यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें नाख़ूनों को संवारने के साथ-साथ दुनियाभर के जानवरों से प्यार है तो आप इस स्नेह को अपने नेल आर्ट के ज़रिए व्यक्त कर सकती हैं. हमें पूरा यक़ीन है कि ऐनिमल नेल आर्ट के ये डिज़ाइन्स आपको बेहद पसंद आएंगे.
नेल आर्ट तो हर मौसम के साथ बदला जाना चाहिए और हमें पता है कि आप ऐसा करती भी होंगी. पर क्या आप जानती हैं, इसके ज़रिए आप जानवरों के प्रति अपने स्नेह का इज़हार भी कर सकती हैं और दुनिया को जानवरों से प्रेम करने का संदेश भी दे सकती हैं. ऐनिमल नेल आर्ट से एक पंथ और दो काज करना चाहती हैं तो यहां पेश हैं आपके लिए एक से एक नायाब डिज़ाइन्स. इन्हें बना या बनवाकर आप नाख़ूनों को संवारें भी और दुनिया को एक अच्छा संदेश भी प्रेषित करें.
कछुआ एक ऐसा प्राणी है, जो जल और थल दोनों ही जगह रह सकता है. यह लंबे समय तक जीवित रहता है, लेकिन इसकी कई प्रजातियों की तस्करी बहुत आम है. कई संस्कृतियों में इसका घर में होना शुभ माना जाता है. यदि ये आपके नाख़ूनों पर विराजेगा तो आप इन्हें बचाने का संदेश भी देंगी और यूं समझिए सब शुभ ही शुभ होगा.
जानवरों के प्रति आपके प्रेम का सांकेतिक इज़हार करने वाला यह डिज़ाइन कई जानवरों पर पाया जाता है, जिसमें गाय और कुत्ते प्रमुख हैं. इस डिज़ाइन को बनाना आसान भी है और इसके ज़रिए इन जानवरों के प्रति आपके लगाव के मनोभावों का संप्रेषण भी हो जाएगा.
बनाने में आसान और दिखने में सुपर क्यूट. यह नेल आर्ट बिल्लियों, कुत्तों, गिलहरियों की प्रजाति के कई जानवरों के प्रति आपके स्नेह को बयान करने के साथ-साथ आपके नाख़ूनों को प्यारा-सा लुक भी देगा. ऐसा लुक, जिसपर सभी की निगाहें बरबस ही ठहर जाएंगी.
हाल ही में पेंच टाइगर रिज़र्व की शेरनी कॉलरवाली का निधन हुआ है. दुनिया में बाघों की संख्या दिनों दिन कम होती जा रही है. ऐसे में अपने नाख़ूनों पर टाइगर प्रिंट उकेर कर आप दुनिया को बाघों को बचाने का संदेश दे सकती हैं और ख़ुद के शेरदिल होने को भी प्रतीकात्मकता के साथ व्यक्त कर सकती हैं.
फूर्ति और ताक़त का प्रतीक है चीता. अपने नाख़ूनों पर चीते के पैटर्न को बना/बनवाकर आप चीतों, बिल्लियों व अन्य जानवरों के प्रति अपने स्नेह का संकेत देने के साथ-साथ अपने स्फूर्तिवान होने का संकेत दे सकती हैं.
जिराफ़ एक शाकाहारी जानवर है और इसके स्वाभाविक प्रिंट्स आपके नाख़ूनों पर बेहद सुंदर नज़र आएंगे. इसे आप अपने शाकाहारी होने और लोगों को शाकाहारी होने कहने के संदेश की तरह भी देख सकती हैं.
सभी को आकर्षित करनेवाली लेडी बग का रंग यूं तो लाल होता है, लेकिन गुलाबी रंग में भी यह कमाल नज़र आएगी. कल्पनाएं कितनी ख़ूबसूरत हो सकती हैं कम से कम ये नेल आर्ट तो यही बताता है, है ना?
लीजिए ये आ गया अपने असली रंग वाली लेडी बग का नेल आर्ट. लाल, सफ़ेद और काले रंग से बना यह आर्ट उतना ही मनमोहक है, जितना कि लेडी बग ख़ुद. यह नेल आर्ट लोगों को इस बात का इशारा देगा कि आपको छोटे-छोटे कीट पतंगों की भी बेहद फ़िक्र है, आख़िर हमारी धरती की विविधता में वे भी तो अपना योगदान देते हैं!
फ़ोटो साभार: पिन्टरेस्ट