होली के आगमन तक मौसम गुलज़ार रहता है. कई-कई रंगों के फूलों से सजी धरती भी सुंदर नज़र आती है. और गर्मियों में तो ये रंग हमें सुकून देते ही हैं. ऐसे में यदि आप इन रंगों को अपने हाथों में क़ैद करना चाहती हैं तो नेल आर्ट के रूप में यहां आपको इसके कई विकल्प मिलेंगे.
यदि आपको भी नाख़ूनों को सुंदर दिखाने का शौक़ है और आप नेल डिज़ाइन्स पसंद करती हैं तो यहां हम आपको एक से एक सुंदर, रंगीन और ख़ुशनुमा डिज़ाइन्स का पता बता रहे हैं. आपको करना बस ये है कि उन्हें ख़ुद अपने नाख़ूनों पर बनाएं या फिर किसी डिज़ाइन को दिखाएं और अपने नाख़ूनों पर इन सुंदर रंगों को सजा लें.
वर्ष 2021 में नाख़ूनों पर इस तरह के पेस्टल रंगों से बने नेल आर्ट्स का ट्रेंड रहेगा और भला आपको ट्रेंडी रहने से कौन रोक सकता है?
आपको रंगों से खेलना पसंद है तो इस डिज़ाइन पर नज़र डालें. यह नेल आर्ट बरबस ही अपनी ओर ध्यान खींचता है.
पेस्टल रंग और मन की बात कहते हुए इमोजीज़. यह नेल आर्ट अलहदा भी है और दिलचस्प भी. इसके रंग मनोहारी हैं.
पेस्टल रंगों के फूलों की छटा बिखेरता हुआ यह नेल आर्ट आपके मन के नाज़ुक रंगों का जैसे आईना नज़र आएगा.
बनाने में बेहद आसान और दिखने में चुंबकीय आकर्षण लिए यह नेल आर्ट तो आप ख़ुद बना कर ढेरों तारीफ़ें बटोर सकती हैं.
सादा, रंग-बिरंगा और सुपर कूल! यह नेल आर्ट हमें बेहद पसंद आया. इसे ट्राइ कर के देखिए, यह सहज ही देखने वालों का मन मोह लेगा.
रंगों का सुंदर समन्वय और वो भी कितनी शालीनता से भरा हुआ. बनाने में आसान, इस नेल आर्ट ने तो हमारा दिल जीत लिया.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट