• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

कंचन: अधूरे प्रेम की कहानी (लेखक: रबिंद्रनाथ टैगोर)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
October 20, 2021
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
कंचन: अधूरे प्रेम की कहानी (लेखक: रबिंद्रनाथ टैगोर)
Share on FacebookShare on Twitter

विलायत से पढ़कर लौटे एक व्यक्ति को प्रेम का पाठ पढ़ा देती है एक भारतीय बाला. पढ़ें, गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर की कहानी ‘कंचन’

मैं विदेश लौटकर छोटा नागपुर के एक चन्द्रवंशीय राजा के दरबार में नौकरी करने लगा. उन्हीं दिनों मेरी देशव्यापी कीर्ति की पटल पर अचानक एक छोटी-सी कहानी खिल उठी. उन दिनों गगन टेसू की रक्तिमाभा से विभोर था. शाल वृक्ष की टहनियों पर मंजरियां झूल रही थीं. मधुमक्खियों के समूह मंडराते फिर रहे थे. व्यापारी लोगों का लाख संग्रह का समय आ गया था. बेर और शहतूत के पत्तों से रेशम के कीड़े इकट्ठे किए जा रहे थे. संथाल जाति महुए बीनती हुई फिर रही थी. नूपुर की झंकार के समान गूंजती हुई नदी वहीं पर बही जा रही थी. मैंने स्नेह से उस नदी का नाम रखा था ‘तनिका’.
उस समय का वातावरण अनोखे आवेश से परिपूर्ण था. उसका मेरे मन पर भी अधिकार हो गया था. जिससे कार्य की गति मंथर पड़ गई थी. तब मैं अपने पर ही खीझ उठा था.
दिन ढल रहा था. एक स्थान पर दोआबा बनाती हुई नदी दो शाखाओं में विभक्त होकर चली गई है. उसी बालू के टीले पर बगुलों की पंक्ति शान्त बैठी थी. अपनी झोली में रंग-बिरंगे पत्थरों को भरे मैं कोठी को लौट रहा था. यह सोचकर कि अपनी विज्ञान-शाला में इनकी परीक्षा करूंगा. निर्जन वन में अकेले आदमी का समय काटना कठिन-सा हो जाता है अत: मैंने संध्या के बाद का समय प्रयोग के लिए नियत कर लिया है. डायनुमा द्वारा बिजली की रौशनी कर बैठ जाता हूं. नाना प्रकार के रासायनिक द्रव्य, माइक्रोस्कोप और तराजू लेकर. इसी प्रकार बैठे-बैठे कभी-कभी आधी रात हो जाती है. मुझे आज विशेष खोज के बाद ‘मेगनीज’ के चिद्दों का आभास मिला था. इसलिए मेरी वापसी आज विशेष उत्साह के साथ हो रही थी. उस वातावरण में कौए कांव-कांव करते हुए सिर पर से अपने-अपने नीड़ों की ओर बढ़े जा रहे थे.
इसी समय मेरे सम्मुख आकर एक बाधा खड़ी हो गई. उस निर्जन पथ के एक टीले पर पांच शाल वृक्षों का एक ब्यूह जैसा खड़ा था. उसके झुरमुट में बैठे हुए व्यक्ति को केवल एक ही ओर संधि से देखा जा सकता था. उस समय मेघों के अन्तराल से एक आश्चर्यमयी दीप्ति फूटकर निकल रही थी. उस छायामय वातावरण के भीतर गगन की लालिमा मानो किसी दिवंगना के खुले आंचल से गिरने वाले स्वर्ग की तरह छितरा रही थी. उसी विशेष ज्योति के पथ पर वह कोमलांगी बैठी थी. उस पेड़ के तने से टिककर दोनों पैरों की छाती के समीप समेटे वह मन लगाकर कुछ लिखे जा रही थी.
मैं वृक्ष की आड़ में खड़ा-खड़ा केवल उसकी ओर ताकता भर रहा. हृदय के आगारों में एक अनोखी छवि अंकित होने लगी. अपनी विशद् जानकारी के पथ पर मेरा हृदय कितने ही चक्कर काटकर प्रवेश-द्वार तक आ पहुंचा था; किन्तु मैं सदैव ही उससे खिसक जाता था. लेकिन आज ऐसा जान पड़ा, मानो जीवन के किसी चरम संघर्ष में आ गया हूं. यह कैसे हो गया? उसका मुझे पता नहीं. मैं तो सदैव से अपने को पर्वत की तरह नीरस समझता आया था. अनायास ही भीतर से एक झरना फूट पड़ा.
उस बाला को भी मेरे खड़े होने का कुछ आभास-सा हो गया. उसने लिखना बन्द कर दिया; किन्तु उठ न सकी. मैंने सोचा कि कहूं,’क्षमा कीजिए! किन्तु कैसी क्षमा? मैंने ऐसा कौन-सा दण्डनीय कार्य किया था?’
यही सोचता हुआ मैं अपनी कोठी की ओर बढ़ा चला आ रहा था तभी मेरी दृष्टि नीचे पड़े दो टुकड़ों में फाड़े हुए किसी पत्र के लिफ़ाफ़े पर जा पड़ी. मैंने उठाकर देखा-नाम, भवतोष मजूमदार, आई.सी.एस., मुकाम छपरा; हाथ की लिखावट लड़कियों जैसी. टिकट लगा हुआ है, लेकिन उस पर डाकखाने की मोहर नहीं. मेरी अक्ल ने झट समझ लिया कि फटे पत्र के लिफ़ाफ़े पर किसी दुखान्त नाटक का क्षत चिन्ह विद्यमान है और मैंने उस लिफ़ाफ़े के रहस्य को जानने का भी संकल्प कर लिया.
जियोलॉजी के अध्ययन अभ्यास के साथ भीतर-ही-भीतर इस रहस्योद्धाटन का काम भी चल रहा था. जिस समय मैं रेडियम का कण पाने की आशा लेकर अनुसंधान में डूबा हुआ था. उस समय मैंने कुसुमित शाल वृक्षों की छाया और प्रकाश के बन्धन में कंचन को देखा था. इसमें कोई शक नहीं कि इससे पूर्व भी बंगाली बाला को निहारा था; किन्तु इस स्वतंत्र और एकांत वातावरण में देखने का अवसर कभी नहीं मिला. यहां उसकी सलोनी देह की कोमलता के साथ वन के फूल ने अपनी भाषा का स्वर मिला दिया. विदेशी कोमलांगियों के दर्शन तो बहुत किए थे, सम्भवत: वे भली भी लगी थीं; किन्तु बंगाली बाला को पहली बार ही इस प्रकार से देखा कि उसकी समग्रता को उपलब्ध किया जा सके. उसे देखकर यह प्रतीत नहीं होता कि उसका सम्बन्ध किताबों से छूटा या नहीं….
बहुत दिन पहले, बाल्यावस्था में किन्हीं बसु महाशय का जो गीत मैंने सुना था और जिसे सुनकर भी भुला दिया था, न जाने क्यों ऐसा जान पड़ा कि उस राग की सहज संगिनी में इसी बंगाली लड़की के रूप की जो भूमिका व्यंजित है, वह आज मेरी आंखों के समक्ष साकार हो उठी है.
जियोलॉजी शास्त्र में पढ़ा था कि पृथ्वी के नीचे छुपी हुई आग्नेय सामग्री सहसा तेज़ भूकम्प से आंदोलितावस्था में ऊपर आ जाती है. आज अपने ही निम्न स्तर के अन्धकार में छुपी हुई उसी तपी भली सामग्री को सहसा ऊपर के प्रकाश में देखा. कठोर विज्ञानी नवीन माधव के अन्तस्थल में इस प्रकार आंदोलितावस्था की मैंने कभी आशा नहीं की थी.
पता लग गया कि प्रतिदिन तीसरे पहर जब इसी मार्ग से काम से लौटा करता तो वह मुझे विशेष दृष्टि से देखा करती पर उसकी दृष्टि में क्या है यह अब तक मैं समझ नहीं सका था? कभी-कभी मैं मार्ग चलता हुआ पीछे की ओर मुड़कर देख लेता तो ऐसा लगता, कंचन मेरे ओझल होने के मार्ग की ओर देख रही है, मुझे मुड़ता देख वह अपनी दृष्टि घुमाकर उन काग़ज़ों की ओर कर लेती, जिन पर बैठी वह लिखा करती थी.
मेरे विज्ञानी मन को ऐसा लगा कि वह किसी को पाने के लिए इतना कठोर व्रत कर रही है? भवतोष विलायत से लौटकर छपरे में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त हो गया है. विलायत जाने से पूर्व इन दोनों में यहीं रहते समय गम्भीर प्रणय हो गया था. परन्तु अब पद की नियुक्ति के बाद कोई विशेष विप्लव घट चुका है. असल बात क्या है? इसकी तो जानकारी करने से ही पता लगेगा.
मेरे लिए जानकारी करना कोई कठिन कार्य नहीं था; क्योंकि मेरे सहपाठी बंकिम बाबू पटना विश्वविद्यालय में काम करते थे. उनको पत्र लिखकर डाल दिया,’बिहार की सिविल सर्विस में कोई भवतोष महाशय है. मेरे किसी मित्र ने अपनी लड़की के लिए इन्हें पसन्द किया है. इस कार्य में मेरा सहयोग चाहते हैं. रास्ता पथरीला तो नहीं. इसका पूरा पता लगाकर मुझे लिखो तो मैं आभारी रहूंगा. उन महाशय का विवाह के लिए क्या मत है, यह भी लिखिए?’
पत्र का उत्तर मिला,’रास्ता पथरीले से भी अधिक बढ़कर है. उसकी राय के विषय में सुनो. जब मैं कॉलिज में डॉ. अनिल कुमार का छात्र था. जितना साधारण उनका पांडित्य था उतना ही सरल उनका हृदय. उनकी नातिन को देखो तो पता लगेगा कि सरस्वती देवी ने उनकी साधना से संतुष्ट होकर, उनके बुद्धिलोक को ही प्रकाशित नहीं किया बल्कि वह रूप सुधा को लेकर उनकी गोदी में आ भी गई हैं. तुम्हारा शैतान भवतोष उनके इसी स्वर्गलोक में न जाने कहां से आन पड़ा? उसकी बुद्धि प्रखर थी और वाक्पटुता में वह निपुण. पहले धोखा खाया डॉक्टर साहब ने और बाद में उनकी नातिन ने. विवाह सम्बन्ध निश्चित हो चुका था; प्रतीक्षा थी भवतोष की विलायत से लौटने की. वहां का सारा ख़र्च डॉक्टर साहब ने दिया था. सिविल सर्विस की परीक्षा पास करके जब वह भारत आया और यहां के किसी उच्च पदाधिकारी की कन्या से विवाह कर लिया? उसके इन कुकृत्य और लज्जा से क्षुब्ध होकर डॉक्टर साहब नौकरी को तिलांजलि देकर अपनी नातिन के साथ कहां चले गए? इसका कुछ पता नहीं.’
पत्र को पढ़कर कंचन की परिस्थिति का पूर्ण आभास हुआ. तभी दृढ़ संकल्प किया कि उसको लज्जा और अवसाद से मुक्त करूंगा.
दिवाकर अस्ताचल की ओर जा रहे थे. संध्या अपना आवरण फैला रही थी. यह समय कंचन का घर लौटने का हो गया था. तभी कोई गंवार उसके हाथ से लिखे हुए पृष्ठ छीनकर भाग खड़ा हुआ. मैंने उसका पीछा किया और उन पृष्ठों को पाने में सफल हो गया. मैंने वे सब कंचन को लौटा दिए. अपनी संपत्ति को वापस आया देख कंचन ने स्निग्ध दृष्टि से देखते हुए कहा,’सौभाग्य से आप….’
मैंने कहा,’भाग चले थे कि वह आया…’
‘इसका आशय.’
‘स्पष्ट है.’
‘मैं नहीं समझी.’
‘यही कि उसकी सहायता से आपके साथ ही पहली बात हो गई. इससे पूर्व वही सोचता रहता था कि कैसे और क्या बोलूं?’
‘किन्तु वह तो एक…’
‘क्या एक?’
‘डाकू.’
‘नहीं, वह डाकू नहीं, वह मेरा ही सिपाही था.’
कंचन अपने गहरे रंग की साड़ी का छोर पकड़, अपने मुंह पर रख खिलखिलाकर हंस पड़ी. हंसी के रुकते ही उसने कहा,’काश, यह सच होता तो बड़ा मज़ा आता.’
‘जिसके यहां डाका पड़ा उसको.’
‘उद्धार करने वाले के लिए क्या होगा?’
‘उसे घर पर ले जाकर चाय पिला देती.’
‘और इस नकली उद्धारकर्ता का क्या होगा?’
‘उसने जो चाहा था मिल गया.’
‘क्या मिल गया?’
‘परिचय की पहली बात और क्या?’
‘बस.’
‘हां.’
‘मैं चाहता हूं.’
‘क्या चाहते हैं आप?’
‘बातों का क्रम अब समाप्त न हो जाए.’
‘समाप्त कैसे होगा?’
‘अच्छा यदि आप होतीं तो पहली बात आप क्या कहतीं?’
‘मैं तो केवल यही पूछती कि सड़कों पर से पत्थर चुनने में लड़कपन नहीं लगा आपको?’
‘फिर आपने पूछा क्यों नहीं?’
‘डर लगता था.’
‘डर! मुझसे.’
‘हां, दादू से सुना था कि आप बड़े विद्वान हैं. उन्होंने विलायत से छपा हुआ आपका लेख पड़ा था. उन्होंने उसे समझने का प्रयत्न किया, पर मैं समझ न सकी.’
तभी किसी की आवाज़ सुनाई दी,’दीदी कहां हो तुम? अन्धेरा हो गया है. आजकल समय अच्छा नहीं है.’
डॉक्टर साहब के उपस्थित होते ही मैंने उनके चरणों की धूल लेकर प्रणाम किया. वे तनिक सहम गए. परिचय दिया,’मेरा नाम नवीन माधव सेन गुप्त है.’
उसे सुनकर वृद्ध डॉक्टर का मुख उज्ज्वल हो उठा, बोले,’क्या कहते हो? आप ही डॉक्टर सेन गुप्त हैं? आप तो बच्चे हैं.’
मैंने उत्तर दिया,’अभी बच्चा ही हूं, मैंने अभी छत्तीस को पार किया है.’
‘आपको हमारे यहां चलना होगा.’
‘इसके लिए कहना न पड़ेगा दादू; ये तो पहले ही चलने के लिए मुंह धोए बैठे हैं.’
मैंने मन-ही-मन कहा-अनर्थ हो गया! कैसी शरारत की है कंचन ने?
डॉक्टर साहब ने उत्साहित स्वर में कहा,’आपको शायद देश और काल की….’
‘नहीं, नहीं! मैं इन चीज़ों को कुछ भी नहीं समझता! मुझे समझाने में आपका समय ही बर्बाद होगा?’
‘समय! यहां समय का अभाव ही क्या है? अच्छा, आज भोजन हमारे ही यहां करें.’
मैं धन्यवाद करने ही जा रहा था, कि कंचन बोल उठी,’दादू! हरेक को न्यौता देकर मुझे मुश्क़िल में डाल देते हो. भला इस जंगल में फ़िरंगी की दुकान कहां मिलेगी? ये विलायत के ‘डिनर’ खाने वाली जाती से सम्बन्धित इन्सान हैं. व्यर्थ में अपनी नातिन को बदनाम करना चाहते हो?’
‘अच्छा, अच्छा तो कब आपको सुविधा होगी, बताइए,’वृध्द महाशय पूछ उठे.
‘मेरी सुविधा तो कल ही हो सकती है; परन्तु मैं कंचनदेवी को परेशान नहीं करना चाहता. मुझे अनुसंधान के लिए वनों में जाना पड़ता है. वहां जो कुछ भी प्रकृति की देन के द्वारा मिलता है उसे बटोर कर ले आता हूं.’
‘दादू! उनकी बातों पर विश्वास मत कीजिए…ये तो ऐसे ही कहते रहते हैं.’
मैंने सोचा यह तो अजीब लड़की है, जो कहता हूं उसी को जड़ से काट देती है. इस प्रकार वार्ता करते-करते हम सब कंचन के मकान की ओर बढ़े चले जा रहे थे कि कंचन हठात् बोल उठी,’अब आप अपने शिविर को लौट जाइए.’
‘क्यों? मैंने तो सोचा था कि आप लोगों को मकान तक छोड़ आऊं.’
‘बस, बस, हम ख़ुद ही चले जाएंगे. अस्त-व्यस्त अवस्था में मकान को दिखाकर परिहास का केन्द्र नहीं बनना चाहती. उसे देखते ही मेम साहिब की याद आ जाएगी.’
विवश हो मुझे विलग होना पड़ा. उस अवस्था में मैंने कहा,’कल आप लोगों के यहां जो मेरा न्यौता है, वह मेरे नए नामकरण के लिए है. कल से नवीन माधव नाम का डॉक्टर सेन गुप्त अंश छूट जाएगा.’
‘तब तो नामपरिवर्तन कहिए, नामकरण क्यों कहते हैं?’
‘जैसा आप समझें.’
इसके उपरान्त मैं अपने शिविर में लौट आया. उस दिन अनुसन्धान के लिए लाए हुए पदार्थों की मैं परख नहीं कर सका. मेरा मस्तिष्क कंचन के विषय में ही सोचता रहा.
अगले दिन तनिका के तट पर कंचन के साथ हमारी पिकनिक हुई. डॉक्टर साहब बालकों के समान मुझसे पूछ बैठे,’नवीन, क्या तुम विवाहित हो?’
मैंने उस भावार्थ प्रश्न का तुरन्त ही उत्तर देते हुए कहा,’अभी तो अविवाहित हूं.’
कंचन को किसी बात से छुटकारा नहीं? वह बोली,’दादू! अभी तक शब्द तो कन्यापक्ष वालों को सांत्वना देने मात्र के लिए है. उनका कोई यथार्थ अर्थ नहीं.’
‘यथार्थ अर्थ नहीं, यह कैसे निश्चय कर लिया?’
‘यह एक गणित की उलझन है, फिर भी उच्च गणित कहने से जो वस्तु समझी जाती है, वह यह नहीं है. यह तो पहले से ही सुनने में आया है कि आप छत्तीस साल के बच्चे हैं. इस अर्से में आपसे भी पांच-सात बार कहा जा चुका है कि बेटा बहू लाना चाहती हूं. लेकिन आपने कहा- इससे पहले मैं लोहे के सन्दूक में रुपए लाना चाहता हूं. इसके बाद इस अर्से में आपका सब कुछ हो गया केवल फांसी भर शेष थी. अन्त में प्रांतीय सरकार का बड़ा पद जुट गया तो मां ने फिर कहा,’अब तो बेटा ब्याह करना होगा. मेरी ज़िंदगी के और कितने दिन बाक़ी हैं?’ आपने कहा,’मेरा जीवन और मेरा विज्ञान एक है, उसे मैं देश के लिए उत्सर्ग करूंगा. मैं अभी ब्याह न करूंगा.’ विवश होकर फिर उन्होंने आंखों का पानी पोंछकर चुप्पी साध ली. आपके छत्तीस वर्ष का हिसाब लगाते समय मैंने कहीं ग़लती की हो तो कहिए, वास्तव में बताइए, संकोच की कोई आवश्यकता नहीं.’
फिर बोली,’हम लोगों के देश में आप लोग लड़कियों को जीवन-संगिनी के रूप में पाते हैं. विश्व का जिससे कोई प्रयोजन नहीं, किन्तु विदेश में जो लोग विज्ञान के तपस्वी हैं, उनको तो उपयुक्त तपस्विनी ही मिल जाती है-जैसे अध्यापक क्यूरी को सहधार्मिनी मादाम क्यूरी. तो क्या वैसी कोई आपको वहां रहते नहीं मिली?’
कंचन के कहते ही कैथेरिन की बात याद आ गई. लन्दन में रहते समय साथ ही काम किया था. यहां तक कि, मेरी एक रिसर्च की पुस्तक में मेरे नाम के साथ उसका नाम भी जड़ित था. बात माननी पड़ी.
कंचन ने तत्काल ही पूछा,’उनके साथ आपने विवाह क्यों नहीं किया? वे क्या इसके लिए तैयार नहीं थी?’
‘उन्हीं की ओर से प्रस्ताव तो उठा था.’
‘तब.’
‘मेरा नाम भारतवर्ष का ठहरा, इसलिए….’
‘यानी स्नेह की सफलता आप जैसे साधकों की कामना की वस्तु नहीं. लड़कियों के जीवन का परम लक्ष्य व्यक्तिगत है, और आप जैसे इन्सानों का नैर्यक्तिक.’
इसका उत्तर मुझसे देते न बन पड़ा. मुझे चुप देखकर कंचन पुन: बोली,’बंगला साहित्य कतिपय आपने नहीं पढ़ा. उसमें यही बात दिखाई गई है कि लड़कियों का व्रत पुरुष को बांधना है और पुरुष का व्रत है उस बंधन को काटकर ऊपर लोक का मार्ग पकड़ना. कच भी देवयानी के अनुरोध की उपेक्षा कर निकल पड़ा था-आप मां का अनुनय न मानकर चल पड़े हैं. एक ही बात हुई. नारी और पुरुष में चिरकाल से चला आने वाला हो, चाहे भले ही अबला क्रन्दन होता रहे. उस क्रन्दन से आप लोग अपनी पूजा का नैवेद्य सजा लीजिए. देवता के उद्देश्य से ही नैवेद्य की भेंट होती है; लेकिन देवता निरासक्त ही रहते हैं.’
कंचन ने फिर कहा,’देवयानी ने कच को क्या श्राप दिया था, जानते हैं, नवीन बाबू?’
‘नहीं.’
‘अपने ज्ञान-साधन का फल आप स्वयं न सोच सकेंगे. हां, दूसरों को दान कर सकेंगे.’
‘मुझे यह बात कुछ अजीब-सी लगती है. यदि यह श्राप आज कोई विदेशी लोगों को देता, तो वह बच जाता. विश्व की सामग्री को अपनी सामग्री के समान व्यवहार करने की वजह से ही यूरोप वाले लालच के द्वार पर मरते हैं.’
उस दिन जो बातें हुई वे केवल हास्य-व्यंग्य ही नहीं थीं. उनमें युद्ध की ओर संकेत था. कंचन के साथ अब मेरा सम्बन्ध सहज हो आया था, इस पर भी मैं कंचन के सम्मुख खड़े होकर उसकी चरम अभिलाषा की थाह पाने का कोई उपाय खोज नहीं पाया.
हां, अवश्य एक दिन पिकनिक के समय यह सुयोग मिल गया. उस समय डॉक्टर साहब शिवालय के खंडहर की सीढ़ी पर बैठकर रसायन-शास्त्र की कोई नई आई हुई पोथी पढ़ रहे थे. एक आबनूस के पेड़ की झाड़ी में बैठकर कंचन अचानक कह उठी,’इस महाकाल के वन में एक अंधी प्राण शक्ति है, उससे भयग्रस्त हूं.’
कंचन कहती गई,’पुराने भवनों के दरार से लुक-छिपकर पीपल का अंकुर निकलता है, और फिर धीरे-धीरे अपनी जड़ों से उसे बुरी तरह जकड़ लेता है. यह भी वैसा ही है. दादू के साथ यही बात हो रही थी. दादू कह रहे थे, बस्ती से बहुत दिनों तक दूर रहने से प्रकृति के अभाव से मानव का चरित्र दुर्बल हो जाता है और आदमी प्राणी प्रकृति का असर प्रखर हो उठता है.’
मैंने उत्तर दिया,’बताता हूं. मेरी बात को भली-भांति सोच देखिएगा. मेरा विचार यह है कि ऐसे अवसरों पर मानव का संग भीतर और बाहर से मिलना चाहिए, जिसका प्रभाव मानव प्रकृति को पूर्ण कर सके. जब तक यह नहीं होगा तब तक अंध शक्ति से पराजित ही होना पड़ेगा. काश आप मामूली…’
‘हां, हां कहिए, संकोच मत कीजिए.’ कंचन ने शीघ्रता से कहा.
‘यह तो जानते ही हैं कि मैं वैज्ञानिक हूं अत: जो कहने जा रहा हूं उसे व्यक्तिगत आसक्ति से रहित होकर ही कहूंगा. आपने एक दिन भवतोष को बहुत स्नेह से देखा था, क्या आज भी उसे उसी प्रकार…’
‘समझ लीजिए, नहीं करती…तब.’
‘मैंने ही आपके मन को उधर से हटाया है.’
‘सम्भव हो सकता है; लेकिन आपने ही नहीं, बल्कि इस अंधशक्ति ने भी. इसलिए मैं इस हटने को श्रद्धा की दृष्टि से नहीं देखती.’
‘ऐसा क्यों?’
‘दीर्घ काल के प्रयास से मानवचित्र शक्ति में अपने आदर्श की रचना करता है, प्राण शक्ति की अंधता उस आदर्श को तोड़ देती है. आपके प्रति जो मेरा प्रेम है, वह उसी अंध शक्ति के आक्रमण का फल है.’
‘नारी होकर भी आप प्रेम पर ऐसा अपवाद मढ़ती हैं?’
‘नारी होने के कारण ही ऐसा कह रही हूं. प्रेम का आदर्श हमारे लिए पूजा की सामग्री है. उसी को सतीत्व कहते हैं. सतीत्व एक आदर्श है. यह सामग्री वन की प्रकृति की नहीं है, मानवी की है. इस निर्जन में इतने दिनों से इसी आदर्श की पूजा कर रही थी. सारे आघातों को सहन और धोख़ा खाने के बाद भी उसे बचा सकी, तो मेरी पवित्रता भी नहीं जाएगी. ‘
‘क्या भवतोष के लिए अब भी श्रद्धा का स्थान है?’
‘नहीं.’
‘उसके पास जाना चाहती हो.’
‘नहीं.’
‘तो फिर.’
‘कुछ भी नहीं.’
‘मैं आशय नहीं समझा.’
‘आप समझ भी नहीं सकेंगे. आपकी संपत्ति ज्ञान है, उच्चतर शिखर पर वह भी इम्पर्सनल है. नारी संपत्ति हृदय की संपत्ति है. यदि उसका सब कुछ चला जाए, वह सब कुछ जो बाहरी है, जिसे स्पर्श किया जा सकता है तब भी उस प्रेम में वह वस्तु बच रहती है, जो कि इम्पर्सनल है.’
‘वाद-विवाद में समय नष्ट न कीजिए. मुझे कुछ ही दिनों में खोज करने के अभिप्राय से अन्यत्र कहीं चला जाना होगा किन्तु….’
‘फिर गए क्यों नहीं?’
‘आपसे….’
तभी कंचन ने पुकारा,’दादू!’
डॉक्टर साहब अपना पढ़ना-लिखना छोड़कर उठ आए और मधुर स्नेह के स्वर में बोले,’क्या है दीदी?’
‘आपने उस दिन कहा था न कि मनुष्य का सत्य उसी की तपस्या के भीतर से अभिव्यक्त हुआ है. उसकी अभिव्यक्ति प्राणी शास्त्र से समझी जाने वाली अभिव्यक्ति नहीं है?’
‘हां बिल्कुल ठीक….’
‘दादू तो फिर आज अपनी और आपकी बात का निर्णय कर दूं. कई दिनों से मस्तिष्क उथल-पुथल का केन्द्र बना हुआ है.’
मैं उठ खड़ा हुआ, बोला,’तो मैं चलूं.’
‘नहीं! आप बैठिए. दादू, आपका वही पद फिर ख़ाली हुआ है और सेक्रेटरी ने पुन: आपको बुलवाया भी है.’
‘हां तो फिर….’
‘आपको उस पद को स्वीकार करना होगा…अति शीघ्र वहीं लौट जाना होगा.’
डॉक्टर साहब बेचारे हत्बुद्धि होकर कंचन के मुंह की ओर ताकते रहे. कंचन बोली,‘अच्छा, अब समझी, आप इसी सोच में पड़े हैं कि मेरी क्या गति होगी? यदि अहंकार की मात्रा बहुत न बढ़ती हो, तो आपको यह बात स्वीकार करनी ही होगी कि मेरे बिना आपका एक दिन भी नहीं चल सकता. मेरी अनुपस्थिति में तो पंद्रहवीं आश्विन को आप पंद्रहवीं अक्टूबर समझ बैठते हो. जिस दिन घर में अपने सहयोगी अध्यापक को भोजन के लिए आमंत्रित करते हो, उसी दिन लायब्रेरी का द्वार बन्द करके कोई ‘निदारूण ईक्वेशन’ सुलझाने में लग जाते हो. नवीन बाबू सोचते होंगे कि मैं बात बढ़ा-चढ़ाकर कह रही हूं.’
‘आज ऐसी अशुभ बातें….’
‘सब अभी ख़त्म हो जाएंगी. आप चलें तो मेरे साथ अपने काम पर, छुटी हुई गाड़ी फिर लौट आएगी.’
डॉक्टर साहब मेरी ओर देखकर बोले,’तुम्हारी क्या सलाह है नवीन?’
मैं क्षण भर स्तब्ध रहकर बोला,’कंचनदेवी से अधिक अच्छा परामर्श कोई नहीं दे सकता.’
कंचन ने उठकर मेरे चरण छूकर प्रणाम किया. मैं संकुचित होकर पीछे हट आया. कंचन बोली,’संकोच न कीजिए. आपकी तुलना में मैं कुछ भी नहीं हूं… यह बात किसी दिन साफ़ हो जाएगी? आज आपसे यहीं अन्तिम विदा लेती हूं, जाने से पूर्व अब भेंट न होगी.’
‘यह कैसी बात कह रही हो, दीदी?’ डॉक्टर साहब ने पूछा.
‘दादू…’ इतना ही कह सकी कंचन.
मैंने उसी क्षण डॉक्टर साहब की पग-धूलि का स्पर्श किया. उन्होंने छाती से लगाकर कहा,‘मैं जानता हूं नवीन कि तुम्हारी कीर्ति का पथ तुम्हारे सामने प्रशस्त है.’
अपने स्थान पर लौटकर पहला रिकार्ड निकाला. उसे देखते ही मन में सहसा आनन्द उमड़ आया. समझा मुक्ति इसी को कहते हैं. संध्या-बेला में दिन भर का काम समाप्त करके बरामदे में आते ही अनुभव हुआ… पंछी पिंजरे से तो निकल आया है, किन्तु उसके पांवों में जंजीर की एक कड़ी अब भी उलझी हुई है… हिलते-हिलते वह बज उठती है.

 

इन्हें भीपढ़ें

friendship

ज़िंदगी का सरमाया: शकील अहमद की ग़ज़ल

April 22, 2025
kid-reading-news-paper

ख़ज़ाना कौन सा उस पार होगा: राजेश रेड्डी की ग़ज़ल

April 21, 2025
इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

February 27, 2025
फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025

 

Tags: Famous writers storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersKahaniKanchanRabindranath TagoreRabindranath Tagore ki kahaniRabindranath Tagore ki kahani KanchanRabindranath Tagore storiesUrdu Writersउर्दू के लेखक रबिंद्रनाथ टैगोर की कहानी कंचनकंचनकहानीमशहूर लेखकों की कहानीरबिंद्रनाथ टैगोररबिंद्रनाथ टैगोर की कहानीहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

democratic-king
ज़रूर पढ़ें

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)
क्लासिक कहानियां

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता
कविताएं

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.