यदि आप यूं समझते हैं कि फ़्लोरल प्रिंट्स केवल महिलाओं के लिए हैं तो आप ग़लत हैं. और यदि आप ये सोचते हैं कि पुरुष फ़्लोरल प्रिंट्स का इस्तेमाल केवल अपने कैशुअल लुक के लिए कर सकते हैं तो भी आप ग़लत हैं. यहां हम बता रहे हैं कि कैसे आप फ़्लोरल प्रिंट्स को अपने कैशुअल लुक के साथ-साथ, फ़ॉर्मल लुक में शामिल कर सकते हैं. तो यहां जानिए फ़्लोरल प्रिंट्स पहनने के बुनियादी नियम…
बेहद आकर्षक दिखनेवाले फ़्लोरल प्रिंट्स को अगर आप केवल इसलिए अपनी वॉर्ड्रोब में जगह नहीं देते कि ये आपको नारीपरक लगते हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. फ़्लोरल प्रिंट्स पुरुषों पर भी उतने ही कूल और स्टाइलिश लगते हैं, बशर्ते आप उन्हें पहनने के बुनियादी नियम जान लें. तो देर किस बात की? चलिए जान लेते हैं…
कैशुअल लुक में फ़्लोरल शर्ट यूं पहनें
यहां हम आपको फ़्लोरल प्रिंट्स पहनने के बेसिक रूल्स बता रहे हैं, ताकि अपने कैशुअल लुक में आप फ़्लोरल प्रिंट्स को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें. क्योंकि कई बार जब हमें नियम पता नहीं होते तो हम इस तरह के प्रिंट्स पहनकर ‘कूल ’नज़र आने की जगह ‘फ़ूल’ नज़र आने लगते हैं!
• कभी भी दो अलग-अलग फ़्लोरल प्रिंट्स एक साथ न पहनें.
• फ़्लोरल शर्ट्स के साथ स्ट्राइप्स या चेक्स जैसे पैंट्स कभी न पहनें.
• फ़्लोरल शर्ट्स के साथ आपके बाक़ी के सभी कपड़े सादे यानी बिना किसी प्रिंट वाले हों.
• यदि आप सर्दियों के मौसम में फ़्लोरल शर्ट पहन रहे हों तो उन्हें डार्क टोन में और डल रखें.
• यदि आप गर्मियों के मौसम में फ़्लोरल शर्ट पहन रहे हों तो उसे हल्के, लेकिन ब्राइट कलर्स का रखें.
• कैशुअल लुक में आप बटन-अप फ़्लोरल शर्ट को प्लेन ब्लैक या रेड कलर के शॉर्ट्स के साथ भी पहन सकते हैं.
• यदि आप रोड ट्रिप पर जा रहे हैं या ट्रैवल कर रहे हैं तो फ़्लोरल शर्ट्स को रिप्ड जींस के साथ पहनें.
• कैशुअल लुक में फ़्लोरल शर्ट्स के साथ शूज़ पहनने की जगह सैंडल्स पहनें.
• यदि आपकी उम्र अधिक है तो आप स्लिम फ़िट फ़्लोरल शर्ट का चुनाव करें.
• फ़्लोरल शर्ट्स के साथ बॉम्बर जैकेट भी एक कूल कॉम्बिनेशन है.
फ़ॉर्मल लुक में यूं शामिल करें फ़्लोरल प्रिंट्स
बोल्ड होने के कारण फ़्लोरल प्रिंट्स को पारंपिरक रूप से महिलाओं के लिए, अपहोल्स्ट्री के लिए वॉलपेपर्स के लिए सही माना जाता है, लेकिन मेन्स फ़ॉर्मल वेयर में भी आप फ़्लोरल प्रिंट्स को अच्छी तरह कैरी कर सकते हैं. यहां जानिए कैसे?
• आप फ़्लोरल ऐक्सेसरी के रूप में फ़्लोरल प्रिंट्स को फ़ॉर्मल लुक में शामिल कर सकते हैं, ख़ासतौर पर हल्के फ़्लोरल प्रिंट्स को तो आसानी से फ़ॉर्मल लुक में शामिल किया जा सकता है.
• जब बात फ़ॉर्मल लुक में फ़्लोरल प्रिंट्स को शामिल करने की हो तो छोटे और हल्के रंगों के फूलों का चुनाव करें.
• पॉकेट स्क्वैर के रूप में इन्हें पहनने पर ये बेहतरीन लगते हैं.
• फ़ॉर्मल लुक में बाक़ी का लुक सादा रखते हुए नेकटाई को फ़्लोरल प्रिंट का रखा जा सकता है.
• बिज़नेस सूट के भीतर आपकी शर्ट बेहद हल्के रंग की और छोटे-छोटे, लेकिन कम फूलों वाली हो सकती है.
• कुल मिलाकर सार ये कि यदि आप ऑफ़िस में, फ़ॉर्मल वेयर के तौर पर फ़्लोरल प्रिंट्स पहनना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि ये म्यूटेड कलर्स में हों और इनपर बने फूल बेहद छोटे हों. या फिर ये ब्राइट ऐक्सेसरीज़ के रूप में भी हो सकते हैं, जैसे- पॉकेट स्क्वैर्स, नेकटाई, सॉक्स आदि.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट