• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home लाइफ़स्टाइल ट्रैवल

पृथक घरों में रहना ही पसंद करते हैं ऑकलैंडवासी

डॉ दीप्ति गुप्ता by डॉ दीप्ति गुप्ता
February 24, 2021
in ट्रैवल, लाइफ़स्टाइल
A A
पृथक घरों में रहना ही पसंद करते हैं ऑकलैंडवासी
Share on FacebookShare on Twitter

अपने तीन माह के प्रवास के दौरान मुझे ऑकलैंड में भरपूर घूमने से और मानसी के पारिवारिक मित्रों द्वारा उस शहर की जो विस्तृत जानकारी मिली, वह निश्चित ही रोचक और ज्ञानवर्द्धक थी. वहां से भारत लौटने पर मैंने सोचा कि क्यों न ऑकलैंड के बारे में हासिल क़ीमती जानकारी और वहां अपने भ्रमण की यादों को संस्मरण के रूप में लिखा जाए और इस तरह ऑकलैंड की सूक्ष्म जानकारी पन्नों पर दर्ज हो गई.

मई महीने के पहले सप्ताह में मानसी मुझे पानी के जहाज से इस पार से उस पार ले गई. मैंने देखा कि यातायात के अन्य साधनों में पानी के जहाज एक महत्वपूर्ण साधन है. ऑकलैंड का बन्दरगाह पोर्ट तऊरंगा के बाद दूसरे नम्बर पर देश में सबसे बड़े बन्दरगाह है तथा न्यू ज़ीलैंड वाणिज्य व व्यापार सम्बन्धी यात्रा का अन्दर और बाहर का अधिकतम काम, ऑकलैंड सीबीडी की उत्तर-पूर्वी सुविधाओं के माध्यम से इन बन्दरगाहों द्वारा ही होता है. सामान्यतया सामान बन्दरगाह से सड़क द्वारा आता है और वितरित किया जाता है. बन्दरगाह सुविधाओं में उनकी रेल तक पहुंच शामिल है. ऑकलैंड, समुद्री पर्यटन जहाजों के रुकने का एक बड़ा केन्द्र है. ऑकलैंड सीबीडी तटीय उपनगरों, उत्तरी तट व बाहरी द्वीपों से नौकाओं द्वारा जुड़ा हुआ है.
इसके अलावा, ऑकलैंड में अनेक छोटे-छोटे क्षेत्रीय एयरपोर्ट हैं. ऑकलैंड एयरपोर्ट देश का व्यस्ततम एयरपोर्ट है. ऑकलैंड एयरपोर्ट मनुकाऊ बन्दरगाह के तटों पर मांगेरे के दक्षिण उपनगर में स्थित, सबसे विशालतम एयरपोर्ट है. यहां से न्यू ज़ीलैंड के अनेक स्थानों और ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार सेवाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा यहां से दक्षिण प्रशान्त, यूनाइटेड स्टेट्स, चीन, एशिया, वैन्कूवर, लन्दन, सैन्टीआगो, और ब्यूनस आयर्स आदि अनेक स्थानों के लिए सीधी उड़ानें हैं. अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों की बात करें तो ऑकलैंड ओशियाना में दूसरा सर्वोत्तम जुड़ा हुआ शहर है.

ऐनेट से मुलाक़ात: एक दिन मानसी की एक और सहेली ऐनेट ने हमें डेवेनपोर्ट कॉफ़ी सेंटर पर कैपेचीनो कॉफ़ी और पेस्ट्री के लिए निमंत्रित किया. वहां उससे जानकारी मिली कि ऑकलैंड में पर्यटन न्यू ज़ीलैंड के लिए ज़बरदस्त राजस्व उगाहता है. ऑकलैंड महानगर क्षेत्र में पर्यटकों के लिए जो ऐतिहासिक स्थान और अन्य आकर्षण हैं, उनमें ऑकलैंड सिविक थियेटर, ऑकलैंड हार्बर ब्रिज, ऑकलैंड टाउन हॉल, ऑकलैंड वॉर मेमोरियल म्यूज़ियम, आओतेआ स्क्वैयर आओतेआ सेंटर, सेंट पैट्रिक कैथेड्रल, ब्रिटोमार्ट ट्रांसपोर्ट सेंटर, ईडन पार्क, के रोड, मोटाट, न्यूज़ीलैंड मेरीटाइम म्यूज़ियम, केली टार्लटन सागर, एक्वैरियम, पौन्सन बी, क्वीन स्ट्रीट, रेनबो ऐंड, स्काई टॉवर, स्पार्क एरीना, वायाडाक्ट घाटी/जलकुंड, वेस्टर्न स्प्रिंग स्टेडियम शामिल हैं. ऑकलैंड डोमेन, माउंगाफाऊ, माउंट ईडन, (ज्वालामुखी शंकु), टाकारूंगा/माउंट विक्टोरिया (ज्वालामुखी शंकु), माउंगाकीकी, वन ट्री हिल, रंगीतोतो द्वीप, वाहीके द्वीप, पुरानी माउंट ईडन जेल यहां के लैंडमार्क हैं.

इन्हें भीपढ़ें

पेस्टल शेड्स से लेकर पेपर कप लाइटिंग तक- एक्स्पर्ट से जानिए इस वर्ष के फ़ेस्टिव होम डेकोर ट्रेंड्स

पेस्टल शेड्स से लेकर पेपर कप लाइटिंग तक- एक्स्पर्ट से जानिए इस वर्ष के फ़ेस्टिव होम डेकोर ट्रेंड्स

October 18, 2022
magic-words

ये तीन जादुई शब्द वर्कप्लेस पर भी आपके बहुत काम आएंगे

September 21, 2022
indoor-plants

घर को पौधों से सजाइए, इनके कई फ़ायदे हैं

September 7, 2022
Thailand-in-hindi

थाईलैंड: सोना उगलने वाली भूमि!

September 3, 2022

आवासीय व्यवस्था: ऐनेट को रीयल इस्टेट की भी अच्छी जानकारी थी, सो उसने बताया कि ऑकलैंड में आवास की बात करें तो उपनगरों में बहुत तरह का उपलब्ध है और उनकी क़ीमतों व आकार-प्रकार में भी अन्तर है. वहां ख़ूबसूरत समुद्री नज़ारों वाली आलीशान सम्पत्ति की तुलना में सरकारी आवास कम आय वाले लोगों के लिए हैं, विशेषरूप से वाईतामाता बन्दरगाह के निकट के इलाक़ों में. पारम्परिक रूप से ऑकलैंडवासियों के सामान्यतया चौथाई एकड़ में एकान्त-शान्त घर होते थे. बहुत पहले इस तरह की आवास सम्पत्तियों को infill आवास व्यवस्था से विभाजित करने का रिवाज़ रहा है. हाल ही के दशकों में सीबीडी में वर्ष 1990 से निर्मित होने वाला ऑकलैंड आवास स्टॉक अधिक विविधतापूर्ण हो गया है. इसके बावजूद ऑकलैंडवासी अकेले व्यक्ति के रहने लायक आवास में रहने के आदी हैं और वे ऐसा ही करते रहेगें, भले ही भविष्य में नगरीय बढ़ोतरी होने पर शहर कितना भी आवासीय इमारतों से भरता जाए, पर ऑकलैंडवासी पृथक बने घर में रहना ही पसन्द करेंगे.
ऑकलैंड घर ख़रीदने के लिहाज से महंगा है. हाल ही में कुछ दशकों से आवासों के दाम, मुद्रास्फ़ीति परिवर्धन से भी ऊपर चले गए हैं. दिसम्बर 2017 में ऑकलैंड में औसत आवास की क़ीमत 1,052,000 डॉलर थी. यह क़ीमत अन्य शहरों के औसत आवासों की क़ीमत की तुलना में सबसे अधिक थी. वैलिंगडन मैट्रों में औसत दाम 628,000 डॉलर, हैमिलंटन में 543,000 डॉलर, क्राइस्टचर्च में 494,000 डॉलर और वायराओ ज़िले में 156,000 डॉलर पाई गई थी. इस बारे में गम्भीर सोच-विचार और परिचर्चा भी हुई कि ऑकलैंड में घरों की क़ीमतें इतनी ऊंची क्यों हैं और इसके सन्दर्भ में ऑकलैंड का उच्च स्तरीय महंगा रहन-सहन और भूमि आपूर्ति की कमी को भी एक कारण बताया गया, जो गृह-निर्माण में धन निवेश का एक आसान ज़रिया होता है. कुछ जगहों पर विक्टोरिया काल के घरों को पुनर्विकास हेतु तोड़ कर गिराया गया. पुराने घरों को ढहाने के बदले में शहर के पुराने इलाक़ों में धरोहर इमारतों को सुरक्षित बना कर किया गया. ऑकलैंड का उल्लेख हमेशा से संसार भर में अपनी विशिष्ट उत्कृष्टताओं के साथ, इमारती लकड़ी से बने हुए मनमोहक, सुख-सुकून भरे आवासों और अन्य ख़ूबसूरत संरचनाओं के शहर के रूप में होता है, जिनमें से कुछ पहले से बने हुए हैं, जो विक्टोरियन और एडवर्डियन वास्तुशिल्प की यादगार हैं. लेकिन यह तथ्य भी ग़ौरतलब है कि वर्ष 2010 के अन्त में ऑकलैंड में आवासीय संकट तब शुरू हुआ, जब बाज़ार कम क़ीमतों में वहन करने योग्य आवास की मांग को बरक़रार रखने में असमर्थ रहा. “Housing Accord & Special Housing Areas Act, 2013” ने कुछ ख़ास इलाकों में यह ज़रूरी कर दिया कि उन ख़रीदारों को नए बने आवासों पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाए, जिनकी क़ीमत राष्ट्रीय औसत के समतुल्य है. एनेट ने बताया कि हॉब्सनविलै नामक एक नए उपभाग में बीस प्रतिशत के लगभग नए घरों के दाम घटा कर क़ीमत 550,000 डॉलर कर दी गई. उस समय नए घरों से सम्बन्धित ज़रूरतों को पूरा करने का श्रेय उन 43,000 लोगों को भी जाता है, जो वर्ष 2014 के जून से लेकर वर्ष 2015 जून के बीच ऑकलैंड में आकर बसे.
ऐनेट से कुछ अतिरिक्त जानकारी भी मिली, जैसे- न्यू ज़ीलैंड में जून, 2018 की जनगणना के अनुसार, ऑकलैंड के महानगरीय क्षेत्र की जो जनसंख्या है, वह न्यू ज़ीलैंड की कुल आबादी का तैतीस-चौतीस प्रतिशत है.

आबादी: इंगलैंड, चीन, भारत, फीजी, समोआ, दक्षिण अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, फ़िलीपाइन्स, टांगा, इन सभी देशों के निवासी यहां बसे हुए हैं. ऑकलैंड की जनसंख्या में प्रमुखता यूरोपियन मूल के निवासियों की है, हांलाकि एशिया और यूरोप से इतर लोगों की आबादी पिछली कुछ सदियों से प्रवासियों (Immigrants) को जाति आदि की संकीर्णता से ऊपर उठ कर, देश में आने और बसने की अनुमति देने के कारण बढ़ी है. दूसरे देशों से आने वाले अधिकांश प्रवासी ऑकलैंड में ही बसना चाहते हैं- शायद नौकरी और व्यवसाय के अच्छे अवसरों की उम्मीद के कारण. ऑकलैंड में बसने पर ही अधिकतर प्रवासियों का ध्यान केन्द्रित होने की वजह से प्रवासन सेवाओं द्वारा लोगों को देश के दूसरे शहरों में जाने और बसने के लिए, प्रवासन वीज़ा पर अतिरिक्त अवॉर्ड पॉइंट देना शुरू किया है. समुद्र पार से ऑकलैंड में प्रवेश, आंशिक रूप से, ऑकलैंड में बसे प्रवासी लोगों के न्यू ज़ीलैंड के अन्य भागों में जाने को बराबर सन्तुलन में कर दिया गया है, ख़ासतौर से, Waikato and Bay of Plenty में. वर्ष 2013 की जनगणना के मुताबिक़, ऑकलैंड की 39.1 प्रतिशत आबादी समुद्र पार की है. पुकेटापापा और हॉविक के स्थानीय बोर्ड क्षेत्रों में समुद्र पार जन्मे लोगों ने उन निवासियों की संख्या को पार कर दिया, जो न्यूज़ीलैंड में ही जन्मे . ऑकलैंड में 51.6 प्रतिशत, समुद्र पार जन्मे प्रवासियों का है, जिनमें 72 % प्रशान्तद्वीप मे जन्मे लोगों का, 64% एशिया में जन्में लोगों का, और 56% मिडिल ईस्ट व अफ़्रीका में जन्मी आबादी का है.
ऑकलैंड में विश्व के सभी कोनों से अनेक जातियों की उपस्थिति देखी जा सकती है, जो इसको एक सार्वभौम या वैश्विक शहर बनाती है. ऑकलैंड में माओरी जाति, प्रशान्त द्वीपीय और एशिया के लोग बड़ी संख्या में मिलते हैं, लेकिन आबादी में सबसे अधिक संख्या यूरोपवासियों की ही है. ऑकलैंड में पॉलीनीशियन लोगों की आबादी, विश्व के किसी भी शहर की तुलना में सबसे अधिक है. वर्ष 2013 की जनगणना के अनुसार, शहर में बसे तेरह जातियों के समूह, यहां की आबादी का एक प्रतिशत हिस्सा तो बन ही चुके हैं. यूरोपियन, न्यूज़ीलैंड आबादी का अगर 52 प्रतिशत हैं तो मूल देशज निवासी माओरी सिर्फ़ ग्यारह प्रतिशत हैं. अन्य देशों और जातियों के जो समूह यहां बहुतायत से मिलते हैं, वे चीन के आठ प्रतिशत, भारत के सात-आठ प्रतिशत और समोअन के सात प्रतिशत हैं. ऑकलैंड की बात करें, तो कुल मिलाकर 59.3 प्रतिशत ऑकलैंडवासियों में यूरोपीय जाति 23 प्रतिशत, एशियन 15 प्रतिशत, प्रशान्तद्वीपीय जाति 11 प्रतिशत, माओरी दो प्रतिशत तथा मध्य पूर्वीय, लैटिन अमेरिकन और अफ़्रीकन डेढ़ प्रतिशत मिलते हैं.
ऑकलैंड की आबादी में दो तरह से सघन बढ़ोतरी नज़र आती है. एक तो प्राकृतिक वृद्धि, जो वृद्धि का एक तिहाई है और दूसरा, प्रवासियों के आगमन से, जो वृद्धि का दो-तिहाई है. ये दोनों मिलाकर वर्ष 2031 तक, भिन्न माध्यमों के परिदृश्य में अनुमानित लगभग दो मिलियन निवासियों की बढ़ोतरी करने में सहयोगी होगें.
जनसंख्या में सघन वृद्धि का यातायात, गृह-निर्माण तथा अन्य संरचनाओं पर भारी प्रभाव पड़ेगा, जिनमें गृह निर्माण पर पहले से ही अधिक दबाव बना हुआ है.
ऐनेट ने बताया कि जुलाई, 2016 में, तीन वर्ष के लगातार अध्ययन व सर्वेक्षण और जनता की सुनवाई के बाद, ऑकलैंड काउंसिल ने इसके एकल संगठित परियोजना को प्रस्तुत किया, जिसके तहत परियोजना का लक्ष्य गृह निर्माण के लिए 30 प्रतिशत अधिक ख़ाली ज़मीन  उपलब्ध कराने की योजना है. इससे अगले तीस वर्षो में शहरी क्षेत्र 422,000 नए निर्मित आधुनिक घरों से लैस हो जाएगा.

अपने तीन माह के प्रवास के दौरान मुझे ऑकलैंड में भरपूर घूमने से और मानसी के पारिवारिक मित्रों द्वारा उस शहर की जो विस्तृत जानकारी मिली, वह निश्चित ही रोचक और ज्ञानवर्द्धक थी. वहां से भारत लौटने पर मैंने सोचा कि क्यों न ऑकलैंड के बारे में हासिल क़ीमती जानकारी और वहां अपने भ्रमण की यादों को संस्मरण के रूप में लिखा जाए और इस तरह ऑकलैंड की सूक्ष्म जानकारी पन्नों पर दर्ज़ हो गई.
अपने परिचितों से तो मैंने कह भी दिया है कि वक़्त निकाल कर जीवन में एक बार, इस धरती पर बसे इस छोटे-से, पर बेहद ख़ूबसूरत और प्रदूषण रहित देश न्यू ज़ीलैंड और उसके जन्नत सरीखे शहर ऑकलैंड के भ्रमण पर ज़रूर जाना.

फ़ोटो: इन्स्टाग्राम

Tags: AucklandNew ZealandTravelTravelogueऑकलैंडट्रैवलट्रैवलॉगन्यू ज़ीलैंडन्यूज़ीलैंडयात्रायात्रा संस्मरण
डॉ दीप्ति गुप्ता

डॉ दीप्ति गुप्ता

डॉ दीप्ति गुप्ता पूर्व यूनिवर्सिटी प्रोफ़ेसर हैं और मानव संसाधन विकास मंत्रालय,नई दिल्ली, में राष्ट्रपति द्वारा "शिक्षा सलाहकार" पद पर नियुक्त होकर अपनी सेवाएं भी दे चुकी हैं. वे हिन्दी के साथ अंग्रेज़ी में भी समान अधिकार से लिखती हैं. उनकी अंग्रेज़ी की रचनाएं कई नामचीन पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं. उनकी कविताएं विश्व फलक पर चर्चित और पुरस्कृत हो चुकी हैं, विभिन्न देशों की World Poetry Anthology में शामिल होने के साथ-साथ डच, स्पेनिश, रूसी, इटैलियन, पोलिश व जर्मन भाषाओं में उनका अनुवाद भी किया गया है. उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘साहित्य भूषण’ सम्मान, कोलकाता का ‘रवीन्द्रनाथ ठाकुर’ सम्मान, महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी  का  'प्रेमचंद सम्मान' और 'भाषा शिरोमणि' जैसे अनेक सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है.

Related Posts

Terapanth-Acharyas
धर्म

जैन दर्शन: क्या है जैन धर्म के तेरापंथ की कहानी?

August 31, 2022
lord-ganesha
ज़रूर पढ़ें

गजानन की पूजा के व्यावहारिक पहलुओं को जानें

August 31, 2022
घूमना एक कला है, इसे सीखें!
ट्रैवल

घूमना एक कला है, इसे सीखें!

August 26, 2022
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist