बढ़ती उम्र में यदि आप सही तरीक़े से मेकअप करेंगी तो यह आपके आकर्षण को कई गुना बढ़ा देगा. यही वजह है कि हम आपको बता रहे हैं कुछ मेकअप ट्रिक्स, जो आपके बेहद काम आएंगी यदि आप अपनी उम्र के तीसरे या चौथे दशक में हैं…
उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा परिपक्व होती जाती है और इस पर बारीक़ रेखाएं, झुर्रियां और दाग़-धब्बे दिखाई देने लगते हैं. और मेकअप करते समय आप इन बातों को अनदेखा नहीं कर सकतीं. लेकिन अच्छी बात यह है कि परिपक्व त्वचा के उपयुक्त मेकअप कर आप अपनी बढ़ती उम्र पर लंबे समय तक लगाम लगा सकती हैं और हम आपको यहां इसी के लिए कुछ मेकअप ट्रिक्स बताने जा रहे हैं.
प्राइमर से कीजिए दोस्ती
प्राइमर तो यूं भी आपके मेकअप का पहला प्रोडक्ट होना चाहिए, लेकिन जब आपकी उम्र बढ़ रही है तो इसे अपने मेकअप में शामिल करना कभी न भूलें. चेहरा धोएं, पोछें, मॉइस्चराइज़र लगाएं और इसके बाद प्राइमर अप्लाइ करें. यह आपकी त्वचा को पोषण देता है, नम बनाए रखता है, त्वचा की रंगत में असमानता, महीन रेखाओं और झुर्रियों को कवर करते हुए मेकअप के लिए एक बेदाग़ बेस तैयार करता है. अत: परिपक्व त्वचा पर मेकअप के लिए प्राइमर का इस्तेमाल बहुत ज़रूरी है.
फ़ाउंडेशन हो लाइटवेट
लाइटवेट यानी हल्के फ़ाउंडेशन के इस्तेमाल से आपका चेहरा स्वाभाविक नज़र आएगा. यदि आप हैवी फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल करेंगी तो यह कुछ समय बाद केकी नज़र आ सकता है, लेकिन लाइटवेट फ़ाउंडेशन आपके चेहरे को पूरा कवरेज भी देगा और आपके मेकअप लुक को केकी भी नहीं होने देगा.
कंसीलर के इस्तेमाल को दें जगह
कंसीलर का इस्तेमाल दाग़-धब्बों और आंखों के नीचे के काले घेरों को छुपाने के लिए फ़ाउंडेशन लगाने के बाद ही करें. उम्र बढ़ने के साथ-साथ आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या हो सकती है. इन्हें छुपाने में कंसीलर आपका साथ निभाएगा.
चीक टिंट का इस्तेमाल करें
यदि अपने मेकअप लुक को तुरंत ही अपलिफ़्ट करना चाहती हैं तो चीक टिंट का इस्तेमाल करें. चीक बोन्स या ऐप्पल्स पर हल्का-सा ब्लश या चीक टिंट आपको बेहद सेहतमंद चमक देने और आकर्षक दिखाने का काम करेगा. हां, इसे अच्छी तरह ब्लेंड करना बहुत ज़रूरी है.
होंठों के लिए चुनें क्रीम फ़िनिश वाली लिपस्टिक
उम्र बढ़ने के साथ-साथ होंठ थोड़े पतले होने लगते हैं. ऐसे में क्रीम फ़िनिश वाली लिपस्टिक्स होंठों को मॉइस्चराइज़ करने और गहरी रंगत देने के अलावा उन्हें प्लम्प यानी थोड़ा भरा हुआ और सेहतमंद दिखाने में मदद करती हैं. जिससे आपकी उम्र कम नज़र आती है.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट