जिस उम्र में आमतौर पर क्रिकेटर्स खेल से दूरी बनाकर कोचिंग में उतरते हैं, उस उम्र में क्रिकेट मैदान पर डेब्यू करना अपने आप में एक अनूठी उपलब्धि है. ऐसा करनेवाले भारतीय खिलाड़ी प्रवीण तांबे की ज़िंदगी पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाइए. उनकी बायोपिक ‘कौन प्रवीण तांबे’ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होनेवाली है.
आईपीएल का वर्ष 2013 का संस्करण यूं तो मुंबई इंडियन्स ने जीता था, पर उस प्रतियोगिता के दौरान स्पॉट फ़िक्सिंग मामले ने क्रिकेट की मूल भावना यानी स्वच्छ और स्वस्थ मनोरंजन पर से विश्वास कमज़ोर कर दिया था. पर उस आईपीएल के दौरान एक ऐसा कारनामा भी हुआ था, जो लोगों को आश्चर्यजनक किंतु सुखद लगा था. वह कारनामा था भारतीय खिलाड़ी प्रवीण तांबे का 41 वर्ष की उम्र में आईपीएल डेब्यू करना. सालों तक मुंबई में क्लब क्रिकेट खेलने के बावजूद प्रवीण को फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौक़ा नहीं मिला था. राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेलने के बाद इस लेग स्पिनर को मुंबई रणजी टीम में शामिल किया गया. उन्होंने मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी यानी फ़र्स्ट क्लास के दो मैचेज़ और लिस्ट ए के छह मैचेज़ खेले. 2013 से 2016 तक 33 आईपीएल मैचों का हिस्सा रहकर उन्होंने 28 विकेट हासिल किए.
अपने सुर्खियों में रहे आईपीएल डेब्यू के बाद प्रवीण तांबे एक बार फिर ख़बरों में हैं अपनी बायोपिक के लिए, जिसमें श्रेयस तलपड़े उनकी भूमिका निभा रहे हैं. इस बायोपिक का निर्देशन श्रेयस तलपड़े ने किया है. 1 अप्रैल 2022 को स्ट्रीम होने जा रही यह फ़िल्म तीन भाषाओं में डब की गई है.
हाल के दिनों में अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा के हिंदी वर्ज़न में अपनी आवाज़ देने के चलते सराहे जा रहे श्रेयस तलपड़े 17 साल बाद दोबारा क्रिक्रेट से जुड़ी फ़िल्म का हिस्सा बनकर काफ़ी उत्साहित हैं. उन्होंने क्रिकेट की दीवानगी और जुनून को दिखानेवाली फ़िल्म इक़बाल में मुख़्य किरदार निभाया था. उनकी वह फ़िल्म दर्शकों और समीक्षकों दोनों के द्वारा ही सराही गई थी. उम्मीद है प्रवीण तांबे की प्रेरक कहानी भी लोगों को पसंद आएगी.