक सादगीभरा और सेंसिबल आउटफ़िट कॉम्बिनेशन है. ठंड वाली जगह पर एक गर्म जैकेट तो बनता है! अपनी फ़ोटो पोस्ट करते हुए सारा ने लिखा है: कश्मीर की कली, इज़ बैक टू योर गली, नाउ ट्रेकिंग पर मैं चली.
पहाड़ों पर और जहां ठंड अपने पूरे शबाब पर हो, ऐसी जगहों पर ट्रैवल करना हो तो सारा ने यहां जो आउटफ़िट पहना है, उस तरह के आउटफ़िट को आप अपना साथी बना सकती हैं. जहां यह आपको गर्माहट देगा, वहीं बेहद स्टाइलिश भी दिखाएगा.
बहुत सादा, सलीकेदार और स्मार्ट… इस तरह का फ़ैशन अंदाज़ तो हम आप भी आज़मा सकते हैं, जब कभी हमें किसी ठंडे क्षेत्र में छुट्टियां बिताना हो, है ना?
रंगबिरंगे स्वेटर या स्वेट शर्ट के साथ बोल्ड कलर का बॉटम वेयर पहनिए और ठंडे प्रदेशों, देशों और क्षेत्रों में घूमने के लिए आप पूरी तरह तैयार हैं! आम होते हुए भी यह फ़ैशन अंदाज़ हमेशा बेहतरीन नज़र आता है. तो अपनी ट्रैवल वॉर्ड्रोब में ऐसी चीज़ों को ज़रूर शामिल करें.
कोई ज़रूरी नहीं कि आपका ट्रैवल लुक मोनोक्रोम हो. उसमें ढेर सारे रंगों का समावेश उसे ड्रमेटिक लुक देगा. जैकेट, कैप, सनग्लासेस ये सभी अलग-अलग रंग के हों तो आप अपने बंजारा अंदाज़ को और भी अच्छी तरह बयां कर सकती हैं. सारा के इस लुक से भी प्रेरणा ली जा सकती है.
ट्रैवल की शौक़ीन हैं तो कभी समंदर किनारे जाना भी होता रहेगा. सन, सी ऐंड सेंड… जब ऐसी जगह जाना हो तो इस तरह का स्विमिंग कॉस्ट्यूम आपकी ट्रैवल वॉर्ड्रोब का हिस्सा होना ही चाहिए.
एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स आपके लुक को कमाल का दिखाने की कूवत रखते हैं. हमारी बात का भरोसा न हो तो सारा का यह लुक इस बात की तस्दीक ख़ुद ब ख़ुद कर देगा. नियॉन ऑरेंज बॉटमवेयर और सूदिंग ऑरेंज टॉप, लग रहा है न ये तालमेल बेहतरीन?
सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट अमि पटेल ने सारा के इस बीच लुक को स्टाइल किया है. समंदर किनारे की सैर के लिए पूरी तरह उपयुक्त इस लुक की फ़ोटो शेयर करते हुए सारा ने लिखा है- हर दिन को आप इस तरह न आंकें कि आज आपने कौन-सी फसल काटी, बजाय इसके यह सोचें कि आज आपने कैसे बीज बोए.
सी बीच पर जाने के लिए, वहां मौजूद हवा का आनंद उठाने के लिए शॉर्ट्स और नॉटेड टॉप बेहद अच्छा विकल्प हैं. सारा के इस लुक को आप हूबहू अपना सकती हैं.
शॉर्ट्स और टॉप वाला यह लुक भी समंदर किनारे ट्रैवल के लिए बेहतरीन है. अपनी इस फ़ोटो को पोस्ट करते हुए सारा ने लिखा है- हकूना मटाटा- इसका मतलब है चिंता की कोई बात नहीं. अब ट्रैवल करते हुए तो चिंता को परे रखना ही होगा, है ना?
हां, कभी ऐसी जगह जाएं जहां जंगल सफ़ारी पर जाना हो तब भी तो आपकी वॉर्ड्रोब में कुछ अलहदा सा आउटफ़िट होना चाहिए ना? डंगरी इसके लिए पर्फ़ेक्ट है! सारा का यह रिलेक्स्ड सा लुक देख कर आप ख़ुद ही समझ गई होंगी…
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम