• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home ओए हीरो

अब मैं हर पल मुस्कुराती हूं!

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
June 1, 2021
in ओए हीरो, ज़रूर पढ़ें, मुलाक़ात
A A
अब मैं हर पल मुस्कुराती हूं!
Share on FacebookShare on Twitter

बहुत ही कम उम्र में, एक दुर्घटना में उनके पति गुज़र गए. बच्चों के साथ जीवन को अकेले गुज़ारना आसान तो बिल्कुल नहीं है. पति के न होने का ग़म शुरुआत में बहुत हावी होता रहा. फिर अपने ही मन को मथकर प्रसून भार्गव ने सोचा कि क्या ज़रूरी है कि जानेवाले को याद करके सिर्फ़ रोया ही जाए? उनकी हंसीं यादों को संबल बनाकर मुस्कुराते हुए जिया भी तो जा सकता है! कैसे ग्रैजुअली उन्होंने ख़ुद को समझाया यह बात आप उनकी डायरी के इन पन्नों से गुज़रते हुए जानिए, जिन्हें उन्होंने हमारे साथ साझा किया है.

 

‘‘पहला फ़ोन इनके दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर लाया था. आधे घंटे बाद दोबारा फ़ोन घनघनाया तो मृत्यु की सूचना दे गया. हाथ में फ़ोन पकड़े, वहीं की वहीं जैसे जम गई. सारी चेतना जैसे एक ही बार में लुप्त हो गई. बार-बार लगता कि कोई इतनाभर कह दे कि यह झूठ है.
‘‘दुर्घटना कलकत्ता में हुई थी. तुरंत सुबह की फ़्लाइट पकड़ कलकत्ता गए थे. तेरह दिन कैसे गुज़रे, किस दुनिया में रही कुछ याद नहीं. सोचने पर एक चलचित्र का नज़ारा-सा आता है. पंद्रह दिन बाद हम वापस बंबई आ गए थे. मैं और दोनों बेटे साथ रहकर भी जैसे एक-दूसरे की आवाज़ को तरस जाते. साथ रहकर भी एकांत और नीरवता का एहसास मन को जकड़े था. कभी कोई बोलता तो अपनी ही आवाज़ कोसों दूर से आती-सी लगती. रह-रहकर एक ही भाव मन में उभरता था-अब क्या होगा? आर्थिक संकट नहीं था, फिर भी मन को संवेदनात्मक कुंठाओं का जाला बना गुत्थियां-सी उलझने लगी थीं. न कहीं जाने को इच्छा होती, न किसी का आना अच्छा लगता था. कोई आता तो लगता जैसे मुझे देखने आया है. कहीं जाती तो लगता कि सबकी नज़रें मेरे ऊपर हैं. एक अनचाहा अपराधबोध सालने लगा था.

‘‘धीरे-धीरे देखा कि मेरे इस तरह के व्यवहार से बच्चों का आत्मविश्वास डगमगाने लगा है. मेरे उदास चेहरे से बचने के लिए वे घर से बाहर रहना ज़्यादा पसंद करने लगे हैं. बच्चों को मां से पूरी हमदर्दी होती है, लेकिन मां का कमज़ोर होना बच्चों को, विशेषकर लड़कों को अच्छा नहीं लगता. मां की सुदृढ़ता बच्चों को सुरक्षात्मक भाव प्रदान करती है. अब एक तरफ़ बच्चों का भविष्य था तो दूसरी ओर क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए की दुविधा थी. आंखों से बहते आंसुओं के बीच भी मन तर्क-वितर्क में डूबता-उतराता रहता था. अतीत की यादें और भविष्य के ताने-बाने मन पर छाए रहते थे. अचानक एक दिन मन में प्रश्न उठा- क्या वाक़ई हम जानेवाले के लिए रोते हैं? किसी प्रिय के चले जाने का ख़ालीपन तो आजीवन रहता है तो क्यों कोई भी आजीवन नहीं रोता? संभवत: पिता या पति की मृत्यु के कारण पत्नी व बच्चों को अनेक मानसिक, भौतिक तथा आर्थिक अभावों का सामना करना पड़ता है, जो एक विवशता है और आंसू विवशता की स्थिति में सहज ही निकल पड़ते हैं. तब मुझे लगा यह तो स्वार्थ है. जानेवाले के लिए सदा रोना ही क्यों? उन यादों को उसकी बातों को याद कर के मुस्कुराया भी तो जा सकता है.

‘‘चिंतन, विवेचना से मन हल्का हो गया. स्वार्थ को समेटा, व्यस्त हो जाने की योजना बनाई. मुंबई शहर में काम की कमी नहीं है. इच्छाशक्ति होनी चाहिए, बस. विज्ञापन कंपनी में एक नौकरी के लिए आवेदन दिया. साक्षात्कार के लिए जाते समय अचानक आंखें डबडबा आईं. बिना बिंदी और काजल के अपना ही चेहरा अजनबी-सा लगा. सारा मनोबल फिर टूटने लगा. लेकिन दो मिनट बाद ही आत्मविश्वास के साथ एक निर्णय लिया. बिंदी लगाई, मंगलसूत्र पहना और अपना चेहरा ठीक किया. सोचा- जो छोटी-छोटी बातें मेरे मन को संबल और शक्ति प्रदान कर रही हैं, उन्हें छोड़ देने की क्या कोई ज़रूरत भी है? किसी की आलोचना का डर या समाज की नज़रों का भय आख़िर क्यों? दूसरों के कहने-सुनने के साथ मेरी व्यक्तिगत बातों का क्या ताल्लुक़?

‘‘मुझे अपनी ज़िंदगी अपनी तरह से जीनी थी. सामान्य व सही तरीक़े से जीनी थी. अपने इर्द-गिर्द के लोगों के साथ मिलकर रहना था. अन्यथा कुंठित मन अथवा अभावों का मारा मन दूसरों के सुख से ईर्ष्या कर उठेगा. जो चला गया, वो मेरा अपना अभाव है, उस एक अभाव के कारण अनेक अभावों को सहते जाना था. ख़ुशियों से अलग रहना नारी की नकारात्मक सोच है. मनुष्य वर्तमान में जीता है. भविष्य कोई जानता नहीं. अतीत हर पल याद नहीं रहता इसलिए वर्तमान के प्रति सही दृष्टिकोण अपनाना मन की गहरी से गहरी गांठें भी खोल देता है. आज मैं जिस परिस्थिति में भी हूं, आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ सर्वाधिक आनंद इस बात से मिलता है कि मेरे प्रियजन मेरी ख़ुशियों से ख़ुश हैं, मेरी सफलता से संतुष्ट हैं. उनके ये भाव मेरी मुस्कान को और भी गहरा कर देते हैं.’’

इन्हें भीपढ़ें

इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

February 27, 2025
फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
Butterfly

तितलियों की सुंदरता बनाए रखें, दुनिया सुंदर बनी रहेगी

October 4, 2024

फ़ोटो: पिन्टरेस्ट 

 

Tags: AbsenceCare After DeathdeathDeep SmileFutureheroLifeLife PhilosophyLife's DifficultiesLife's StrugglesLive in the PresentLogicLumps of MindMy DiaryPastpresentSmileअतीतअभावगहरी मुस्कानज़िंदगी के फ़लसफ़ेजीवनजीवन की कठिनाइयांजीवन के संघर्षतर्क-वितर्कभविष्यमन की गांठेंमुस्कानमृत्युमृत्यु के बाद का संभलनामेरी डायरीवर्तमानवर्तमान में जीनाहीरो
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)
क्लासिक कहानियां

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
ktm
ख़बरें

केरल ट्रैवल मार्ट- एक अनूठा प्रदर्शन हुआ संपन्न

September 30, 2024
Bird_Waching
ज़रूर पढ़ें

पर्यावरण से प्यार का दूसरा नाम है बर्ड वॉचिंग

September 30, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.