हमें पता है कि फ़ेशियल करना/कराना आपके मंथली रूटीन का हिस्सा है, लेकिन क्या आप जानती/जानते हैं कि फ़ेशियल कराने से पहले और फ़ेशियल कराने के बाद आपको कुछ बातों का ख़्याल रखना होगा, ताकि फ़ेशियल का असर लंबे समय तक बरक़रार रहे और इसके बाद आपके चेहरे पर किसी तरह के रैशेज़, मुहांसे या लालिमा न आने पाए. आइए जानें कि फ़ेशियल से पहले और बाद में किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.
फ़ेशियल करने/करवाने से पहले यह बहुत ज़रूरी है कि यह जान लिया जाए कि आपकी त्वचा के लिए किस तरह का फ़ेशियल अच्छा रहेगा. केवल इसलिए कि आपकी बहन/भाई या दोस्त या कज़न ने किसी नए तरह का फ़ेशियल कराया है और उसकी बड़ी प्रशंसा भी की है, ज़रूरी नहीं कि वह फ़ेशियल आपके लिए भी उतना ही अच्छा होगा. तो हम इस आलेख को मोटा-मोटा दो भागों में बांट कर बता रहे हैं कि क्या सावधानियां रखें फ़ेशियल कराने से पहले और फ़ेशियल कराने के बाद…
फ़ेशियल कराने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1. त्वचा के अनुरूप यह तय करें कि आपके लिए कौन-सा फ़ेशियल उपयुक्त होगा. यदि आपकी त्वचा ऑइली है तो मॉइस्चराइज़िंग फ़ेशियल से बचें और यदि आपकी त्वचा ड्राइ है तो मॉइस्चराइज़िंग फ़ेशियल करवाएं. त्वचा के अनुसार फ़ेशियल का चुनाव फ़ेशियल की सबसे महत्वपूर्ण बात है.
2. फ़ेशियल कराने से पहले कभी भी वैक्सिंग या शेविंग न करें. इसकी वजह यह है कि वैक्सिंग या शेविंग से आपकी त्वचा संवेदनशील हो जाती है, क्योंकि दोनों में ही त्वचा घर्षण और खिंचाव जैसी स्थिति से गुज़रती है. इसके बाद जब आप वैक्सिंग कराएंगे तो उसकी प्रक्रिया में मौजूद स्क्रबिंग की वजह से आपको चेहरे पर जलन महसूस हो सकती है, लालिमा आ सकती है या फिर मुहांसे जैसी समस्या भी हो सकती है.
3. फ़ेशियल कराने से पहले मेकअप न करें या कोई फ़ेस प्रोडक्ट न लगाएं. चेहरे पर किसी भी तरह की क्रीम, मॉइस्चराइज़र या मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचना इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि यह संभव है कि यह प्रोडक्ट फ़ेशियल के लिए इस्तेमाल किए गए दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ मिलकर त्वचा पर ब्रेकआउट्स का कारण बन जाए. अत: जब भी फ़ेशियल करना/करवाना हो, पहले अपने चेहरे को किसी सौम्य क्लेंज़र से साफ़ कर लें और बिना कुछ अप्लाइ किए ही फ़ेशियल करवाएं.
फ़ेशियल के बाद रखें ये सावधानियां
1. फ़ेशियल के तुरंत बाद धूप में जाने से बचें. फ़ेशियल कराने के बाद आपकी त्वचा नर्म, कोमल और संवेदनशील हो जाती है. इस बीच फ़ेशियल के दौरान अप्लाइ किए गए इन्ग्रीडिएंट्स आपकी त्वचा के भीतर समाहित होते हैं. ऐसे में धूप में मौजूद अल्ट्रा वायलेट किरणें आपकी त्वचा को नुक़सान पहुंचा सकती हैं. यदि आपको धूप में निकलना पड़े तो हैट, स्कार्फ़ या छाते का इस्तेमाल इस तरह करें, ताकि आपके चेहरे पर सूरज की किरणें न पड़ने पाएं.
2. त्वचा को एक्स्फ़ॉलिएट न करें. त्वचा को स्क्रब करना फ़ेशियल करने के दौरान एक मुख्य स्टेप होता है. और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि त्वचा को जल्दी-जल्दी स्क्रब नहीं किया जाना चाहिए. अत: त्वचा को फ़ेशियल कराने के एक सप्ताह तक उसे स्क्रब करने से बचें. यदि आप त्वचा को ज़्यादा एक्स्फ़ॉलिएट करेंगी/करेंगे तो त्वचा पर जलन होगी, रैशेज़ और सूजन जैसी समस्या भी हो सकती है.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट