• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#8 डेड एंड (लेखक: दिलीप कुमार)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
March 14, 2023
in ज़रूर पढ़ें, नई कहानियां, बुक क्लब
A A
Fiction-Aflatoon_Dilip-Kumar
Share on FacebookShare on Twitter

यह कहानी है एक बिन मां की लड़की की, जिसका बचपन और यौवन दोनों ही मुश्क़िल रहे. प्यार की तलाश में भटकती वह लड़की क्या सही मायने में प्यार पाती है? क्या उसकी ज़िंदगी डेड एंड को पार कर पाएगी? प्यार, परिवार और आकर्षण जैसे कई मुद्दों को छूती यह कहानी, आपके दिल को छू जाएगी.

‘‘मैं उस घर में तुम्हारे साथ वापस कभी नहीं जाऊंगी’’ दृढ़ता से बोली नित्या.
अनादि देव कसमसाते हुए बोले,‘‘फ़िलहाल दस पंद्रह दिन तुम वहीं रह लो, तब तक कोई न कोई जुगाड़ बन ही जाएगा. कचहरी का काम बस फ़ाइनल होने ही वाला है.’’
‘‘वो सब ठीक है, लेकिन मैं वहां नहीं जाऊंगी. अब ये तुम पर निर्भर है कि तुम अपनी बीवी और बच्ची को कहां रखते हो. चाहो तो पेड़ के नीचे रखो या फिर गांव लौट चलो, वहीं उमरी में ही कोई रोजी-रोज़गार कर लेना, वैसे भी हमारा यहां रखा ही क्या है?’’ नित्या निर्णयक स्वर में बोली.
अनादि ने फ़िलहाल चुप रहना ही मुनासिब समझा, उसने सोचा कि हफ़्ता दो हफ़्ता तो वो मामा के मकान में बिता ही सकता है. उधर नित्या अनिश्चय की स्थिति में निढाल होकर चारपाई पर गिर पड़ी. उसके सामने ख़ुद का बिताया संघर्षमय अतीत एवं संभावित विकराल भविष्य मुंह बाए खड़ा था. कौन सा सुख उसने जीवन में देखा था कि उन सुखों को याद करके वो दुखी हो. जब से उसने होश संभाला, तब से उसने ख़ुद को इस हालात में पाया कि उसकी मां तो है ही नहीं. मां वाले सारे काम दादी ही किया करती थीं, कुल ढाई बरस की थी वो, जब उसके मां की एक हादसे में दर्दनाक मौत हुई थी.
तब शायद भादों का महीना रहा होगा, जैसा दादी बताती थीं कि उसकी मां डेहरी से गेहूं निकाल रही थी. तभी कई दिनों के बारिश और सीलन से कमज़ोर हो चुकी वो छत डेहरी पर और डेहरी उसकी मां पर भरभराकर गिर पड़ी थी. चोट कोई बहुत ज़्यादा गंभीर एवं भयानक नहीं थी मगर एक तो मम्मी बहुत ज़्यादा दुबली-पतली थीं, दूसरे वे दूसरे बेटे की उम्मीद से थीं.
दादी बताती थीं कि उन दिनों हर औरत पर यह दबाव होता था कि वो कम से कम दो पुत्र पैदा करे, क्योंकि लोग बाग उलाहना देते हुए कहते कि ,‘‘एक आंख को आंख नहीं कहते और एक लड़के को लड़का नहीं कहते.’’
हालांकि नित्या की पैदाइश भी काफ़ी मुश्किलों के बाद ही मुमकिन हो पाई थी. नित्या का जन्म ऑपरेशन के ज़रिए हुआ था और कमज़ोर बदन वाली नित्या की मां को डॉक्टरों ने अगले किसी बच्चे के लिए स्पष्ट तौर से मनाकर दिया था. यहां तक कि उन्हें भारी काम करने की भी मनाही थी. मगर पापा को नित्या की मां से एक और बेटा चाहिए था. चूंकि स्त्री को सेज और संतान का सुख देना ही पड़ता है, भले ही वो दुखों की पुतली बनी हो, नित रौंदी जाने से नित्या की मां को मन मारकर तीसरा गर्भ धारण करना पड़ा था. ऐसा दादी बताती थीं, दादी बतातीं तो सब कुछ, मगर इस सब कुछ में वे स्वयं के रोल के बारे में तटस्थ रहती थीं और इस बात पर मौन रहती थीं कि क्यों उन्होंने घर में सभी को नहीं समझाया कि बहू अब सिर्फ़ एक ठूठ रोगी है और उसमें न किसी को शारीरिक सुख देने की कूवत बची है और न संतान पैदा करने की.
डेहरी गिरने की चोट से बच्चा मर गया था और जच्चा के शरीर में ज़हर फैल गया था, कमज़ोर तो उसकी मां पहले से ही थी सो उनके प्राण पखेरू जल्द ही उड़ चले थे.
पापा वास्तव में ही पुरातनपंथी निकले थे उन्होंने मां की मृत्यु का दोषी शायद ख़ुद को माना था इसी अपराध बोध से उन्होंने दूसरी शादी नहीं की थी. गठिया की मरीज दादी ने एक बार जो खाट पकड़ी तो बस खाट की ही होकर रह गईं. सो उन बच्चों को ख़ुद की परवरिश ख़ुद ही करनी पड़ी थी. घिसट-घिसटकरअभावों में ही उनका जीवन किसी तरह गोंडा के मेवातियान मुहल्ले में बीत रहा था. गलीज गलियों में उनकी ज़िंन्दगी गोजर की तरह थी, जो सौ तरह के हाथ-पैर मारने के बावजूद तनिक भी न सुधरी थी.
***
नित्या के पापा आचार्य थे दिनभर विद्यालय में पढ़ाते, शाम को कुंडलियां बनाते. घर में अगर किसी अति आवश्यक चीज़ की कमी नहीं थी तो अधिकता नहीं थी. हां मगर ख़्याली पुलाव बहुत थे. चाचा और भैया लगभग उसके हम उम्र ही थे, बस पांच-छः वर्षों का ही फ़ासला था उन तीनों की उम्र में. चाचा जब पैदा हुए थे, तब दादी की उम्र काफ़ी ज़्यादा थी. बुढ़ापे की संतान का मोह बहुत ज़्यादा होता है और दादा पहले ही न थे सो उसके चाचा दादी की नज़र में हर तरह से दूध के धुले थे.
मुस्लिम बहुल मेवातियान मोहल्ले में कुछ ही ब्राह्मण परिवार थे, जो थे भी वे शुक्ला, तिवारी, पाण्डेय और उपाध्याय की श्रेष्ठा के फेर में उलझे हुए थे. इसलिए उनके संपर्कों का दायरा सीमित ही रहा था. पड़ोसियों से भी काफ़ी कम मेलजोल एवं आना-जाना था और खान-पान का तो सवाल ही नहीं पैदा होता था.
चाचा और भैया के साथ खेलते-कूदते उसका भी बचपन बीता मगर घर की चारदीवारी में ही.
जब नित्या ने किशोरावस्था में प्रवेश किया तो गठिया की बीमारी से त्रस्त दादी का चलना-फिरना बिल्कुल ही ख़त्म हो गया था. सो अब घर की हर छोटी-बड़ी ज़िम्मेदारी नित्या पर ही आ गई थी. घर में मान मर्यादाओं का पूरा ध्यान रखा जाता था. तमाम रूढ़ियों का कट्टरता से पालन किया जाता था. संस्कृत निष्ठ बोलचाल, निर्जला पूजा-पाठ, आरती सांध्य बन्दन, व्रत आदि का कट्टरता से पालन. सबके बर्तन अलग, ब्राह्मणों के अलग, गैर ब्राह्मणों के अलग. इस प्रकार वो तीन पुरुषों (पापा, भैया, चाचा) तथा दादी की मां बनती जा रही थी. हर ज़रूरत पर बस एक ही पुकार ‘‘नित्या’’. और इन सबकी उसे आदत भी हो गई थी.
परेशानी तभी आती थी जब मासिक धर्म के दिनों में दादी उसे चौके में नहीं जाने देती थीं और ख़ुद कुछ भी कर पाने में असमर्थ होती थीं.
तब भैया और चाचा की सवालिया नज़रें उस पर उठतीं कि ‘इसे क्या हुआ’?
क्योंकि वो दौर इतना बेशर्म नहीं था कि स्त्री की माहवारी उत्सव की तरह टेलीविजन एवं अ़खबारों में चर्चित हो और बच्चे-बच्चे को बताई जाए. और नित्या, वो अभागी किस मुंह से बताती उन्हें कि, क्यों दादी माह के कुछ दिनों में उसे अछूत बना देती हैं? मगर घर के हालात और कामों की आवश्यकता के मद्देनजर दादी को राजू भैया और धनेश चाचा को ये बताना ही पड़ता था. यों घर में जिन दिनों वो अछूत करार दे दी जाती तब उसका मासिकचक्र सार्वजनिक हो जाता. ‘हाय रे नियति’ यही कहकर आह भर के रह जाती नित्या. जो बात एक किशोरी को छुपानी थी वह बात जाहिर हो जाती थी और दुर्भाग्य यह था कि परिवार के सामने. नित्या उन दिनों बड़ी शर्मिंदगी महसूस किया करती थी.
समय बीतने के साथ ही बदलाव की हवा चली. राजू इण्टर करके इलाहाबाद चला गया. हालांकि राजू बीएससी में फ़ेल हो गया था मगर प्रचारित यही किया गया कि वो इम्तिहान छोड़कर इलाहाबाद गया था, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने. घर में बचे थे सिर्फ़ चार प्राणी. पापा सदैव बाहर और दादी सदैव बीमार, बचते सिर्फ़ धनेश और नित्या. दोनों साथ-साथ पढ़ते-लिखते, कैरम खेलते, टीवी देखते और गप्पें लड़ाते. मगर राजू के जाने के बाद पहली बार जब नित्या रजस्वला हुई तो धनेश ने अकेले ही सारा काम किया घर का. यूं धनेश ने पहली बार नित्या के ऋतुस्राव के दिनों की गणना की और अजीब सा आकर्षण पहली बार नित्या के लिए महसूस किया. धनेश जानता था कि ये आकर्षण वर्जित था मगर उम्र के इस मोड़ पर अस्वाभाविक नहीं था. लेकिन नित्या यह बात कुछ दिनों बाद ही जान पाई थी. जब बातों-बातों में ही दिनेश ने नित्या के आगामी कठिन दिनों की गणना करके बता दी थी तो वो अवाक रह गई थी. नित्या वहां से पैर पटकते हुए चली गई और बहुत दिनों तक छुप-छुपकर रोई थी.
और थोड़ा-सा ही सही मगर धनेश को भी अपने पापकर्म का एहसास हो गया था और शायद कुल-खानदान के मर्यादा का भी भान हो गया था. वैसे भी धार्मिक व्यक्ति धर्मभीरू भी होता है सो वो नित्या के मन की जानने की कोशिश करने लगा. उसने अपने नज़रिए से वेद-शास्त्रों का अध्ययन किया, उनका मर्म समझने का प्रयास किया तथा तमाम उदाहरणों का सहारा लेकर ये निष्कर्ष निकाला कि मन में प्रेम रखना कोई बुरी बात नहीं है, रिश्ता चाहे वर्जित हो, बशर्ते वह दूषित न हो.
वह ख़ुद को ऐसे तौलता कि कब-कब और कैसे-कैसे और कौन-कौन से देवता, ऋषि डगमगाए हैं. उन्होंने प्रायश्चित भी किया मगर पहले मन में पाप आने को वे भी नहीं रोक सके. वह ख़ुद को एक आदर्श बनाने की कोशिश करने लगा. कभी बहुत दिनों तक नित्या से बोल चाल ही नहीं रखता और आजकल के हालात मद्देनजर नित्या को वेदों के मर्म समझाता.
दूसरी तरफ नित्या, धनेश के नाराज़ हो जाने पर व्याकुल हो उठती. उसे मनाती, उसका ख़्याल रखना बढ़ा देती मगर हज़ार बार हिम्मत करके सोचने के बावजूद वह धनेश के उस रूप की कल्पना नहीं कर पाई जैसा धनेश चाहते थे. नित्या काफ़ी पूजा-पाठ करती, घर के कामकाज निपटाती और समय बचता तो पढ़ाई भी करती.
दादी ने चाचा के जीवन की असामान्य अकुलाहट को ताड़ लिया था. उनकी बुज़ुर्ग आंखों ने देख लिया था कि घर में कहीं न कहीं कुछ न कुछ ऐसा पनप रहा है, जो ठीक नहीं है.
दादी नित्या के पापा दिनेश के पीछे ही पड़ गई कि नित्या की शादी उनके आंख मूंदने से पहले यानी जल्द से जल्द हो जाए. क्या बिडंबना थी, चौबीस वर्षीय धनेश के शादी की जल्दी नहीं थी, उसे ऑफ़िसर बनने की जो धुन थी, मगर सत्रह वर्षीय नित्या के शादी की जल्दी थी, क्योंकि वो लड़की थी और बिना मां के थी.
मां की इच्छा दिनेश को माननी पड़ी थी. मगर शादियां जल्दी पटती कहां थीं. समान कुल में करें तो दहेज का दानव मुंह बाए खड़ा था ओर निम्न ब्राह्मण कुल में करें तो बिरादरी से निकाल दिए जाए.
काफ़ी दौड़-धूप के पश्चात् अपनी पहुंच के अनुरूप दिनेश ने नित्या की शादी अनादि देव से तय कर दी थी. लड़के का गांव गोंडा शहर से चालीस किलोमीटर दूर था. लड़का अपने मामा के साथ गोंडा में ही महराजगंज मुहल्ले में एक कमरे का क्वॉर्टर लेकर रह रहा था और आरा मशीन पर लकड़ियां बेचता था.
***
बिन मां के बेटी लड़कों की मंडली की तैयारियों से ही ब्याह दी गई. किसी तगड़ी लग्न के दिन, ब्यूटी पार्लर से मेकअप हो गया और सीमित अतिथियों के बीच नित्या की शादी संपन्न हो गई थी. हालांकि सब कुछ सामान्य ही था मगर इन सबके बीच कुछ और भी पनपा था जो दीन-दुनिया की नज़रों से परे था. नित्या ये बात बख़ूबी जानती थी कि गौना साल भर बाद ही होगा और तभी विदाई होगी. सो विवाह के दौरान उसे कोई विशेष दुख नहीं था अलबत्ता रोमांच ज़रूर था. कहीं न कहीं नित्या को तसल्ली थी कि एक लड़की के जीवन का जो अधूरापन मां के गुज़र जाने से अभी तक रहा था आगामी जीवन में वो घाव भर जाएंगे.
वैसे भी नित्या ने अपने जीवन में कहां ज़्यादा उत्सव देखे थे. नित्या ने बारात आ जाने के बाद रात के साढ़े ग्यारह बजे इच्छा व्यक्त की थी कि झूठ-मूठ का ही सही, मगर जब वीडियोग्राफ़ी हो ही रही है तो उसकी शादी भी जयमाल सिस्टम से हो तथा मेंहदी भी उसके हाथों में नहीं लगी थी, क्योंकि बाजारू मेंहदी से उसे एलर्जी थी. उसकी इस इच्छा पर सभी ने हाथ खड़े कर दिए थे, मगर धनेश के साथी सुभाष ने सिर्फ़ एक घंटा मांगा था, उसके हिसाब से इतना वक़्त पर्याप्त था नित्या की फरमाइश पूरी करने के लिए. अब यह सुभाष के बूते की ही बात थी कि वो इतनी तगड़ी लग्न के दौरान रात को माली के बीवी बच्चों को जगाकर जयमाल गुंथा लाया था और वहीं से ही पिसी हुई पत्तों वाली मेंहदी भी ले आया था. सुभाष ने पिसी हुई पत्तों वाली मेंहदी में कत्था घोलकर स्वयं नित्या को दी थी. महज आधे घंटे में ही चटक रंग चढ़ आया था. शादी की भीड़-भाड़ के कारण किसी की भी नज़र इस छोटी मगर विशेष घटना पर न पड़ सकी थी.
मगर सुभाष की इस गैर-मामूली कोशिश पर कोई तो मुरीद हुआ ही था और वो थी नित्या. वैसे ये सभी कुछ फौरन का मामला नहीं था. मोहब्बत की ए भीनी-भीनी ख़ुशबू दोनों काफ़ी दिनों से महसूस कर रहे थे, मगर समाज के डर ने उन दोनों को इस मोहब्बत को परवान चढ़ाने का मौक़ा नहीं दिया था.
यों खुलकर तो सुभाष ने भी कभी कुछ नहीं कहा था, मगर मेंहदी का रंग चढ़ जाने के बाद नित्या ने सुभाष की सवालिया नज़रों का मूक समर्थन किया था. आमतौर पर शादी-ब्याह में दुल्हा-दुल्हन में प्रेम पनपता है, या वर पक्ष अथवा वधू पक्ष के युवक-युवतियां एक दूसरे पर आकर्षित होते हैं. मगर यहां तासीर कुछ दूसरी थी, हंस-हंस के शादी की रस्में निभा रही नित्या के मन में आज बिछोह की अनजानी हलचल थी.
वह बिछोह जिसमें उसे इस घर से जाना ही नहीं था लेकिन जिसमें वह किसी की हो चुकी थी. लेकिन अब इस प्रेम के लिए गुंजाइश ही कहां बची थी? भारी मन से सुभाष देर रात गए अपने घर लौट गया था.
दिलचस्प बात ये भी कि इन दोनों के प्रेम की इस चिंगारी की आंच कभी धनेश ने भी महसूस नहीं की थी. शादी हो जाने से नित्या के जीवन में कोई विशेष फ़र्क नहीं आया था क्योंकि शादी के हफ़्ते भर बाद ही वो अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट आई थी क्योंकि दुल्हन की विदाई तो हुई ही नहीं थी बस इतना ही फ़र्क पड़ा था कि दादी के सख़्त निर्देश के कारण उसे रोज़ सिंदूर अवश्य लगाना पड़ता था और साज-श्रृंगार भी करने पड़ते थे.
नित्या के सिंदूर और श्रृंगार से दिनेश और परेशान होता गया तथा नित्या, धनेश से कटकर रहने लगी मगर उसी घर में ही.
हालांकि धनेश सब कुछ समझता था और उसने यथार्थ को स्वीकार कर लिया था. सुभाष की आवाजाही घर में बढ़ने लगी थी. दोनों को अपनी मजबूरियों, सीमाओं का भान था मगर लोकलाज का डर नैतिकता से कहीं ज़्यादा था.
वैसे अनादिदेव बगल की लकड़मण्डी में ही लकड़ी का टाल भी चलाते थे और नित्या के पल-पल की ख़बर रखते थे मगर प्रेम की ए भीनी-भीनी ख़ुशबू वो भी नहीं सूंघ सका था. अनादि देव का उठना-बैठना नीचे-ऊंचे हर किस्म के लोगों से था मगर निकृष्ट किस्म के लोग ज़्यादा ही आते थे अनादि के पास.
तभी एक घटना घटी जिससे नित्या विचलित हो उठी. हुआ यों था कि बीए के पहले वर्ष की परीक्षा के दौरान एक लेक्चरर साहब नित्या पर आसक्त हो गए. हालांकि नित्या प्राइवेट छात्रा थी मगर जिस-जिस कमरे में नित्या की परीक्षा के पर्चे पड़ते, लेक्चरर श्रीप्रकाश त्रिपाठी वहां अवश्य मौजूद होते थे.
यों तो त्रिपाठीजी फ़्लाइंग स्क्वायड में थे मगर नित्या उन्हें जिस कमरे में दिख जाती, वे अपना दस्ता छोड़कर उसी कमरे में रुक जाते. पहले नाम, पता और विषय पूछे और परीक्षा के पांचवें पर्चे तक सम्पर्क बढ़ाने की कोशिशें करते रहे और फिर अचानक परीक्षा के अन्तिम पर्चे के दिन उन्होंने नित्या का हाथ पकड़ लिया और उसकी पीठ सहलाने की कोशिश की.
नित्या हाथ झिटककर उनकी पहुंच से आज़ाद हुई तथा सीधे घर पहुंचकर सारा हाल सुनाया था. वो पहले पर्चे के दिन से घरवालों को सारी बातें बता रही थी. राजू, धनेश, दिनेश किसी ने कुछ नहीं कहा सब ने यही सीख दी कि किसी तरह पर्चे पूरे कर लो, बाद में देखेंगे. अलबत्ता सभी ने उलाहना ही दिया नित्या को कि तुम्हें उससे क्या मतलब?
क्यों त्रिपाठी ने सिर्फ़ तुममें दिलचस्पी दिखाई, तुमने पहले तो कोई ग़लती नहीं की थी. सवाल ऐसे थे छूरी ने तरबूजे को क्यों काटा बल्कि ग़लती तरबूजे की थी कि वो क्यों कटा?
जब बात हद से आगे बढ़ गई थी तब ये बात अनादि देव तक पहुंचाई गई थी. घर में कई दौर की मीटिंगें हुई थीं. श्री प्रकाश त्रिपाठी के खिलाफ़ एफ़आईआर से लेकर प्रिंसिपल से लिखित शिकायत करने तक के प्लान बने थे. मगर काहिली और संभावित परेशानियों के कारण तीनों ने नित्या को मामला दबा लेने की सीख दी थी. पहली बार ही नित्या ने अनादि से खुलकर बात की थी डॉ त्रिपाठी के बाबत, मगर अनादि के टालमटोल के रवैए के कारण उसे ख़ुद पर बड़ी कोफ्त हुई थी कैसे आदमी से उसका पाला पड़ा है जो अपनी पत्नी के पीठ सहलाने वाले के प्रति ज़रा भी आवेशित न था.
ये उसके वैवाहिक रिश्ते के उस प्रेम की मृत्यु थी जो प्रेम पैदा ही नहीं हुआ था.
इधर सुभाष काफ़ी दिनों बाद आया था पूरी घटना उसने भी जानी. नित्या से उसने घरवालों के सामने ही पूरा प्रकरण पूछा तो नित्या ने रूआंसे स्वर में पूरा वृतान्त कह सुनाया. उसके घरवालों ने भी सुभाष के सामने यही एकमत से कहा,‘‘जो हुआ सो हुआ, अब मामला दब जाए तो ही बेहतर है.’’
चेहरे पर बिना कोई भाव लाए ‘ठीक है’ कहते हुए सुभाष वहां से चला गया था.
नित्या ये बात जानती थी कि सुभाष डॉ त्रिपाठी के ही डिपार्टमेन्ट में शोध की तैयारियां कर रहा था. दस दिनों बाद ही नित्या तक ये ख़बर पहुंची कि श्री प्रकाश त्रिपाठी की काफ़ी पिटाई हुई है. उनके हाथ की हड्डी तक टूट गई है. चर्चा है कि हमलावर नई उम्र के लड़के थे रिपोर्ट अज्ञात लोगों के खिलाफ़ पुलिस में दर्ज कराई गई है. नित्या जानती थी कि हमला चाहे जिसने भी किया था मगर इस सबके पीछे सुभाष ही था.
काफ़ी दिनों बाद जब सुभाष घर आया तो नित्या ने उसे ताने देते हुए कहा,‘‘क्यों सुभाष सिंह, तुम्हे अपने करियर की परवाह नहीं है क्या, दूसरे की पत्नी के लिए तुमने त्रिपाठी पर हमला क्यों किया?’’
सुभाष गंभीर ही बना रहा और दृढ़ स्वर में उसने सिर्फ़ इतना ही कहा,‘‘इस हरकत के लिए त्रिपाठी सज़ा का ही पात्र था और तुम्हारे लिए मैं त्रिपाठी तो क्या देवताओं से भी भिड़ जाऊं. मगर ये बात मुझे बड़ी देर में समझ आई जब तक तुमने मुझे इशारा दिया तब तक तुम्हारे फेरे हो चुके थे अब कोई मतलब नहीं बचा इन बातों का, और न इस रिश्ते का कोई भविष्य है.’’
यह कहते हुए वहां से निकल गया था सुभाष. नित्या ने तब एक ब्याहता होने की वर्जनाओं को तोड़कर एक लम्बा चौड़ा प्रेमपत्र अपनी मजबूरियों को समेटे हुए सुभाष को लिखा था.
देश में ये सौरव गांगुली की कप्तानी के शुरुआती साल थे. क्रिकेट की शौक़ीन नित्या ने काफ़ी दिनों तक इन्तज़ार किया. मगर सुभाष उसके घर नहीं आया उसने तो मानो उस घर का रास्ता ही छोड़ दिया था. नित्या व्याकुल हो उठी. धर्म, प्रेम, बंदिश, वर्जना… किसको छोड़े किसको पकड़े?
उस प्रेमपत्र को वो हमेशा अपने अण्डर गार्मेन्टस में छुपाए रखे. नित्या एक दिन अपने कॉलेज मार्कशीट लेने गई तो पूछते-पूछते बॉटनी डिपार्टमेन्ट चली गई. सुभाष की दरयाफ्त की तो पता लगा कि वो अकेले फ़िज़ियोलॉजी की लैब में प्रैक्टिकल कर रहा था. उसने नित्या को देखा तो हैरान, अवाक और परेशान हो गया. उसे इस बात का डर था कि अगर किसी ने उसके और नित्या के बारे में जान लिया तो नित्या का जीवन तबाह हो सकता है. जो वह हरगिज नहीं होने देगा.
फिर यह सम्बन्ध राजू के साथ एक किस्म का विश्वासघात भी होता कि राजू जिसे मित्र समझकर घर में लाया था उसने ही घर की अस्मत पर बुरी नजर डाली. नित्या कुछ कहती इससे पहले ही सुभाष ने सख्त स्वर में कहा,‘‘जाओ यहां से, तुरन्त जाओ, अभी जाओ वरना गजब हो जाएगा.’’
नित्या ने कुछ कहने की कोशिश की तो उसने नित्या का हाथ पकड़कर उसे फ़िज़ियोलॉजी लैब के बरामदे में ले आया. इत्तफाक से उस वक़्त वहां कोई नहीं था. नित्या ने उसे गले से लगा लिया और धीरे से बोली,‘‘आई लव यू’’.
सुभाष हत्बुद्धि हो गया कि ये विवाहित स्त्री अपना जीवन तबाह कर लेगी और उसका भी. वह छिटककर दूर खड़ा हो गया और सख्ती से बोला,‘‘जाओ, अभी जाओ, फिर ना कभी मिलना और न ही मुझसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करना. अब कुछ नहीं है मेरे-तुम्हारे बीच. तुम समझती क्यों नहीं? अब कुछ भी नहीं हो सकता. ख़त्म है सब. अनर्थ हो जाएगा, ना अपनी ज़िन्दगी बर्बाद करो ना मेरी. मैं तुम्हारे हाथ जोड़ता हूं मेरा पिंड छोड़ दो, नहीं तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा.’’
ये सुनते ही चौंक पड़ी नित्या कि वो ब्याहता स्त्री होने के बावजूद लाज की तमाम मर्यादायें लांघकर अपना प्रेम निवेदन लेकर आई है और ये कायर, डरपोक हट्टा-कट्टा राजपूत कहता है कि मेरा पिंड छोड़ दो नहीं तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा. संसार में पुरुषों की भीरूता उनकी वीरता से ज़्यादा होती है ये बात स्त्री से बेहतर और कौन समझ सकता है?
ये निर्णय की घड़ी थी. उसने अपनी भर आई आंखों को दुपट्टे से पोंछा, कपड़ों के भीतर से छिपाई हुई चिट्ठी निकाली और वहीं पर उसे चिन्दी-चिन्दी फाड़ दिया. रोते हुए मगर सख़्त स्वर में नित्या बोली,‘‘हां सब ख़त्म हो गया इस लव लेटर की तरह हमारा रिश्ता भी ख़त्म हो गया. बस एक बात कहनी थी कि ज़िन्दगी में कभी किसी से राजपूत और पुरुष होने की पुरुषार्थ की दुहाई मत देना. छिः……..’’ यह कहते हुए नित्या वहां से चली गई.
***
कुछ दिनों तक नित्या ने सुभाष का इंतज़ार किया उसके लिए परेशान रही, मगर उसने धीरे-धीरे सुभाष को भुलाने की कोशिशें शुरू कर दी थी. उन दिनों की प्रेम कहानी का परिणाम भी यही था शायद अतः किसी ने दुबारा उस प्यार की जगाने का प्रयास नहीं किया.
कई माह बाद नित्या का गौना हुआ तो वो अपनी ससुराल उमरी बेग़मगंज गई. शहर में पढ़ी-बढ़ी नित्या को बाढ़ से घिरे उस निपट देहाती गांव को देखकर अपनी तक़दीर पर रोना आया था. मगर गनीमत यही थी कि उसके ससुर ने कह दिया था कि जो भी हो, नित्या और अनादि गोण्डा में ही रहेंगे. यानी नित्या के लिए ये जेल अस्थाई ही थी.
हफ़्तेभर बाद ही अनादि नित्या को गांव से लाकर लकड़मण्डी के एक कमरे के मकान में आ गया था. दूसरी तरफ नित्या के चले जाने से उसके मायके में खाने-पीने तथा घर के अन्य कामों के लिए काफ़ी परेशानियां खड़ी हो गई थीं.
दोनों घरों की परेशानियों को देखते हुए धनेश ने प्रस्ताव रखा क्यों ना नित्या-अनादि के साथ आकर मायके में ही रहे. हालांकि नित्या इस बात के कायल न थी मगर अनादि की विकट इच्छा एवं उमरी गांव में रहने की परेशानियों के मद्देनजर वह तैयार हो ही गई और अनादि सहित नित्या अपने मायके में आ गई.
घर में सब कुछ पहले जैसा ही था, बस दामादजी रहने आ गए थे मगर आबादी भी नहीं बढ़ी थी क्योंकि राजू इलाहाबाद में ही रहता था.
समय पंख लगाकर उड़ता गया और नित्या ने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची धीरे-धीरे बड़ी होने लगी तथा घर के ख़र्चे भी बढ़ने लगे थे. दूसरी तरफ अनादि की कमाई ठप थी. दरअसल लकड़ी का व्यापार अनादि के मामा का ही था, वो सिर्फ़ देखभाल करता था, तब उसका ख़र्चा-पानी निकल आता था.
मगर ससुराल में बसने के बाद उसने लकड़ी का व्यापार पर जाना बन्द कर दिया था. घर जमाई होने के लाभ ही लाभ थे. काम सबसे कम , भोजन सबसे उम्दा. उधर लकड़मण्डी के एक कमरे के मकान में मामा-मामी को भी ले आए थे. अनादि अब अपना जेब ख़र्च भी नित्या से ही मांगता था. घर की झंझटे रोज़-रोज़ बढ़ती ही जा रही थीं. साथ ही साथ नित्या की परेशानियां भी बढ़ती जा रही थीं.
धनेश ये सब ध्यान से देख रहा था. मौक़ा ताड़कर तथा लोहा गर्म देखकर उसने फिर वहीं सहमति-असहमति का राग अलापा. इस बार नित्या से रहा न गया तो उसने धनेश को उन दोनों के रिश्ते की पवित्रता तथा धनेश के सरजूपारी ब्राह्मण होने का एहसास दिलाया.
धनेश ने इसे अपना अपमान समझा और वो सबक सिखाने के लिए उचित मौक़े का इन्तज़ार करने लगा था.
मौक़ा जल्द ही मिला, एक दिन अनादि ने दूसरे धर्म वाले लड़के को जो एक बैण्ड-बाजे के ग्रुप में था, जूते सहित चौके में बिठाकर भोजन कराया तो धनेश ने तमाशा खड़ा कर दिया था. धनेश ने न सिर्फ़ बैण्ड वाले उस लड़के को जलील करके घर से निकाल दिया बल्कि अनादि को भी काफ़ी खरी-खोटी सुनाई. अनादि भी तड़क उठा. धनेश और अनादि के बीच मार पीट भी हुई.
बाद में नित्या भी अपने पापा से अनादि को लेकर अड़ गई.
अल्प बुद्धि अनादि ने तत्काल कहा,‘‘पापा आप घर में बंटवारा कर लीजिए.’’
इस बात ने झगड़े में आग में घी की तरह काम किया. इतना काफ़ी था. दादी और धनेश की शह पर दिनेश ने अनादि को नोटिस दे दिया,‘‘बेटा, एक दो दिन में कहीं रहने का इंतज़ाम कर लो, कल ही ठिकाना देख लो, कहीं इंतज़ाम हो जाए तो नित्या को भी ले जाना. ब्याही बेटी कब तक मेरे घर में रहेगी. मैं तुम्हारे लिए अपने भाई और मां को नहीं छोड़ सकता. वैसे ही ब्याही बेटी को अपने मायके पर बहुत भरोसा नहीं करना चाहिए. अपना कोई जतन कर लो.’’
नित्या के फ़ैसले से अनादि डर रहा था. किसी तरह उसने रात बिताई, सुबह वो तैयार होने में काफ़ी देर लगा रहा था. क्या पता, कोई शायद फिर रुकने को कह ही दे. यही तो वो चाहता था. उसे अपने अपमान की फिक्र न थी. फिक्र थी तो बस नरम भोजन की जो अब आसानी से मिलने की संभावना कम लगा रही थी. अनादि यह सब सोच ही रहा था तब तक नित्या सामान लेकर बाहर निकलने को उद्धत हुई.
दिनेश चौंक उठे उन्होंने आश्चर्य से,‘‘नित्या, तुम भी!’’
नित्या ने निर्णयात्मक स्वर में कहा,‘‘हां पापा, अगर आप अपने भाई और अपनी मां को नहीं छोड़ सकते. तो मेरा भी यही धर्म कि मैं अपने पति का अपमान बर्दाश्त न करूं. मैं यहां नहीं रह सकती. दूसरी बात अपने बीवी-बच्चे को पालने की ज़िम्मेदारी इनकी है, आपकी नहीं. झगड़ा न भी हो तो भी इनके ससुराल में रहने से मैं ख़ुद ही अपने आपको अपमानित महसूस करती हूं.”
घर में सभी अवाक थे, धनेश को भी नित्या के इस सख़्त फ़ैसले की उम्मीद न थी. दिनेश बेटी को लेकर चिंतित थे और दादी किंकर्तव्यविमूढ़. अलबत्ता अनादि मन ही मन नित्या के इस क़दम पर बहुत नाराज़ था.
तब तक बाहर से किसी ने पुकारा,‘‘अनादि बाउ, रिक्शा आ गया है, जल्दी कीजिए.’’
नित्या जानती थी कि भविष्य की राह काफी कठिन है मगर फैसला हो चुका था.

Illustration: [email protected]

इन्हें भीपढ़ें

Naresh-Chandrakar_Poem

नए बन रहे तानाशाह: नरेश चन्द्रकर की कविता

March 27, 2023
मिलिए इक कर्मठ चौकीदार से

मिलिए इक कर्मठ चौकीदार से

March 26, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

March 22, 2023
Fiction-Aflatoon

फ़िक्शन अफ़लातून प्रतियोगिता: कहानी भेजने की तारीख़ में बदलाव नोट करें

March 21, 2023
Tags: Dead EndDilip KumarDilip Kumar ki kahaniDilip Kumar ki kahani Dead EndDilip Kumar storiesFiction AflatoonHindi KahaniHindi StoryHindi writersKahaniNai Kahaniकहानीकहानी प्रतियोगिताडेड एंडदिलीप कुमारदिलीप कुमार की कहानियांदिलीप कुमार की कहानीदिलीप कुमार की कहानी डेड एंडनई कहानीफिक्शन अफलातूनहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

सशक्तिकरण के लिए महिलाओं और उनके पक्षधरों को अपने संघर्ष ध्यान से चुनने होंगे
ज़रूर पढ़ें

सशक्तिकरण के लिए महिलाओं और उनके पक्षधरों को अपने संघर्ष ध्यान से चुनने होंगे

March 21, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)

March 20, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

March 18, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist