एक बेहद क़ाबिल लेकिन हद दर्जे के पियक्कड़ मेकैनिक की गुदगुदा देनेवाली कहानी.
मुझे बेशुमार लोगों का क़र्ज़ अदा करना था और ये सब शराब-नोशी की बदौलत था. रात को जब मैं सोने के लिए चारपाई पर लेटता तो मेरा हर क़र्ज़ ख्वाह मेरे सिरहाने मौजूद होता… कहते हैं कि शराबी का ज़मीर मुर्दा हो जाता है, लेकिन मैं आप को यक़ीन दिलाता हूं कि मेरे साथ मेरे ज़मीर का मुआमला कुछ और ही था. वो हर रोज़ मुझे सरज़निश करता और मैं ख़फ़ीफ़ होके रह जाता.
वाक़ई मैंने बीसियों आदमियों से क़र्ज़ लिया था. मैंने एक रात सोने से पहले बल्कि यूं कहिए कि सोने की नाकाम कोशिश करने से पहले हिसाब लगाया तो क़रीब क़रीब डेढ़ हज़ार रुपए मेरे ज़िम्मे निकले. मैं बहुत परेशान हुआ मैं ने सोचा ये डेढ़ हज़ार रुपए कैसे अदा होंगे. बीस पच्चीस रोज़ाना की आमदन है लेकिन वो मेरी शराब के लिए बमुश्किल काफ़ी होते हैं.
आप यूं समझिए कि हर रोज़ की एक बोतल… थर्ड क्लास रम की… दाम मुलाहिज़ा हों… सोला रुपए… सोला रुपए तो एक तरफ़ रहे, उन के हासिल करने में कम-अज़-कम तीन रुपए टांगे पर सर्फ़ हो जाते थे. काम होता नहीं था, बस पेशगी पर गुज़ारा था. लेकिन जब पेशगी देने वाले तंग आ गए तो उन्हों ने मेरी शक्ल देखते ही कोई न कोई बहाना तलाश लिया या इस से पेशतर कि मैं उन से मिलूं कहीं ग़ायब हो गए. आख़िर कब तक वो मुझे पेशगी देते रहते… लेकिन मैं मायूस न होता और ख़ुदा पर भरोसा रख कर किसी न किसी हीले से दस पंद्रह रुपए उधार लेने में क़ामयाब हो जाता.
मगर ये सिलसिला कब तक जारी रह सकता था. लोग मेरी इज़्ज़त करते थे मगर अब वो मेरी शक्ल देखते ही भाग जाते थे… सब को अफ़सोस था कि इतना अच्छा मकैनिक तबाह हो रहा है.
इस में कोई शक नहीं कि मैं बहुत अच्छा मकैनिक था. मुझे कोई बिगड़ी मशीन दे दी जाती तो मैं उस को सरसरी तौर पर देखने के बाद यूं चुटकियों में ठीक कर देता. लेकिन जहां तक मैं समझता हूं मेरी ये ज़ेहानत सिर्फ़ शराब मिलने की उम्मीद पर क़ायम थी, इसलिए कि मैं पहले तय कर लिया करता था कि अगर काम ठीक हो गया तो वो मुझे इतने रुपए अदा कर देंगे जिन से मेरे दो रोज़ की शराब चल सके.
वो लोग ख़ुश थे. मुझे वो तीन रोज़ की शराब के दाम अदा कर देते. इस लिए कि जो काम मैं कर देता वो किसी और से नहीं हो सकता था.
लोग मुझे लूट रहे थे… मेरी ज़ेहानत ओ ज़कावत पर मेरी इजाज़त से डाके डाल रहे थे…और लुत्फ़ ये है कि मैं समझता था कि मैं उन्हें लूट रहा हूं… उन की जेबों पर हाथ साफ़ कर रहा हूं… असल में मुझे अपनी सलाहियतों की कोई क़दर न थी. मैं समझता था कि मैकेनिज़्म बिलकुल ऐसी है जैसे खाना खाना या शराब पीना.
मैंने जब भी कोई काम हाथ में लिया मुझे कोफ़्त महसूस नहीं हुई. अलबत्ता इतनी बात ज़रूर थी कि जब शाम के छः बजने लगते तो मेरी तबीअत बे-चैन हो जाती. काम मुकम्मल हो चुका होता मगर मैं एक दो पेच ग़ायब कर देता ताकि दूसरे रोज़ भी आमदन का सिलसिला क़ायम रहे… ये शराब हराम-ज़ादी कितनी बुरी चीज़ है कि आदमी को बे-ईमान भी बना देती है.
मैं क़रीब क़रीब हर रोज़ काम करता था. मेरी मांग बहुत ज़्यादा थी इसलिए कि मुझ ऐसा कारीगर मुल्क भर में नायाब था… तार बाजा और राग बोझा वाला हिसाब था. मैं मशीन देखते ही समझ जाता था कि इस मैं क्या क़ुसूर है.
मैं आप से सच्च अर्ज़ करता हूं. मशीनरी कितनी ही बिगड़ी हुई क्यों न हो उस को ठीक करने में ज़्यादा से ज़्यादा एक हफ़्ता लगना चाहिए. लेकिन अगर उस में नए पुर्ज़ों की ज़रूरत हो और आसानी से दस्तयाब न हो रहे हूं तो उस के मुतअल्लिक़ कुछ नहीं कहा जा सकता.
मैं बिलानाग़ा शराब पीता था और सोते वक़्त बिलानाग़ा अपने क़र्ज़ के मुतअल्लिक़ सोचता था, जो मुझे मुख़्तलिफ़ आदमियों को अदा करना था. ये एक बहुत बड़ा अज़ाब था. पीने के बावजूद इज़्तिराब के बाइस मुझे नींद न आती… दिमाग़ में सैंकड़ों स्कीमों आती थीं. बस मेरी ये ख़्वाहिश थी कि कहीं से दस हज़ार रुपए आ जाएं तो मेरी जान में जान आए… डेढ़ हज़ार रुपया क़र्ज़ का फ़िल-फ़ौर अदा कर दूं. एक टैक्सी लूं और हर क़र्ज़-ख़ाह के पास जाकर माज़रत तलब करूं और जेब से रुपए निकाल कर उन को दे दूं. जो रुपए बाक़ी बचें उन से एक सैकेण्ड हैंड मोटर ख़रीद लूं और शराब पीना छोड़ दूं.
फिर ये ख़याल आता कि नहीं दस हज़ार से काम नहीं चलेगा… कम अज़ कम पच्चास हज़ार होने चाहिए… मैं सोचने लगता कि अगर इतने रुपए आ जाएं, जो यक़ीनन आने चाहिए तो सब से पहले मैं एक हज़ार नादार लोगों में तक़सीम कर दूंगा… ऐसे लोगों में जो रुपया लेकर कुछ कारोबार कर सकें.
बाक़ी रहे उनचास हज़ार… इस रक़म में से मैंने दस हज़ार अपनी बीवी को देने का इरादा किया था. मैंने सोचा था कि फ़िक्स्ड डिपोज़िट होना चाहिए… ग्यारह हज़ार हुए बाक़ी रहे उनतालिस हज़ार… मेरे लिए बहुत काफ़ी थे. मैंने सोचा ये मेरी ज़्यादती है चुनांचे मैंने बीवी का हिस्सा दोगुना कर दिया, यानी बीस हज़ार… अब बचे उनत्तीस हज़ार… मैंने सोचा कि पंद्रह हज़ार अपनी बेवा बहन को दे दूंगा. अब मेरे पास चौदह हज़ार रहे… इन में से आप समझिए कि दो हज़ार क़र्ज़ के निकल गए. बाक़ी बचे बारह हज़ार… एक हज़ार रुपए की अच्छी शराब आनी चाहिए… लेकिन मैंने फ़ौरन थू कर दिया और ये सोचा कि पहाड़ पर चला जाऊंगा और कम अज़ कम छः महीने रहूंगा ताकि सेहत दुरुस्त हो जाए. शराब के बजाय दूध पिया करूंगा.
बस ऐसे ही ख़यालात में दिन रात गुज़र रहे थे… पच्चास हज़ार कहां से आयेंगे ये मुझे मालूम नहीं था… वैसे दो तीन स्कीमों ज़ेहन में थीं. शम्मा दिल्ली के मुअम्मे हल करूं और पहला इनाम हासिल कर लूं… डरबी की लॉटरी का टिकट ख़रीद लूं… चोरी करूं और बड़ी सफ़ाई से.
मैं फ़ैसला न कर सका कि मुझे कौन सा क़दम उठाना चाहिए. बहरहाल ये तय था कि मुझे पच्चास हज़ार रूपे हासिल करना हैं… यूं मिलें या वूं मिलें.
स्कीमें सोच सोच कर मेरा दिमाग़ चकरा गया… रात को नींद नहीं आती थी जो बहुत बड़ा अज़ाब था. क़र्ज़-ख़ाह बेचारे तक़ाज़ा नहीं करते थे लेकिन जब उन की शक्ल देखता तो नदामत के मारे पसीना पसीना हो जाता… बाअज़ औक़ात तो मेरा सांस रुकने लगता और मेरा जी चाहता कि ख़ुद-कुशी कर लूं और इस अज़ाब से नजात पाऊं.
मुझे मालूम नहीं कैसे और कब मैंने तहय्या कर लिया कि चोरी करूंगा… मुझे ये मालूम नहीं कि मुझे कैसे मालूम हुआ कि… मुहल्ले में एक बेवा औरत रहती है जिस के पास बे-अंदाज़ा दौलत है… अकेली रहती है… मैं वहां रात के दो बजे पहुंचा. ये मुझे पहले ही मालूम हो चुका था वो दूसरी मंज़िल पर रहती है… नीचे पठान का पहरा था मैंने सोचा कोई और तरकीब सोचनी चाहिए ऊपर जाने के लिए… में अभी सोच ही रहा था कि मैंने ख़ुद को इस पारसी लेडी के फ़्लैट के अंदर पाया… मेरा ख़याल है कि मैं पाइप के ज़रिए ऊपर चढ़ गया था. टार्च मेरे पास थी… उस की रोशनी में मैंने इधर उधर देखा. एक बहुत बड़ा शेफ़ था. मैंने अपनी ज़िंदगी में कभी शेफ़ खोला था न बंद किया था लेकिन उस वक़्त जाने मुझे कहां से हिदायत मिली कि मैंने एक मामूली तार से उसे खोल डाला. अंदर ज़ेवर ही ज़ेवर थे. बहुत बेश-क़ीमत… मैंने सब समेटे और मक्के मदीने वाले ज़र्द रूमाल में बांध लिए… पच्चास साठ हज़ार रुपए का माल होगा… मैंने कहा ठीक है इतना ही चाहिए था. कि अचानक दूसरे कमरे से एक बुढ़िया पारसी औरत नमूदार हुई… उस का चेहरा झुर्रियों से भरा हुआ था… मुझे देख कर पोपली सी मुस्कुराहट उस के होंठों पर नमूदार हुई. मैं बहुत हैरान हुआ कि ये माजरा किया है… मैंने अपनी जेब से भरा हुआ पिस्तौल निकाल कर तान लिया… उस की पोपली मुस्कुराहट उस के होंठों पर और ज़्यादा फैल गई. उस ने मुझे बड़े प्यार से पूछा. “आप यहां कैसे आए?”
मैंने सीधा सा जवाब दिया. “चोरी करने.”
“ओह!” बुढ़िया के चेहरे की झुर्रियां मुस्कराने लगीं. “तो बैठो… मेरे घर में तो नक़दी की सूरत में सिर्फ़ डेढ़ रुपया है… तुम ने ज़ेवर चुराया है लेकिन मुझे अफ़सोस है कि तुम पकड़े जाओगे क्योंकि इन ज़ेवरों को सिर्फ़ कोई बड़ा जौहरी ही ले सकता है… और हर बड़ा जौहरी इन्हें पहचानता है…”
ये कह कर वो कुरसी पर बैठ गई… मैं बहुत परेशान था कि या इलाही ये सिलसिला किया है. मैंने चोरी की है और बड़ी बी मुस्कुरा मुस्कुरा कर मुझ से बातें कर रही है… क्यों?
लेकिन फ़ौरन इस क्यों का मतलब समझ में आ गया जब माता जी ने आगे बढ़ कर मेरे पिस्तौल की परवा न करते हुए मेरे होंठों का बोसा ले लिया और अपनी बांहें मेरी गर्दन में डाल दीं… उस वक़्त ख़ुदा की क़सम मेरा जी चाहा कि गठड़ी एक तरफ़ फेंकूं और वहां से भाग जाऊं. मगर वो तस्मा पा औरत निकली उस की गिरिफ़्त इतनी मज़बूत थी कि मैं मुतलक़न हिल जुल न सका… असल में मेरे हर रग-ओ-रेशे में एक अजीब-ओ-ग़रीब क़िस्म का ख़ौफ़ सराएत कर गया था. मैं उसे डायन समझने लगा था जो मेरा कलेजा निकाल कर खाना चाहती थी.
मेरी ज़िंदगी में किसी औरत का दख़ल नहीं था. मैं ग़ैर शादीशुदा था. मैंने अपनी ज़िंदगी के तीस बरसों में किसी औरत की तरफ़ आंख उठा कर भी नहीं देखा था. मगर पहली रात जब कि मैं चोरी करने के लिए निकला तो मुझे ये फफा कुटनी मिल गई जिस ने मुझ से इश्क़ करना शुरू कर दिया… आप की जान की क़सम मेरे होश-ओ-हवास ग़ायब होगए… वो बहुत ही करीह-उल-मंज़र थी मैंने इस से हाथ जोड़ कर कहा. “माता जी मुझे बख़्शो… ये पड़े हैं आप के ज़ेवर… मुझे इजाज़त दीजिए.”
उस ने तहक्कुमाना लहजे में कहा. “तुम नहीं जा सकते… तुम्हारा पिस्तौल मेरे पास है… अगर तुम ने ज़रा सी भी जुंबिश की तो डिज़ कर दूंगी… या टेलीफ़ोन करके पुलिस को इत्तिला दे दूंगी कि वो आकर तुम्हें गिरफ़्तार करले…लेकिन जान-ए-मन में ऐसा नहीं करूंगी… मुझे तुम से मुहब्बत होगई है… मैं अभी तक कुंवारी रही हूं… अब तुम यहां से नहीं जा सकते.”
ये सुन कर क़रीब था कि मैं बेहोश होजाऊं कि टन टन शुरू हुई. दूर कोई क्लाक सुबह के पांच बजने की इत्तिला दे रहा था. मैंने बड़ी बी की ठोढ़ी पकड़ी और उस के मुरझाए हुए होंटों का बोसा लेकर झूठ बोलते हुए कहा. “मैंने अपनी ज़िंदगी में सैंकड़ों औरतें देखी हैं लेकिन ख़ुदा वाहिद शाहिद है के तुम ऐसी औरत से मेरा कभी वास्ता नहीं पड़ा. तुम किसी भी मर्द के लिए नामित-ए-ग़ैर-मुतरक़्क़बा हो. मुझे अफ़सोस है कि मैंने अपनी ज़िंदगी की पहली चोरी तुम्हारे मकान से शुरू की. ये ज़ेवर पड़े हैं. में कल आऊंगा बशर्ते कि तुम वाअदा करो कि मकान में और कोई नहीं होगा.”
बुढ़िया ये सुन कर बहुत ख़ुश हुई. “ज़रूर आओ… तुम अगर चाहोगे तो घर में एक मच्छर तक भी नहीं होगा जो तुम्हारे कानों को तक़लीफ़ दे… मुझे अफ़सोस है कि घर में सिर्फ़ एक रुपया और आठ आने थे… कल तुम आओगे तो में तुम्हारे लिए बीस पच्चीस हज़ार बैंक से निकलवा लूंगी… ये लो अपना पिस्तौल.”
मैंने अपना पिस्तौल लिया और वहां से दुम दबा कर भागा… पहला वार ख़ाली गया था… मैंने सोचा कहीं और कोशिश करनी चाहिए. क़र्ज़ अदा करने हैं और जो मैंने प्लान बनाया है उस की तकमील भी होना चाहिए.
चुनांचे मैंने एक जगह और कोशिश की. सर्दियों के दिन थे सुबह के छः बजने वाले थे… ये ऐसा वक़्त होता है जब सब गहरी नींद सो रहे होते हैं… मुझे एक मकान का पता था कि इस का जो मालिक है बड़ा मालदार है… बहुत कंजूस है… अपना रुपया बैंक में नहीं रखता… घर में रखता है. मैंने सोचा इस के हां चलना चाहिए.
मैं वहां किन मुश्किलों से अंदर दाख़िल हुआ में बयान नहीं कर सकता… बहरहाल पहुंच गया. साहिब ख़ाना जो माशा-अल्लाह जवान थे. सो रहे थे. मैंने उन के सिरहाने से चाबियां निकालीं और अलमारियां खोलना शुरू कर दीं.
एक अलमारी में काग़ज़ात थे और कुछ फ़्रैंच लेदर. मेरी समझ में न आया कि ये शख़्स जो कुंवारा है फ़्रैंच लेदर कहां इस्तिमाल करता है… दूसरी अलमारी में कपड़े थे. तीसरी बिलकुल ख़ाली थी मालूम नहीं इस में ताला क्यों पड़ा हुआ था.
और कोई अलमारी नहीं थी. मैंने तमाम मकान की तलाशी ली लेकिन मुझे एक पैसा भी नज़र न आया… मैंने सोचा उस शख़्स ने ज़रूर अपनी दौलत कहीं दबा रखी होगी…चुनांचे मैंने इस के सीने पर भरा हुआ पिस्तौल रख कर उसे जगाया.
वो ऐसा चौंका और बिदका कि मेरा पिस्तौल फ़र्श पर जा पड़ा. मैंने एक दम पसोल उठाया और उस से कहा. “मैं चोर हूं… यहां चोरी करने आया हूं… लेकिन तुम्हारी तीन अलमारियों से मुझे एक दमड़ी भी नहीं मिली… हालांकि मैंने सुना था कि तुम बड़े मालदार आदमी हो.”
वो शख़्स जिस का नाम मुझे अब याद नहीं मुस्कुराया… अंगड़ाई लेकर उठा और मुझे से कहने लगा. “यार तुम चोर हो तो तुम ने मुझे पहले इत्तिला दी होती… मुझे चोरों से बहुत प्यार है… यहां जो भी आता है वो ख़ुद को बड़ा शरीफ़ आदमी कहता है हालांकि वो अव्वल दर्जे का काला चोर होता है… मगर तुम चोर हो… तुम ने अपने आप को छुपाया नहीं है… मैं तुम से मिल कर बहुत ख़ुश हुआ हूं.”
ये कह कर उस ने मुझे से हाथ मिलाया. उस के बाद रेफ्रिजरेटर खोला. मैं समझा शायद मेरी तवाज़ो शर्बत वग़ैरा से करेगा… लेकिन उस ने मुझे बुलाया और खुले हुए रेफ्रिजरेटर के पास ले जाकर कहा. “दोस्त मैं अपना सारा रुपया इस में रखता हूं… ये संदूकची देखते हो…इस में क़रीब क़रीब एक लाख रुपया पड़ा है… तुम्हें कितना चाहिए?”
उस ने संदूकची बाहर निकाली जो यख़-बस्ता थी. उसे खोला. अन्दर सबज़ रंग के नोटों की गड्डियां पड़ी थीं. एक गड्डी निकाल कर उस ने मेरे हाथ में थमादी और कहा. बस इतने काफ़ी होंगे… दस हज़ार हैं.
मेरी समझ में न आया कि उसे क्या जवाब दूं. मैं तो चोरी करने आया था… मैंने गड्डी उस को वापस दी और कहा. “साहिब! मुझे कुछ नहीं चाहिए… मुझे माफ़ी दीजिए… फिर कभी हाज़िर हूंगा.”
मैं वहां से आप समझिए कि दुम दबा कर भागा घर पहुंचा तो सूरज निकल चुका था… मैंने सोचा कि चोरी का इरादा तर्क कर देना चाहिए… दो जगह कोशिश की मगर क़ामयाब न हुआ… दूसरी रात को कोशिश करता तो कामयाबी यक़ीनी नहीं थी… लेकिन क़र्ज़ बदस्तूर अपनी जगह पर मौजूद था जो मुझे बहुत तंग कर रहा था… हलक़ में यूं समझिए कि एक फांस सी अटक गई थी… मैंने बिल-आख़िर ये इरादा कर लिया कि जब अच्छी तरह सो चुकूंगा तो उठ कर ख़ुदकुशी कर लूंगा.
सो रहा था कि दरवाज़े पर दस्तक हुई… मैं उठा… दरवाज़ा खोला… एक बुज़ुर्ग आदमी खड़े थे. मैंने उन को आदाब अर्ज़ किया… उन्होंने मुझ से फ़रमाया. “लिफ़ाफ़ा देना था इस लिए आप को तकलीफ़ दी… माफ़ फ़रमाएगा, आप सो रहे थे.”
मैंने उस से लिफ़ाफ़ा लिया… वो सलाम कर के चले गए… मैंने दरवाज़ा बंद किया…लिफ़ाफ़ा काफ़ी वज़नी था… मैंने उसे खोला और देखा कि सौ सौ रुपए के बे-शुमार नोट हैं… गिने तो पच्चास हज़ार निकले…एक मुख़्तसर सा रूक़आ था, जिस में लिखा था कि “आपके ये रुपए मुझे बहुत देर पहले अदा करने थे… अफ़सोस है कि मैं अब अदा करने के काबिल हुआ हूं”
मैंने बहुत ग़ौर किया कि ये साहब कौन हो सकते हैं जिन्होंने मुझ से क़र्ज़ लिया… सोचते सोचते मैंने आख़िर सोचा कि हो सकता है किसी ने मुझ से क़र्ज़ लिया हो जो मुझे याद न रहा हो.
बीस हज़ार अपनी बीवी को… पंद्रह हज़ार अपनी बेवा बहन को… दो हज़ार क़र्ज़ के… बाक़ी बचे तेराह हज़ार… एक हज़ार में अच्छी शराब के लिए रख लिए… पहाड़ पर जाने और दूध पीने का ख़याल मैंने छोड़ दिया.
दरवाज़े पर फिर दस्तक हुई… उठ कर बाहर गया. दरोज़ा खोला तो मेरा एक क़र्ज़-ख़ाह खड़ा था. उस ने मुझ से पांच सौ रुपए लेना थे. मैं लपक कर अंदर गया… तकिए के नीचे नोटों का लिफ़ाफ़ा देखा मगर वहां कुछ मौजूद ही नहीं था.
Illustration: Pinterest