• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home लाइफ़स्टाइल ट्रैवल

आदिवासी नृत्य महोत्सव, ऐसा आयोजन जहां मौजूद होना ही सुखद है

सुमन बाजपेयी by सुमन बाजपेयी
November 6, 2021
in ट्रैवल, लाइफ़स्टाइल
A A
आदिवासी नृत्य महोत्सव, ऐसा आयोजन जहां मौजूद होना ही सुखद है
Share on FacebookShare on Twitter

तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का साइंस ग्राउंड, गीत-संगीत, देशी-विदेशी आदिवासी कलाकारों, उनकी संस्कृति, पहनावे, खाने और कला से जीवंत हो उठा था. मौक़ा था 28 से 30 अक्टूबर 2021 को हुए राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का. इस महोत्सव की अद्भुत अनुभूति के बारे में और जानकारी दे रही हैं सुमन बाजपेयी

तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का साइंस ग्राउंड, गीत-संगीत, देशी-विदेशी आदिवासी कलाकारों, उनकी संस्कृति, पहनावे, खाने और कला से जीवंत हो उठा था. मौक़ा था 28 से 30 अक्टूबर 2021 को हुए राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का. वर्ष 2019 में यह महोत्सव पहली बार आयोजित किया गया था. लेकिन कोविड की वजह से इसे फिर अगले साल किया नहीं जा सका. यही वजह रही कि इस वर्ष लोगों का जोश देखते ही बनता था. दूर-दूर से लोग आदिवासी जीवन और संस्कृति की झलक पाने को यहां एकत्र हुए.
माहौल देखकर लगता था कि जैसे हर कोई नर्तकों के साथ थिरकने को उत्सुक है. सात समंदर पार से आए और हमारे देश के सारे राज्यों व केंद्र शासित राज्यों के कलाकारों ने इस महोत्सव के माध्यम से गीत-संगीत के ज़रिए एक नए विशाल समाज को आकार दिया.

अपनी तरह का अनूठा कार्यक्रम
जनजातीय समाज अपनी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को बचाने में संघर्षरत हैं. ऐसे में इस उत्सव ने जनजाति वर्ग को वह ऊर्जा दी, जिससे निस्संदेह उन्हें अपनी सभ्यता और संस्कृति को अक्षुण्ण रखने में मदद मिल सकेगी. साथ ही, इस महोत्सव में दर्शकों को उनकी अद्भुत आंतरिक क्षमता, कला और शिल्प भी देखने को मिला.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बतौर मुख्य अतिथि इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ नृत्य महोत्सव नहीं, बल्कि ऐसे वर्गों के लिए सम्मान है, जो शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े रहे हैं. यह पूरी दुनिया के लिए संदेश है कि अगर हम चाहें तो आदिवासी समाज वर्ग सबके साथ क़दम से क़दम मिला कर चल सकता है. आदिवासी नृत्य महोत्सव का कार्यक्रम अपने आप में अनूठा है.

इन्हें भीपढ़ें

उधार प्रेम की कैंची है, लेकिन क्या करें जब ऐसी स्थिति आ ही जाए

उधार प्रेम की कैंची है, लेकिन क्या करें जब ऐसी स्थिति आ ही जाए

July 9, 2022
Home Decor

क्या आपका घर आग से सुरक्षित है?

July 5, 2022
health

जानें हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी काम की बातें

July 2, 2022
god-is-one

ईश्वर के नाम पर केवल वही लड़ सकता है, जो ईश्वर को नहीं मानता

July 2, 2022

अलग-अलग सुर-ताल के आनंदमय पल
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में सात देशों के नर्तक दल सहित देश के 27 राज्यों तथा छह केन्द्र शासित प्रदेशों के 59 आदिवासी नर्तक दल शामिल हुए तो नज़ारा तो रंगमय और संगीतमय होना ही था. महोत्सव में श्रीलंका, उज़्बेकिस्तान, स्वाजीलैंड, नाइजीरिया, मालदीव और युगांडा के नर्तक दल आए तो दूसरी ओर लद्दाख का जबरो नृत्य, असम का बीहू, सिक्किम के तमांग सेला, त्रिपुरा का होजागिर, अरूणांचल का जूजू-जाजा नृत्य या छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नर्तक हों, सबने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. उनके साथ-साथ दर्शक भी थिरक रहे थे और हर सुर-ताल का आनंद उठाते हुए झूम रहे थे. विभिन्न तरह की पारंपरिक पोशाकें, आभूषण और सज्जा की वस्तुएं नृत्य को और आकर्षण प्रदान कर रही थीं.
यहां गोंड जनजाति के कर्मा नृत्य-मध्यप्रदेश, कड़सा नृत्य–झारखंड, गोजरी नृत्य-जम्मू-काश्मी, गुरयाबल्लू-आंध्रप्रदेश, कारबी-तिवा-असम, डिम्सा-आंध्रप्रदेश, धप-ओडिशा, कोम्युकोवा-तेलंगाना, दंडार-मध्यप्रदेश, बोण्डा-ओडिशा, मेवासी नृत्य-गुजरात की प्रस्तुति हुई. इस अवसर पर बस्तर के सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा के लोक नर्तकों ने छत्तीसगढ़ के समृद्ध, सांस्कृतिक वैभव की अनोखी झलक प्रस्तुत की. इन कलाकारों ने मुख्य मंच के अलावा प्रांगण में अपनी लोक शैली की अभिनव प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया.
केरल के कलाकारों ने दक्षिण भारत में पनिया जनजाति के युवक-युवतियों द्वारा शादी-ब्याह में किए जाने वाले वट्टाकली नृत्य का प्रदर्शन किया. इसी तरह महाराष्ट्र के लोक दल ने उमंग और उत्साह के साथ विवाह के अवसर पर किया जानेवाला गारली सुसून नृत्य किया. सिक्किम के तमांग जनजाति ने ऊर्जा और शक्ति की भरमार लिए तमांग सेला नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. हाथ में ढपली लिए और नीले रंग के कपड़ों में सजे सिर पर टोपी लगाए कलाकारों ने अपनी अलग और निराली छाप छोड़ी.

कई पारंपरिक विधाओं पर आयोजित की गई थी प्रतियोगिता
महोत्सव में विवाह संस्कार, पारंपरिक त्यौहार, अनुष्ठान, फसल कटाई, कृषि और अन्य पारंपरिक विधाओं पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. झारखंड की ओर से विवाह संस्कार की विधा के तहत कड़सा, फसल कटाई के तहत उरांव और छऊ नृत्य की प्रस्तुति आदिवासी समुदाय के कलाकारों ने की. नर्तक दलों को कुल 20 लाख रुपए की पुरस्कार राशि, प्रमाण पत्र और ट्रॉफ़ी प्रदान की जाने की घोषणा की गई. प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को पांच लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को तीन लाख रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को दो लाख रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया. झारखंड टीम ने विवाह संस्कार और पारंपरिक नृत्य दोनों में 10 लाख रुपए का पुरस्कार जीता. ओडिशा की टीम दोनों वर्गों में रनर-अप रही, जबकि असम की टीम ने विवाह संस्कार वर्ग में तीसरा और छत्तीसगढ़ की टीम ने पारंपरिक वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

व्यंजनों और शिल्प की रही धूम
एक तरफ़ नृत्य दर्शकों को लुभा रहे थे तो दूसरी ओर साइंस कालेज मैदान में सजे विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल, हस्तशिल्प के स्टॉल, सरकारी योजनाओं वाले स्टॉल राज्य की ख़ूबियां बताते दिखे. विभिन्न राज्यों के व्यंजन और ख़ासतौर पर छत्तीसगढ़ी स्वाद का लोगों ने छककर आनंद उठाया. पारंपरिक वेशभूषा वाले कपड़े, कोसा की साड़ी और पीतल के गढ़े गए गहने लोगों के लिए कौतूहल का विषय बने रहे. आदिवासी कला पर केंद्रित इन स्टालों में सुंदर मुद्राओं, ढोल और बांसुरी के पीतल की बनी प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी रहीं.
सुंदर माहौल और रंगमय आयोजन, कौन नहीं जाना चाहेगा हर साल वहां? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौक़े पर कहा कि अनेकता में एकता हमारी ताकत और पहचान है. उन्होंने कहा कि इसे जोड़ने एवं संजोने के लिए विश्व के आदिवासियों को एक मंच पर लाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है, ताकि वह संस्कृति को, अपनी ताक़त को जानें और आगे बढ़ें. छत्तीसगढ़ आज आदिवासियों का वैश्विक मंच के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है.

Tags: ChhattisgarhCuisineDanceGlimpses of Tribal Dance FestivalGlimpses of Tribal Life and CultureNational Tribal Dance FestivalRaipurSuman BajpayeeTraditionTravelTribal Dance Festivalआदिवासी जीवन और संस्कृति की झलकआदिवासी नृत्य महोत्सवआदिवासी नृत्य महोत्सव की झलकियांछत्तीसगढ़ट्रैवलनृत्यपरंपरारायपुरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सवव्यंजनसुमन बाजपेयी
सुमन बाजपेयी

सुमन बाजपेयी

सुमन बाजपेयी को पत्रकारिता और लेखन का लंबा अनुभव है. उन्होंने चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट से करियर की शुरुआत की. इसके बाद जागरण सखी, मेरी संगिनी और फ़ोर डी वुमन पत्रिकाओं में संपादकीय पदों पर काम किया. वे कहानियां और कविताएं लिखने के अलावा महिला व बाल विषयों पर लिखती हैं. उनके छह कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. उन्होंने 160 से अधिक किताबों का अंग्रेज़ी से हिंदी में अनुवाद किया है. फ़िलहाल वे स्वतंत्र लेखन कर रही हैं.

Related Posts

career Money
करियर-मनी

कठिन नहीं है नौकरी के साथ-साथ करियर को आगे बढ़ाना

June 22, 2022
वर्क प्लेस पर कोई परेशान करे तो कैसे निपटें?
करियर-मनी

वर्क प्लेस पर कोई परेशान करे तो कैसे निपटें?

June 14, 2022
कौन-सी वॉशिंग मशीन ख़रीदें: टॉपलोड या फ्रंटलोड?
ज़रूर पढ़ें

कौन-सी वॉशिंग मशीन ख़रीदें: टॉपलोड या फ्रंटलोड?

June 13, 2022

Recommended

ऑइली त्वचा से निजात पाइए केवल एक इन्ग्रीडिएंट के इस्तेमाल से

ऑइली त्वचा से निजात पाइए केवल एक इन्ग्रीडिएंट के इस्तेमाल से

1 year ago
टोक्यो में भारत: ओलंपिक अपडेट (Day 7)

टोक्यो में भारत: ओलंपिक अपडेट (Day 7)

1 year ago
स्वस्थ त्वचा पाने के लिए नीम को शामिल करें स्किनकेयर रूटीन में

स्वस्थ त्वचा पाने के लिए नीम को शामिल करें स्किनकेयर रूटीन में

1 month ago
मेरा चीज़ किसने हटाया: बेशकीमती सबक रूपी मोतियों की छोटी-सी माला

मेरा चीज़ किसने हटाया: बेशकीमती सबक रूपी मोतियों की छोटी-सी माला

5 months ago
कैसे करें मैनेज जब बॉस की उम्र आपसे कम हो?

कैसे करें मैनेज जब बॉस की उम्र आपसे कम हो?

3 months ago
गर्मियों में शरीर को हाइड्रेटेड रखेगा ताड़गोला

गर्मियों में शरीर को हाइड्रेटेड रखेगा ताड़गोला

3 months ago
foot-care

गर्मियों में पैरों की साज-संभाल संभाल के घरेलू तरीक़े

4 months ago
आंकड़ों की बीमारी: कुंवर नारायण की कविता

आंकड़ों की बीमारी: कुंवर नारायण की कविता

2 months ago
No Result
View All Result

ईमेल सब्स्क्रिप्शन

नए पोस्ट की सूचना मेल द्वारा पाने हेतु अपना ईमेल पता दर्ज करें

Highlights

ऐ मेरे वतन के लोगों: कवि प्रदीप की कविता

जान्हवी कपूर के ख़ास फ़ैशन अंदाज़

न्यूट्रिशनिस्ट सर्टिफ़ाइड हेल्थ ड्रिंक्स जो इस मौसम में बढ़ाएंगे आपकी इम्यूनिटी

उसकी रोटी: एक बस ड्रायवर की बीवी की कहानी (लेखक: मोहन राकेश)

संगतकार: मंगलेश डबराल की कविता

ओ हरामज़ादे: कहानी विदेश में बसे एक भारतीय की (लेखक: भीष्म साहनी)

Trending

Aazadi-ka-amrit-mahotsav
नज़रिया

ये उत्सव, ये महोत्सव: किसका, किसके लिए, क्यों और कब तक?

by जय राय
August 16, 2022

अभी-अभी हम सभी देश की आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाकर फ्री हुए हैं. वैसे तो भारत देश...

The-devoted-friend-oscar-wilde

द डिवोटेड फ्रेंड: हद दर्जे के स्वार्थी दोस्त की कहानी (लेखक: ऑस्कर वाइल्ड)

August 16, 2022
स्वामी विवेकानंद की देशभक्ति की अवधारणा, जो बताती है देशप्रेम के असल मायने

स्वामी विवेकानंद की देशभक्ति की अवधारणा, जो बताती है देशप्रेम के असल मायने

August 15, 2022
aye-mere-vatan-ke-logon-lyrics

ऐ मेरे वतन के लोगों: कवि प्रदीप की कविता

August 15, 2022
जान्हवी कपूर के ख़ास फ़ैशन अंदाज़

जान्हवी कपूर के ख़ास फ़ैशन अंदाज़

August 15, 2022
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: oye.aflatoon@gmail.com
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist