यदि आपको भी पोल्का डॉट्स पसंद हैं तो आपको बता दें कि ये दोबारा फ़ैशन में आ गए हैं. यूं भी फ़ैशन की दुनिया में प्रिंट्स का आना-जाना लगा रहता है, पर बात पोल्का डॉट्स की करें तो 80’ और 90’ के दशक में बहुत पसंद किए जानेवाले इस प्रिंट ने ज़ोरदार वापसी की है. यहां हम आपको कुछ बॉलिवुड अभिनेत्रियों के पोल्का डॉट्स वाले लुक दिखा रहे हैं, ताकि आप अपना पसंदीदा लुक चुनकर उसे अपना सकें.
पोल्का डॉट्स सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं और सभी का मन मोह लेते हैं. इस प्रिंट की ड्रेस, टॉप, स्कर्ट्स, पैंट्स आप चाहे जो भी पहनें वे बेहद सुंदर नज़र आते हैं. आप पोल्का डॉट्स पहन रही हैं तो इन बातों का ध्यान रखें:
• आप दो अलग-अलग साइज़ के पोल्का डॉट वाले टॉप/बॉटम्स पहन सकती हैं, लेकिन पूरे लुक में दो या तीन से ज़्यादा पोल्का डॉट्स वाली चीज़ों का तालमेल न करें.
• इन्हें काम पर जाते समय या फिर वीकएंड्स पर भी पहन सकती हैं.
• पोल्का डॉट्स पसंद हैं तो आपकी ड्रेस पोल्का डॉट्स वाली हो सकती है या फिर आप पोल्का डॉट्स वाले शूज़, बैग्स या ऐक्सेसरीज़ भी कैरी कर सकती हैं.
• केवल नैचुरल रंगों या ब्लैक ऐंड वाइट पोल्का डॉट्स तक ही ख़ुद को सीमित न रखें शोख़ रंगों के साथ पोल्का डॉट्स और भी अच्छे लगते हैं.
कृति सैनन हाल ही में पोल्का डॉट्स वाले इस सुपर ग्लैमरस लुक में नज़र आईं. नास्टी गैल के इस आउटफ़िट में वे बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. यदि आप ऑफ़ शोल्डर ड्रेस/टॉप नहीं पहनना चाहतीं तो बता दें कि यह कॉम्बिनेशन फ़ुलस्लीव या हाफ़ स्लीव में भी बेहतरीन लगेगा.
कट्रीना कैफ़ ने ब्लैक ऐंड वाइट पोल्का डॉट्स वाले नॉटेड टॉप के साथ मस्टर्ड कलर की सादी स्कर्ट को पेयर किया है. और लग रहा है न ये लुक कमाल का!
अनुष्का शर्मा ने नीले पर सफ़ेद रंग के पोल्का डॉट्स वाली टू पीस ड्रेस पहनी है. वे इस लुक में कूल नज़र आ रही हैं.
लाल रंग पर सफ़ेद पोल्का डॉट्स वाली इस सुंदर-सी ड्रेस में सोनाक्षी सिन्हा बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं. उनका यह लुक प्रेरणा लेने जैसा है.
भूमि पेडनेकर ने पिंक पर ब्लैक पोल्का डॉट्स वाला टॉप और ब्लैक पैंट्स पहना है. आप भी उनकी तरह रेट्रो लुक क्रिएट कर सकती हैं.
पोल्का डॉट्स का क्लासिक लुक अपनाया है कियारा अडवाणी ने. यदि आप बहुत सारे प्रयोगों से बचते हुए इसे सादा रखना चाहती हैं तो कियारा से प्रेरणा लें.
शिल्पा शेट्टी ने तो पोल्का डॉट्स वाली साड़ी में बाक़ायदा रेट्रो लुक क्रिएट किया है. उनके जूड़े और साड़ी पहनने के स्टाइल पर नज़र डालिए तो ज़रा. इस फ़ोटो के कैप्शन से भी उन्होंने इस बात को जता दिया है. इसका कैप्शन है- छोड़ दो आंचल ज़माना क्या कहेगा.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम, पिन्टरेस्ट
I am really loving the theme/design of your site.
Do you ever run into any internet browser compatibility issues?
A couple of my blog audience have complained about my site not working correctly in Explorer but looks great in Safari.
Do you have any suggestions to help fix this problem?
Hi everybody, here every one is sharing such know-how,
so it’s nice to read this weblog, and I used to go to see this website every day.
Thanks , I’ve just been looking for information about this topic for a while and
yours is the greatest I have came upon till now. However,
what about the bottom line? Are you sure about the source?
This paragraph will assist the internet users for setting up
new web site or even a blog from start to
end.