यदि आप नियॉन कलर्स की ड्रेस पहनने जा रही हैं तो ध्यान रखें कि ये कलर्स तुरंत ही अपनी ओर ध्यान आकर्षित कराते हैं अत: इनके साथ अपने बाक़ी के लुक को मिनिमल ही रखें. और आप इन रंगों को सही तरीक़े से पहलें इसके लिए आइए नज़र डालते हैं कि किस तरह इन अभिनेत्रियों ने अपने लुक को कैरी किया है.
यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जो नियॉन कलर्स के दीवाने हैं तो आपको बता दें कि ये रंग अकेले ही आपके पूरे फ़ैशन लुक को संवारने में कारगर हैं. कैसे? ये तो आप जब इन बॉलिवुड अभिनेत्रियों के लुक्स पर नज़र डालेंगी तो ख़ुद ही समझ जाएंगी…
अलीना अनवर कुतूर की नियॉन ग्रीन कॉकटेल ड्रेस में कृति सैनन बेहद ग्लैमरस नज़र आ रही हैं. और इस बात पर ध्यान दीजिएगा कि उनके लुक का केंद्र केवल उनकी ड्रेस ही है, बाक़ी की चीज़ों, जैसे- मेकअप और ऐक्सेसरीज़ को उन्होंने कम से कम रखा है.
सोनाक्षी राज के ऑरेंज कलर के इस पैंट सूट में कियारा अडवाणी ने भी अपने आउटफ़िट को ही अपने लुक का फ़ोकस पॉइंट रखा है. ये रंग होते ही इतने बोल्ड हैं कि इनके होते हुए कहीं और ध्यान ही नहीं जाता.
रिति राहुल शाह की इस नियॉन यलो ड्रेस में जान्हवी कपूर पर से हमारी तो नज़र ही नहीं हट रही, और आपकी? नियॉन रंग की ड्रेस के साथ बेहद हल्का मेकअप और एक्सेसरीज़ के नाम पर केवल ईयरिंग्स…जान्हवी ने यही रणनीति अपनाई है.
ओह पॉली की इस नियॉन पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनन्या पांडे कितनी प्यारी लग रही हैं! उन्होंने भी कम मेकअप और छोटी ऐक्सेसरीज़ वाला मंत्र अपनाया है, क्योंकि यही नियॉन ड्रेसेस को पहनने का बुनियादी तरीक़ा है.
नियॉन ब्लू पैंट सूट पहने तमन्ना भाटिया ने भी अपने बाक़ी के लुक को सिंपल रखते हुए, इस फ़ैशन लुक को बेहद सलीके से कैरी किया है. आप उनसे भी नियॉन रंगों को पहनने की प्रेरणा ले सकती हैं.
फ़ोटो: इंस्टाग्राम