माधुरी दीक्षित की एक सुपर हिट फ़िल्म थी खलनायाक. जिसके बेहद पापुलर हुए गाने ’चोली के पीछे क्या है’ के बोल में कहीं यह भी था- रेशम का लहंगा मेरा, लहंगा है महंगा… आज भी माधुरी दीक्षित नेने लहंगे पहनती हैं और क्या ख़ूब नज़र आती हैं! तो अब जबकि त्यौहारों का मौसम दस्तक देने को है और वह वक़्त आने को है, जब आप लहंगा-चोली पहन सकती हैं तो उसके ऑप्शन्स बताने के लिए माधुरी से बेहर प्रेरणा भला और कौन हो सकता है?
यदि आप भी आगामी त्यौहारों पर लहंगा-चोली पहनने का मन बना रही हैं तो उसके विकल्प भी तो आपके पास होने चाहिए ना! अब जब हम सबकी पसंदीदा कलाकार माधुरी दीक्षित ने लहंगा-चोली को इतनी अलग-अलग तरह से इतनी बार पहना है और हर बार बेहद ख़ूबसूरत नज़र आई हैं तो उनसे बेहतर प्रेरणा हमें कौन दे सकता है? तो आइए, उनके कुछ लुक्स पर नज़र डालते हैं, जहां वे लहंगा-चोली में नज़र आईं…
हाल ही में माधुरी दीक्षित डिज़ाइनर पुनीत बालना के इस आउटफ़िट में नज़र आईं. अब आप ही देखिए इतने ताज़ा-तरीन से रंग में कितनी फ्रेश और ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं माधुरी.
अमित अगरवाला के डिज़ाइन किए हुए इस ख़ूबसूरत और फ़ैंसी ग्रीन कलर के लहंगे में माधुरी दीक्षित इतनी सुंदर नज़र आ रही हैं कि आपका दिल भी अपने लिए एक इस तरह का लहंगा बनवाने का हो ही जाएगा.
नीले रंग के इस ओंब्रे पैटर्न (जहां रंग हल्के से गहरा होता जा रहा है) के लहंगे और चोली में माधुरी बेहद मादक नज़र आ रही हैं. यदि आपको उनका यह लुक अच्छा लगा हो तो इससे भी प्रेरण ली जा सकती है.
यदि आप परियों जैसी नज़र आना चाहती हैं तो सफ़ेद रंग का लहंगा चोली चुनें. शाम के समय इसे डायमंड ज्वेलरी के साथ और दिन के समय इसे रंगबिरंगी यानी कलरफ़ुल ज्वेलरी के साथ पहनें. माधुरी ने तरुण ताहिलयानी का लहंगा पहना है.
यदि ब्लैंक ऐंड वाइट पसंद करती हैं और प्रयोग करने से आपको गुरेज़ नहीं तो इस तरह की लहंगा चोली का चुनाव किया जा सकता है. माधुरी ने जो लहंगा पहना है वह रीति अर्नेजा ने डिज़ाइन किया है.
पहले के समय लोग त्यौहारों पर काला रंग पहनना टाला करते थे, लेकिन अब तो यह रंग अपने आप में एक स्टाइल स्टेटमेंट है और यहां माधुरी दीक्षित ने जो कुर्तानुमा चोली और लहंगा पहना है वो तो अनूठा है!
सुकृति ऐंड आकृति के इस डिज़ाइनर लहंगे में माधुरी पूरी तरह पारंपरिक नज़र आ रही हैं. यदि आप चाहें तो इस लुक को हूबहू अपना सकती हैं.
क्लोंदिंग ब्रैंड तोरानी के इस फ़्लोरल प्रिंट्स वाले लहंगे में माधुरी दीक्षित ख़ुद भी किसी ख़ूबसूरत फूल की तरह नज़र आ रही हैं. यदि आपको फ़्लोरल प्रिंट्स पसंद हैं तो आप इस तरह के लहंगे-चोली का चुनाव भी कर सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम