कोरोना महामारी के बाद धीरे-धीरे मनोरंजन जगत की गाड़ी पटरी पर लौट रही है. इसका ताज़तरीन उदाहरण है क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण का आयोजन. फ़िल्म और टेलीविज़न की दुनिया की कई मशहूर हस्तियों ने इस अवॉर्ड शो में शिरकत की.
‘फ़िल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ और ‘मोशन कंटेंट ग्रुप’ द्वारा प्रस्तुत ‘क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2022’ की शाम सितारों ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा. ‘क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स’ एक ऐसा मंच है जो वेब सिरीज़, शॉर्ट फ़िल्मों और फीचर फ़िल्मों की प्रभावशाली प्रतिभाओं को सम्मानित करता है. इस अवॉर्ड नाइट की मेज़बानी लोकप्रिय अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने अपने ख़ुशनुमा अंदाज़ में की.
‘फ़िल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ की चेयरपर्सन अनुपमा चोपड़ा ने कहा कि ‘क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स’ सिनेमाई हुनर को पहचानने और सभी भाषाओं की प्रतिभाओं को सम्मानित करता है. हम रचनात्मकता के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित करते हुए ख़ुशी महसूस कर रहे हैं.
ग्रुप एम साउथ एशिया के सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा,‘मैं सभी विजेताओं को बधाई देता हूं. मनोरंजन इंडस्ट्री में योगदान देने वाले सभी लोगों को मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद. महामारी के बीच हमारे कलाकारों और तकनीशियनों के प्रयासों और उनकी कड़ी मेहनत की हम सराहना करते हैं.’
विस्टास मीडिया कैपिटल के ग्रुप सीईओ और सह-संस्थापक अभयानंद सिंह ने कहा,‘क्रिएटर्स और फ़िल्ममेकर्स से कहानियां सुनना बहुत ही अच्छा लगता है और मैं विजेताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. इतने कमाल की सोच रखने वाले लोग हमारे साथ है, यह मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात है.’
अवॉर्ड की जगमगाती शाम की शुरुआत रेड कार्पेट वॉक के साथ हुई और उसके बाद विजेताओं को सम्मानित किया गया. रेड कार्पेट पर जैकी श्रॉफ, सामंथा रूथ प्रभु, प्रतीक गांधी, कोंकणा सेन शर्मा, ऋचा चड्ढा, आदर्श गौरव, श्रिया पिलगांवकर, नीना गुप्ता, अमोल पाराशर, राजेश तैलंग, हर्ष मायर, राज अर्जुन, जमील खान, लक्षवीर, गगन अरोड़ा जैसी कई हस्तियों ने अपनी उपस्थिती से शाम में चार चांद लगाए.
विस्टास मीडिया कैपिटल के सहयोग से ‘क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स’ में पिछले वर्ष में बनाई गई बेस्ट भारतीय वेब सिरीज़, शॉर्ट फ़िल्मों और फ़ीचर फ़िल्मों की प्रतिभाओं को 23 महत्वपूर्ण श्रेणियों में नामांकित किया गया था. ‘क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2022’ के सभी विजेताओं के लिए यह एक जश्न और ख़ुशी वाली रात थी.