लैक्मे फ़ैशन वीक 2022 का आयोजन फ़ैशन डिज़ाइन काउंसिल ऑफ़ इंडिया की ओर से 22 से 27 मार्च तक किया गया था. इस शो में कई नामी डिज़ाइनर्स ने अपने लेटेस्ट कलेक्शन शो केस किए तो बतौर शो-स्टॉपर बॉलिवुड की नई पीढ़ी ने भी अपनी फ़ैशन अदाओं से लोगों का मन मोह लिया. शनाया कपूर, जान्हवी कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, न्यासा देवगन, कृति सैनन और अनन्या पांडे रैम्प पर वॉक करते नज़र आए. आइए, लैक्मे फ़ैशन वीक की इन झलकियों पर नज़र डाल लेते हैं…
शनाया कपूर ने अपना पहला रैम्प डेब्यू किया और वे मनीष मल्होत्रा के नए कलेक्शन ‘डिफ़्यूज़’ की शो-स्टॉपर बनीं. उनके आत्मविश्वास से भरे वॉक को बहुत सराहा गया.
जान्हवी कपूर, डिज़ाइनर पुनीत बालना के नए कलेक्शन ‘लक्ष्मी’ के लिए शो-स्टॉपर थीं. उन्होंने ब्रिक रेड कलर का सिल्क लहंगा स्कर्ट और ब्लाउज़ पहना था, जिस पर गोटा का हैवी वर्क था. इसके साथ उन्होंने ऑर्गैन्ज़ा सिल्क दुपट्टा पहना था.
मशहूर बॉलिवुड कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने भी रैम्प पर वॉक किया. उन्होंने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन ‘डिफ़्यूज़’ के लिए रैम्प वॉक किया. उन्होंने क्रॉप टॉप और थाइ स्लिट पेंसिल स्कर्ट के साथ मैचिंग जैकेट और फ़ेदर स्टाइल्ड फ़ुटवेयर पहना था.
कृति सैनन डिज़ाइनर तरुण तहलियानी के ग्लोबल इंडियन कलेक्शन की शो-स्टॉपर थीं. इस कलेक्शन में डिज़ाइनर ने फ़्यूचरिस्ट एक्स्प्रेशन्स, फ़्लूइडिटी और मॉडर्न कट्स के ग्लैमर को शो केस किया है. कलेक्शन के काले रंग के जगमगाते हुए ड्रेप्ड कॉर्सेट गाउन में कृति बेहद ग्लैमरस नज़र आ रही थीं.
लैक्मे फ़ैशन वीक के ग्रैंड फ़िनाले में अनन्या पांडे, डिज़ाइनर फ़ाल्गुनी शेन पिकॉक के लिए शो-स्टॉपर बनीं. गुलाबी रंग के ग्लिटर्ड आउटफ़िट में अनन्या ने बेहद आत्मविश्वास के साथ रैम्प वॉक किया और उन्हें बहुत सराहा गया.
पूजा हेगड़े ने पेस्टल रंगों के फूलों से सजे लहंगे में रैम्प वॉक किया. वे कीर्ति कादिरे के कलेक्शन की शो-स्टॉपर थीं.
अभिनेत्री नरगिस फ़ाख़री ने बतौर शो-स्टॉपर रोमा अगरवाल के कलेक्शन के लिए रैम्प वॉक किया. वे पर्पल कलर के ट्रडिशनल आउटफ़िट में नज़र आईं, जो बेहद रॉयल नज़र आ रहा था.
अभिनेत्री कंगना रनौत, फ़ैशन डिज़ाइनर वरुण चक्किलम के कलेक्शन की शो-स्टॉपर थीं. उन्होंने ग्रे कलर का ख़ूबसूरत लहंगा पहना था.
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने ऑल प्लस साइज़ के लिए बतौर शो स्टॉपर रैम्प वॉक किया. उन्होंने फ़्लोरल गाउन के ऊपर केप पहना हुआ था और वे बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट