• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

पानी और पुल: नफ़रत को मात देनेवाली कहानी (लेखक: महीप सिंह)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
February 3, 2022
in क्लासिक कहानियां, ज़रूर पढ़ें, बुक क्लब
A A
पानी और पुल: नफ़रत को मात देनेवाली कहानी (लेखक: महीप सिंह)
Share on FacebookShare on Twitter

विभाजन पर लिखी गई ज़्यादातर कहानियों में उसकी विभीषिका के बारे में बात की जाती है. विभाजन के बाद की कड़वाहट पर रौशनी डाली जाती है. महीप सिंह की कहानी ‘पानी और पुल’ उन चुनिंदा कहानियों में एक है, यह साबित करती है कि उन्माद का दौर बीत जाने के बाद मानवता दोबारा जी उठती है. विभाजन के बाद पाकिस्तानी पंजाब से भारत विस्थापित हुए परिवार की मां जब चौदह साल बाद अपने बेटे के साथ पाकिस्तानी पंजाब जाती है, तब उसके गांव के स्टेशन पर उसकी जो आवभगत होती है, उससे यह पता चलता है कि नफ़रत भी पानी की तरह एक जगह नहीं ठहरती. देश भले विभाजित हुआ हो, पर लोगों के दिलों में प्यार बरक़रार है.

गाड़ी ने लाहौर का स्टेशन छोड़ा तो एकबारगी मेरा मन कांप उठा. अब हम लोग उस ओर जा रहे थे जहां चौदह साल पहले आग लगी थी. जिसमें लाखों जल गए थे, और लाखों पर जलने के निशान आज तक बने हुए थे. मुझे लगा हमारी गाड़ी किसी गहरी, लम्बी अन्धकारमय गुफा में घुस रही है. और हम अपना सब-कुछ इस अन्धकार को सौंप दे रहे हैं.
हम सब लगभग तीन सौ यात्री थे. स्त्रियों और बच्चों की भी संख्या काफ़ी थी. लाहौर में हमने सभी गुरुद्वारों के दर्शन किए. वहां हमें जैसा स्वागत मिला, उससे आगे अब पंजासाहिब की यात्रा में किसी प्रकार का अनिष्ट घट सकता है, ऐसी सम्भावना तो नहीं थी, परन्तु मनुष्य के अन्दर का पशु कब जागकर सभी सम्भावनाओं को डकार जाएगा, कौन जानता है?
यही सब सोचते-सोचते मैंने मां की ओर देखा, हथेली पर मुंह टिकाए, कोहनी को खिड़की का सहारा दिए वे निरन्तर बाहर की ओर देख रही थीं. खेत कट चुके थे. दूर-दूर तक सपाट धरती दिखाई दे रही थी. मुझे लगा, मां की आंखों में से उतरकर यह सपाटता मन में पूरी तरह छा गई है. फिर मैंने अपने डिब्बे के दूसरे यात्रियों की तरफ देखा. उन पर भी गहरी उदासी छा गई थी. समझ में नहीं आ रहा था कि एकाएक ऐसी उदासी सब पर क्यों छा गई है?
‘तुम्हें तो रास्ता अच्छी तरह याद होगा.’ मैंने मां का ध्यान तोड़ते हुए पूछा,’सैकड़ों बार आना-जाना हुआ होगा तुम्हारा?’
मां मेरी ओर देखकर मुस्कराई. वह मुस्कराहट सब-कुछ खोकर पाई हुई मुस्कराहट थी. बोलीं,’मुझे तो रास्ते का एक-एक स्टेशन तक याद है. पर आज यह इलाका कितना बेगाना-बेगाना-सा लग रहा है. आज चौदह साल बाद इधर से जा रही हूं. पहले भी ऐसी ही जाती थी. लाहौर पार करते ही अजीब-सी उमंग नस-नस में दौड़ी जाती थी.’ सराई: हमारा गांव: जैसे-जैसे निकट आता जाता, वहां की एक-एक शक्ल मेरे सामने दौड़ जाती, स्टेशन पर कितने लोग आए होते…
मां की आंखों में चौदह साल पहले की याद तरल हो आई थी. पिताजी ने अपना रोज़गार उत्तर प्रदेश में ही जमा लिया था. हम सब भाई-बहनों का जन्म पंजाब के बाहर ही हुआ था. मुझे याद है, पिताजी तो शायद साल में एकाध बार ही पंजाब आते हों, पर मां के दो-तीन चक्कर ज़रूर लग जाते थे. हममें जो छोटा होता वह मां के साथ जाता, और जबसे मुझे याद है मेरी छोटी बहन ही उनके साथ जाया करती थी. उन दिनों, पंजाब का विभाजन घोषित हो चुका था, पंजाब की पांचों नदियों का जल उन्माद की तीखी शराब बन चुका था, मां ने फिर पंजाब जाने का फ़ैसला किया था. सभी ने ऐसे विरोध किया जैसे वे जलती आग में कूदने जा रही हों. और वह सचमुच आग में कूदने जैसा ही तो था. परन्तु पिताजी सहित हम सब जानते थे कि मां को अपने निश्चय से डिगाना कोई आसान बात नहीं. उन्होंने सबकी बातों को हंसकर टाल दिया. बीस-बाइस दिनों में वह वापस आ गईं. गांव के घर का बहुत-सा सामान वे बुक करा आई थीं. अपने साथ वे अपना पुराना चरखा और दही मथने की मथनी ले आई थीं.
फिर सारे पंजाब में आग लग गई. घर-के-घर, गांव-के-गांव और शहर-के-शहर उस आग में जलने लगा. आग रुकी तो लगा इधर तक सपाट फैली हुई जमीन अमृतसर और लाहौर के बीच से फट गई है और उस पार का फटा हुआ हिस्सा बीच में गहरी खाई छोड़कर न जाने कितना उधर खिसक गया है. हम सब भूल-से गए कि उस गहरी खाई के उस पार हमारा अपना गांव था, पक्की सड़क के किनारे पीछे की ओर एक नहर थी, और पास की झेलम नदी, अल्हड़ लड़की की तरह उछलती-कूदती बहती थी!
आज मैं मां के साथ खाई पर राजकीय औपचारिकता के बांधे हुए पुल से गुजरकर उसी ओर जा रहा था जो कल कितना अपना था, आज कितना पराया है!
मैं एक पुस्तक के पन्ने उलट रहा था, मां ने पूछा,’यह गाड़ी सराई स्टेशन पर रुकेगी?’
मैंने कुछ सोचा फिर कहा,‘हां रुकेगी शायद. पर पहुंचेगी रात के एक-दो बजे. हम लोग गहरी नींद में सो रहे होंगे. स्टेशन कब आकर निकल जाएगा, पता भी नहीं लगेगा. और अब अपना रखा ही क्या है वहां?’
मां के चेहरे पर खिसियाहट-सी दौड़ गई. बोलीं,‘तुम्हारे लिए पहले भी वहां क्या रखा था?’
मेरी बात से मां को चोट पहुंची थी. बिना और कुछ बोले मैं सिर झुकाकर अपनी पुस्तक के पन्नों में उलझ गया.
धीरे-धीरे अंधेरा छाने लगा. मां ने पोटली खोलकर खाने के लिए कुछ निकाला. मेरे एक दूर के मामाजी हमारे साथ थे. तीनों ने मिलकर कुछ खाया और सोने की तैयारी करने लगे. मामाजी तो दस मिनट में ही खर्राटे भरने लगे. मैं भी एक ओर लुढ़क गया. मां वैसी ही बैठी रहीं.
कुछ देर बाद एकाएक मेरी आंख खुली, देखा मां, वैसे ही बाहर फैले हुए अंधेरे की ओर निष्पलक देखती हुई बैठी हैं. घड़ी देखी, साढ़े दस बज गए थे. मैंने कहा,‘मां तुम भी लेट जाओ न.’
‘अच्छा!’ उनके मुंह से निकला और वे अधलेटी-सी हो गई.
उस अधनींदी अवस्था में मैंने कोई स्वप्न देखा, ऐसा तो मुझे याद नहीं आता, पर उस नींद में भी कुछ घबराहट अवश्य होती रही थी. शायद किसी अस्पष्ट स्वप्न की ही घबराहट हो. कोई लाल-सी तरल चीज मुझे अपने चारों ओर फिरती अनुभव होती थी और मुझे लग रहा था उस लाल-लाल गाढ़ी-सी चीज पर मेरे पैर फच-फच पड़ रहे हैं. फिर एकाएक मैं हड़बड़ा कर उठा. मां मुझे झकझोर रही थीं और अजीब-सी घबराहट और उत्तेजना से उनके हाथ कांप रहे थे.
‘क्या है?’
‘देखो यह बाहर शोर कैसा है?’
मैंने बाहर झांककर देखा. हमारी गाड़ी छोटे-से स्टेशन पर खड़ी थी. प्लेट-फॉर्म पर लैम्प पोस्टों की हलकी-हलकी रोशनी थी और अजीब-सा कोलाहल वहां छाया हुआ था. एकबारगी मेरा रोयां-रोयां कांप उठा. चौदह साल पहले की अनेक सुनी-सुनायी घटनाएं बिजली बनकर कौंध गई, जब दंगाइयों ने कितनी गाड़ियों को जहां-तहां रोककर लोगों को गाजर-मूली की तरह काट डाला था. मामाजी जागकर मेरा कन्धा हिला रहे थे.
‘अरे क्या बात है?’
तभी मेरे कानों में आवाज़ पड़ी. उस भीड़ में से कोई चिल्ला रहा था,‘अरे इस गाड़ी में कोई सराई का है?’
‘यह कौन-सा स्टेशन है?’ मैंने मां से पूछा.
मां ने कहा,‘सराई-अपने गांव का स्टेशन.’
बाहर से फिर आवाज़ आई,‘अरे इस गाड़ी में कोई सराई का है?’
मैंने मां की ओर देखा. उनके चेहरे पर पूर्ण आश्वस्तता थी.
‘पूछो इनसे, क्या बात है?’
मैंने खिड़की से गरदन निकाली. बहुत-से लोग घूमते हुए पुकार रहे थे,‘अरे कोई सराई का है?’
पास से जाते हुए एक आदमी को बुलाकर मैंने पूछा,‘क्या बात है जी?’
‘आपमें कोई इस गांव का है?’
‘हां, हम हैं इस गांव के…’ मां आगे आकर बोली.
‘तुम सराई की हो?’ उस आदमी ने ज़ोर देकर पूछा.
‘हां, जी.’
मां के इतना कहते ही स्टेशन पर चारों ओर शोर मच गया. इधर-उधर घूमते हुए बहुत-से आदमी हमारे डिब्बे के सामने जमा हो गए. फिर कई आवाज़ें एक-साथ आईं.
‘हम सराई के ही हैं…’ मां ने ज़ोर देकर कहा,‘इसी गांव के?’
उपस्थित जनसमुदाय में एक कोलाहल-सा हुआ. किसी की आवाज़ आई,‘तुम किसके घर से हो?’
मां ने मेरी ओर देखा. मैंने कहा,‘मेरे पिताजी का नाम सरदार मूलासिंह है. ये मेरी मां हैं!’
‘तुम मूलासिंह के बेटे हो?’ कई लोग एक-साथ चिल्लाए,‘तुम मूलासिंह की बीवी हो…रवेलसिंह की भाभी? कैसे हैं सब लोग…?’ कहते-कहते कितने ही हाथ हमारी ओर बढ़ने लगे. लोग हमारे सम्बन्धियों में सबकी कुशल-क्षेम पूछते हुए अपने हाथ की पोटलियां मुझे और मां को थमाते जा रहे थे. मैं और मां गुमसुम से उन्हें ले-लेकर अपनी सीट पर रखते जा रहे थे. देखते-देखते हमारी बर्थ कपड़ों की छोटी-छोटी पोटलियों से भर गई.
मैं हक्का-बक्का-सा यह देख रहा था. मां अपने सिर का कपड़ा बार-बार संभालती हुई हाथ जोड़ रही थीं. ख़ुशी से उनके होंठ फड़फड़ा रहे थे. मुंह से निकल कुछ भी न रहा था और लगता था आंखें अभी चू पड़ेंगी.
वहीं खड़े गार्ड ने हरी लालटेन ऊपर उठाई और कोट की जेब से सीटी निकाली. मैंने देखा तीन-चार आदमियों ने उसे पकड़-सा लिया.
‘अरे बाबू, दो-चार मिनट और खड़ी रहने दे गाड़ी को. देखता नहीं, ये बीवी इसी गांव की हैं…!’ और एक ने उसका लालटेन वाला हाथ पकड़कर नीचे कर दिया.
‘भरजाई, सरदारजी कैसे हैं? उन्हें क्यों नहीं लाई, पंजे साहब के दरशन कराने?’ एक बूढ़ा-सा मुसलमान पूछ रहा था.
मां ने दोनों हाथों से सिर का कपड़ा और आगे कर लिया, उनके मुंह से धीरे से निकला,‘सरदारजी नहीं रहे…!’
‘क्या…? मूलासिंह गुज़र गए? क्या हुआ था उन्हें?’
मां चुप रहीं, मैंने जवाब दिया,‘उनसे पेट में रसोली हो गई थी. एक दिन वह फूट गई और दूसरे दिन पूरे हो गए.’
‘ओह, बड़े ही नेक बन्दे थे, ख़ुदा उन्हें अपनी दरगाह में जगह दे.’ उनमें से एक ने अफ़सोस प्रकट करते हुए कहा. कुछ क्षण के लिए सबमें ख़ामोशी छा गई.
‘भरजाई, तेरे बच्चे कैसे हैं?’
‘वाहे गुरु जी की किरपा है, सब अच्छे हैं.’ मां ने धीरे से कहा.
‘अल्लाह, उनकी उम्र दराज़ करे.’ कई आवाज़ एक-साथ आई.
‘भरजाई तुम अपने बच्चों को लेकर यहां आ जाओ.’ किसी एक ने कहा, और कितनों ने दुहराया,‘भरजाई, तुम लोग वापस आ जाओ…वापस आ जाओ.’ प्लैटफ़ॉर्म पर खड़ी कितनी आवाज़ें कह रही थीं:
‘वापस आ जाओ!’
‘वापस आ जाओ!’
मैंने सुना, मेरे पीछे खड़े मामाजी कुढ़ते हुए कह रहे थे,‘हूं…बदमाश कहीं के! पहले तो मार-मारकर यहां से निकाल दिया, अब कहते हैं वापस आ जाओ. लुच्चे!’
पर प्लैटफ़ॉर्म पर खड़े लोगों ने उनकी बात नहीं सुनी थी. वे कहे जा रहे थे,‘भरजाई, तुम अपने बच्चों को लेकर वापस आ जाओ! बोलो भरजाई, कब आओगी. अपना गांव तो तुम्हें याद आता है? भरजाई वापस आ जाओ…’
मां के मुंह से कुछ नहीं निकल रहा था. वे सिर का कपड़ा संभालते हुए हाथ जोड़े जा रही थीं.
दूर खड़ा गार्ड हरी लालटेन दिखाता हुआ सीटी बजा रहा था.
इंजन ने सीटी दी. गाड़ी फकफक करती हुई चल दी. भीड़-की-भीड़ हमारे डिब्बे के साथ चल दी.
‘अच्छा, भरजाई सलाम…अच्छा बेटे सलाम…रवेलसिंह को मेरा सलाम देना…सबको हमारा सलाम देना…’
मां के हाथ जुड़े हुए थे और मुंह से गदगद स्वर में धीरे-धीरे कुछ निकल रहा था. धीरे-धीरे गाड़ी कुछ तेज़ हो गई. हम दोनों खिड़की से सिर निकाले हाथ जोड़े रहे. भीड़ के लोग वहीं खड़े हाथ ऊपर उठाए चिल्लाते रहे.
गाड़ी स्टेशन के बाहर निकल आई तो मैंने बर्थ से पोटलियां हटाकर एक ओर कीं और मां से कुछ कहने के लिए उनकी ओर देखा.
मां की आंखों से आंसुओं की अविरल धार बह रही थी, बहे जा रही थी. वे बार-बार दुपट्टे से आंखें पोंछे जा रही थीं, पर टूटे हुए बांध का पानी बहता ही जा रहा था.
हमारी गाड़ी जेहलम के पुल पर आ गई थी. रात्रि की उस नीरवता में खड़र…खड़र….खड़र…की आवाज़ आ रही थी. मैं खिड़की से झांककर जेहलम का पुल देखने लगा. मैंने सुना था जेहलम का पुल बहुत मज़बूत है. पत्थर और लोहे के बने उस मज़बूत पुल को अंधेरे में मैं देख रहा था. मेरी दृष्टि और नीचे की ओर जा रही थी, वहां घुप्प अंधेरा था, पर मैं जानता था वहां पानी है, जेहलम नदी का कल-कल करता हुआ स्वच्छ और निर्मल पानी, जो उस पत्थर और लोहे के बने हुए पुल के नीचे से बह रहा था.

Illustrations: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

March 18, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#11 भरा पूरा परिवार (लेखिका: पूजा भारद्वाज)

फ़िक्शन अफ़लातून#11 भरा पूरा परिवार (लेखिका: पूजा भारद्वाज)

March 18, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#10 द्वंद्व (लेखिका: संयुक्ता त्यागी)

फ़िक्शन अफ़लातून#10 द्वंद्व (लेखिका: संयुक्ता त्यागी)

March 17, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#9 सेल्फ़ी (लेखिका: डॉ अनिता राठौर मंजरी)

फ़िक्शन अफ़लातून#9 सेल्फ़ी (लेखिका: डॉ अनिता राठौर मंजरी)

March 16, 2023
Tags: CBSE Hindi StoriesFamous Indian WriterFamous writers storyHindi KahaniHindi KahaniyaHindi StoryHindi writersIndian WritersKahaniKahani Pani aur Pulkahani Pani aur Pul fullMaheep SinghMaheep Singh ki kahaniMaheep Singh ki kahani Pani aur PulMaheep Singh storiesPani aur PulPani aur Pul by Maheep Singh in HindiPani aur Pul charitra chitranPani aur Pul StoryPani aur Pul SummaryPani aur Pul Synopsisकहानीपानी और पुलमशहूर लेखकों की कहानीमहीप सिंहमहीप सिंह की कहानियांमहीप सिंह की कहानीमहीप सिंह की कहानी पानी और पुललेखक महीप सिंहहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

vaikhari_festival-of-ideas
ख़बरें

जन भागीदारी की नींव पर बने विचारों के उत्सव वैखरी का आयोजन 24 मार्च से

March 15, 2023
Dr-Sangeeta-Jha_Poem
कविताएं

बोलती हुई औरतें: डॉ संगीता झा की कविता

March 14, 2023
पैसा वसूल फ़िल्म है तू झूठी मैं मक्कार
ओए एंटरटेन्मेंट

पैसा वसूल फ़िल्म है तू झूठी मैं मक्कार

March 14, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist