गर्मियों के मौसम ने दरवाज़ा खटखटा दिया है. हमें उम्मीद है कि आपने अपनी वॉर्ड्रोब से गर्म कपड़ों को बाहर का रास्ता दिखा दिया होगा और आपकी शॉर्ट ड्रेसेस वहां करीने से सज गई होंगी. शॉर्ट ड्रेसेस पहनने पर जितनी ख़ूबसूरत लगती हैं, उन्हें पहनते समय हमें कई तरह की समस्याओं से दो-चार भी होना पड़ता है. यहां हम उन्हीं समस्याओं के प्रैक्टिकल समाधान सुझा रहे हैं, ताकि आप निश्चिंत होकर शॉर्ट ड्रेसेस पहन सकें.
शॉर्ट ड्रेसेस आपको हॉट दिखाती हैं, सुपर कूल महसूस कराती हैं और गर्मी के मौसम में इन्हें पहनना राहतभरा भी होता है. पर इनके साथ कुछ छोटी-छोटी ऐसी समस्याएं जुड़ी होती हैं कि इन्हें पहनने के बाद आपका सारा ध्यान इन्हें सही जगह पर बनाए रखने में लगा रहता है और आप सहज महसूस नहीं कर पाती हैं. आपकी इन परेशानियों का हल आपको यहां ज़रूर मिलेगा. यहां हम चार ऐसी समस्याओं का समाधान बता रहे हैं, जो शॉर्ट ड्रेसेस पहनने पर अक्सर होती हैं.
शॉर्ट फ्रॉक्स बार-बार ऊपर की तरफ़ उठती हैं?
जब आप शॉर्ट फ्रॉक्स या बॉडीकॉन ड्रेसेस पहनती हैं तो बैठ कर खड़े होने पर ये ड्रेसेस ऊपर की ओर उठ जाती हैं. इसे रोकने के लिए आप बॉडी टेप का या फिर डबल साइडेड टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं. अंदर की ओर से इन्हें लगा लें, फिर आपके बैठकर खड़े होने पर ऐसा बिल्कुल नहीं होगा.
आपकी थाइज़ रगड़ खाती हैं?
यदि शॉर्ट ड्रेस पहने पर आपकी जांघें यानी थाइज़ रगड़ खाती हैं और रैशेज़ आ जाते हैं तो आपको बता दें कि इससे निपटने के दो तरीक़े हैं. पहला ये कि बाज़ार में इन रैशेज़ से बचने के लिए प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, शॉर्ट ड्रेसेस पहनने से पहले इनका इस्तेमाल करेंगी तो ऐसा नहीं होगा. इसके अलावा आप अपनी शॉर्ट ड्रेस के नीचे कॉटन के अंडर पैंट्स पहनें इससे भी आप रैशेज़ से बच जाएंगी.
ड्रेसेस फिसलती हैं और चिपकती हैं?
शॉर्ट ड्रेसेस पहनते समय यदि आप ड्रेसेस के फिसलने और चिपकने की समस्या से जूझती हैं तो टेक्स्चर वाले शेपवेयर्स को पहनने से आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी.
शॉर्ट्स पीछे से ऊपर उठ जाते हैं?
आपके शॉर्ट्स हर जगह से फ़िट हैं, लेकिन पहनने के बाद पीछे की तरफ़ से ऊपर उठ जाते हैं और आप असहज हो जाती हैं तो अपने शॉर्ट्स पिछले और आगे के हिस्से पर फ़ैंसी लेस लगा लें, इससे आपके शॉर्ट्स की लंबाई पीछे से बढ़ जाएगी और वह पीछे से नहीं उठेगा. आगे भी वही लेस लगी होने के कारण शॉर्ट्स अलहदा और सुंदर नज़र आएंगे, सो मुनाफ़े में.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम