• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

रॉन्ग नंबर: सही-ग़लत की एक उलझी हुई कहानी (लेखिका: महाश्वेता देवी)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
January 17, 2022
in क्लासिक कहानियां, ज़रूर पढ़ें, बुक क्लब
A A
रॉन्ग नंबर: सही-ग़लत की एक उलझी हुई कहानी (लेखिका: महाश्वेता देवी)
Share on FacebookShare on Twitter

महाश्वेता देवी की कहानी ‘रॉन्ग नंबर’ एक बुज़ुर्ग बंगाली जोड़े की है. उनके घर के टेलीफ़ोन पर अस्पताल से रॉन्ग नंबर आते रहते हैं. पर क्या अस्पताल से आनेवाले सारे फ़ोन वाक़ई रॉन्ग नंबर ही थे?

रात एक बजे का समय. तीर्थ बाबू की नींद टूट गयी. टेलीफ़ोन बज रहा था. आधी रात में टेलीफ़ोन बजने से क्यों इतना डर लगता है?
“हैलो. सुनिए… अस्पताल से बोल रहा हूं…आपका पेशेंट अभी-अभी मर गया. हैलो.…”
“हमारा पेशेंट? हमारा कोई पेशेंट अस्पताल में नहीं है.”
“आपका नम्बर?”
“रॉन्ग नम्बर! टेलीफ़ोन रख दीजिए.”
ये लोग रॉन्ग नम्बर पर फ़ोन करते ही क्यों हैं? तीर्थ बाबू ने फ़ोन उतारकर नीचे रख दिया. डर लगता है, बहुत डर लगता है.
“अचानक फ़ोन क्यों बजने लगता है? इतना रॉन्ग नम्बर क्यों होता है?” सविता पूछती है.
काफ़ी दिनों से सविता या तीर्थ बाबू रात गये तक सोते नहीं. ठीक बारह बजे रात को तीर्थ बाबू नींद की एक गोली खाते हैं. गोली खाकर आंखें मूंदकर लेट जाते हैं और चिंताओं को मन से दूर करने की चेष्टा करते हैं.
कर नहीं पाते. लाख कोशिश करके भी चिंताओं को मन से हटाने में तीर्थ बाबू सफल नहीं हो पाते. उनकी चेतना और अवचेतना, प्रथम स्तर की चेतना और अतल स्तर की चेतना, प्रत्येक के बीच में सीधी दीवारें उठ खड़ी होती हैं. उन दीवारों पर पोस्टर चिपके होते हैं.
दीपंकर की तस्वीरें, बचपन का दीपंकर, घुटा हुआ सिर, भोला-भाला चेहरा. मैट्रिक पास दीपंकर. ग्रैजुएट दीपंकर. लम्बा छरहरा शरीर, भावुक और शांत चेहरा.
दीपंकर! तीर्थ बाबू का एकमात्र लड़का. संतान, संतान! आदमी संतान की चाहत क्यों करता है? संतान को प्यार क्यों करता है? तीर्थ बाबू रोज़ ही यह प्रश्न अपने से करते हैं.
फिर नींद आती है. गहरी, फिर भी घबराहट और आतंक में डूबी हुई नींद. लगता है सविता अभी भी नहीं सोयीं. इसीलिए वे पूछती हैं, “किसका फ़ोन है?”
“रॉन्ग नम्बर है.”
“कहां से आया था?”
“अस्पताल से.”
“अस्पताल से? सुनो जी. कहीं हमारा ही फ़ोन न हो?”
“पागलपन तो करो मत सबू. तुम जानती हो दीपू नीरेन के पास है. वहां से वह नीरेन को दिल्ली में भर्ती कराने की कोशिश कर रहा है. सब कुछ जानकर पागलपन क्यों करती हो?”
“नीरेन के पास अगर होता, तो दीपू हमें चिट्ठी क्यों नहीं लिखता? नीरेन हमें चिट्ठी क्यों नहीं लिखता? क्या तुम लोग सोचते हो कि मैं रोऊंगी-गाऊंगी? दौड़कर नीरेन के पास चली जाऊंगी?”
“सबू, घबराओ मत.”
“मुझे लगता है दीपू नीरेन के पास नहीं है. नीरेन जानबूझकर हमें कुछ नहीं बता रहा है?”
“चुप करो सबू, रोओ मत. सब ठीक हो जाएगा. तुम तो जानती हो, दीपू के भाग जाने का कोई कारण नहीं है.”
“तो फिर वह आता क्यों नहीं?”
“सबू! बीमार रहते-रहते तुम्हारा दिमाग़ भी कमज़ोर पड़ गया है. समय बहुत ख़राब है. हमारा इलाक़ा भी कोई अच्छा इलाक़ा नहीं है, इसीलिए वह नहीं आता.”
सविता अब रोना शुरू कर देती है, धीरे-धीरे, बिसूर-बिसूरकर. रोते-रोते ही एक समय सविता की आंख लग जाती है. तीर्थ बाबू को नींद आने में देर होती है. क्या हो गया इस देश को! अच्छा. रोगी अगर मर जाए तो टू-थ्री एक्सचेंज का नम्बर देने पर फ़ोर-सेवन पर तुम लोग फोन करना? रॉन्ग नम्बर. जिनका वह रोगी होगा, उनके मन की हालत क्या होगी?
या फिर, शायद कोई हालत ही न हो. आजकल लगता है सभी कुरूक्षेत्र के अर्जुन जैसे हो गए हैं, मृत्यु को अत्यंत वैराग्यभाव से लेते हैं. शायद लाशें बिस्तरों पर ही पड़ी रहती हैं. ख़र्चा बचाने के लिए रिश्तेदार वहां से फूट लेते हैं, लौटकर आते ही नहीं. या शायद एयरकंडीशंड मुर्दाघर में पड़ी रहती हैं. उन्हें कोई देखने भी नहीं आता.
तीर्थ बाबू को डर लगता है, यूं ही अकारण डर लगता है. उन्हें लगता है, जिस कलकत्ता में, जिस पश्चिम बंगाल में वह रहते हैं, वह कोई और कलकत्ता है, कोई और पचिम बंगाल. देखने से लगता है वही शहर है, वही बड़ा मैदान, मॉन्यूमेंट, भवानीपुर, अलीपुर, चड़कडांगा का मोड़. आषाढ़ में पहले जैसा ही रथों का मेला, चैत्र में कालीघाट की भीड़ और माघ में बड़े दिन की रोशनी.
नहीं, यह वह शहर नहीं है. यह एक ग़लत शहर है. रॉन्ग सिटी. ग़लत ट्रेन में चढ़कर ग़लत शहर में आ गए हैं तीर्थ बाबू.
वरना, सविता को दिए गए सारे प्रबोधनों को भूलकर तीर्थ बाबू सोचते हैं, वरना दीपंकर चिट्ठी क्यों नहीं लिखता? क्यों नीरेन दीपंकर की कोई ख़बर नहीं देता?
क्यों, क्यों आदमी संतान चाहता है, क्यों बेटे को प्यार करता है, बेटी को प्यार करता है? इसलिए कि मरने पर वह उसके मुंह में आग देगा? रॉन्ग नम्बर. जब तक जीवित हैं तभी तक तो तीर्थ बाबू संतान को चाहते हैं. तू मेरे पास रह, तू मेरे निकट रह. मेरी यंत्रणा ले, मेरी ज्वाला ले, मेरा भाग्य ले. मेरे साथ एकाकार होना सीख.
रॉन्ग होप.
लगता है कहीं कोई एक्सचेंज है इस शहर में, इस शहर में वह एक्सचेंज कहां है? वहां पर बैठकर कौन तीर्थ बाबू से कहता जा रहा है रॉन्ग नम्बर! रॉन्ग सिटी. रॉन्ग होप.
वह कौन है? वह अदृश्य ऑपरेटर कहां है? वह ऑपरेटर दिखायी क्यों नहीं देता? सोचते-सोचते तीर्थ बाबू किसी पत्थर की तरह गुडुप से नींद में डूब जाते हैं. इसी तरह चलता है, दिन से रात, सोम से रवि और सवेरे से शाम तक सब कुछ. तीर्थ बाबू को रातों से डर लगता है, क्योंकि नींद में उन्हें दीवारों की क़तारों पर क़तारें दीख पड़ती हैं.
दीवार पर दीपंकर का चेहरा अंकित होता है. नींद में ही तीर्थ बाबू सोचते हैं-तो क्या वे मनोज के पास जाएं? मनोज उनका मित्र है. वह एक मनोचिकित्सक भी है. निश्चय ही तीर्थ बाबू बीमार हैं.
“तुम्हें बीमारी है, तीर्थ!”
मनोज ने राय दी. वह लक्ष्य कर रहा था-तीर्थ बाबू का सूखा हुआ मुंह, कातर दृष्टि और बार-बार माथे का पसीना पोंछने की कोशिश.
“क्या बीमारी है?”
“नर्व की बीमारी है.”
“नर्व तो मेरा ठीक ही है, मनोज.”
“तुम्हारी चिन्ताएं अजीब हैं.”
“अजीब!”
“तुमने क्या कहा है, लो सुनो.”
मनोज टेपरिकॉर्डर चला देता है. मनोज अपने रोगियों का वक्तव्य टेप कर लेता है. फिर उस पर विचार करता है. राय देता है. तीर्थ बाबू टेपरिकॉर्डर को देखते हुए मन ही मन पैसों का हिसाब कर रहे थे. तभी अचानक एक थका हुआ मद्धिम स्वर उन्हें सुनायी पड़ता है.
“मुझे लगता है, घर मेरा नहीं है. दरवाज़ा खटखटाने से कोई दरवाज़ा नहीं खोलेगा, क्योंकि मैं रॉन्ग एड्रेस पर आ गया हूं. रास्ते में चलते हुए मुझे लगता है कि कलकत्ता अब कलकता नहीं रहा गया है. यह कलकत्ता नहीं है. बाहर का सब कुछ-मकान, दरवाज़ा, बड़ा मैदान, मॉन्यूमेंट-सब कुछ किसी और शहर के हाथ में थमाकर कलकत्ता कहीं भाग गया है. मुझे लगता है, इट इज ए रॉन्ग सिटी. कोई ज़रूरत नहीं थी फिर भी अपने को विश्वास दिलाने के लिए कि यह वही कलकत्ता शहर है, मैं एक दिन केवड़ा तल्ला गया था. दीवारों पर जो लिखा था उसे पढ़कर मैं समझ गया कि मैं ग़लत जगह पर आ गया हूं. उस दिन मैंने स्वप्न देखा था…”
मनोज ने टेपरिकॉर्डर रोक दिया. फिर तीर्थ बाबू की तरफ़ देखा और बोला, “क्या सपना देखा था, तीर्थ?”
“बता नहीं सकता.”
“क्या सपना देखा था?”
“मुझसे मत पूछो मनोज, मुझसे मत पूछो. यह स्वप्न मैं अक्सर देखता हूं.”
“इसी कारण मेरे लिए यह जानना ज़रूरी है.”
“नहीं मनोज.”
“तुम बीमार हो. स्वाभाविक है, तुम्हारा बीमार होना स्वाभाविक है…”
“क्यों? मेरे लिए बीमार होना स्वाभाविक क्यों है?”
“तुम्हारा लड़का तो….”
“हमारा लड़का क्या?”
“घर में नहीं है.”
“मनोज, मैं नहीं जानता तुमसे किसने बताया है. मेरा लड़का दीपंकर अपने कज़िन के पास लखनऊ में है. वहां से दिल्ली पढ़ने जाएगा दीपंकर.”
“ओह गॉड.”
मनोज जैसे बड़ी यंत्रणा और दुःख से बोलता है. उसके सीने में से एक लम्बी सांस बाहर आती है. तीर्थ को क्या हो गया है. उसके दोस्तों में से सबसे ठण्डे दिमाग़ वाला और सबसे अच्छा लड़का था तीर्थ.
“ओह गॉड.”
मनोज एक काग़ज़ पर दवा का नाम लिखता है. फिर काग़ज़ फाड़कर फेंक देता है और दवा की एक शीशी तीर्थ बाबू को देते हुए कहता है, “इसे रात में खा लेना, तीर्थ. नींद आएगी.”
“अच्छा. लाओ दो.”
तीर्थ बाबू दवा की शीशी लेते हैं और बाहर आ जाते हैं. मनोज दरवाज़े तक उनके साथ आता है, फिर कहता है, “तुम्हारे पास बोस तो फिर नहीं गया था?”
“नहीं, क्यों पूछ रहे हो?”
“मैंने उसे मना किया है.”
“तुम क्या समझते हो वह आए तो मैं उसे घर में घुसने दूंगा? बेकार में आकर सविता से आलतू-फ़ालतू बातें करता है.”
तीर्थ बाबू बाहर निकल आए. इस समय शाम हो रही है या सवेरा हो रहा है? सड़क पर क़तारों में लोग चले जा रहे हैं.
यहां के रास्ते एकदम फांका पड़े हैं?
“निर्जन पथ… मेघावृता रजनी… आंधी-वर्षा… जयसिंह छुरी पर शान दे रहा है.”
रवीन्द्रनाथ की पुस्तक का यह वर्णन तीर्थ बाबू को बहुत अच्छा लगता था.
दीपंकर की पुस्तक में एक पाठ था,‘राजर्षि’.
तीर्थ बाबू को लगा कि उनकी आंखों से टपटप पानी चू रहा है.
आजकल की संतान बड़ी घातक हो गयी है. हां, घातक हो गए हैं वे. माता-पिता की निश्चित हत्या करते हैं. तीर्थ बाबू दवा की शीशी को बड़े यत्न से हाथ में थामे चले जा रहे थे, जैसे वह ओलम्पिक की पवित्र मशाल हो.
आज रात नींद में तीर्थ बाबू ने फिर वही स्वप्न देखा. उन्होंने देखा कि चौरंगी में सड़क के दोनों ओर लाखों लोग खड़े हैं. वे सब पत्थर के बुत की तरह निश्चल हैं. सड़क की दोनों ओर बड़ी-बड़ी नियोन लाइट की सफ़ेद बत्तियां जली हुई हैं. सड़क के बीच में ढेर-सारा ख़ून फैला हुआ है. वहां खड़ी होकर एक प्रौढ़ा स्त्री दोनों हाथों से अपनी छाती पीट रही है. और ‘प्रवीर! प्रवीर! प्रवीर!’ कहकर विलाप कर रही है. उसके लम्बे केश खुले हुए हैं और उसके मुंह के इर्द-गिर्द लटक रहे हैं. स्त्री को देखकर तीर्थ बाबू समझ गए कि वह और कोई नहीं, पुराण में वर्णित जना है.
दूर-दूर भीषण प्रांतर में
मरूभूमि में, दुरंत श्मशान में
यहां तेरा नहीं स्थान.
दुर्गम कांतार में, तुषारावृत,
चल पर्वत शिखरों पर
चल पापराज्य त्यज,
पति तेरा पुत्रघाती अराति का है साथी.
चल पुत्रशोकातुरा.…
स्त्री के विलाप से जैसे आकाश की छाती फट रही है. यही समय है-पर्दा गिरा दो. घंटी बजाओ. कौन चीख़ रहा है यह कहकर. किसने कहा यह माहिष्मतीपुर नहीं है. चले जाओ.
उसी क्षण तीर्थ बाबू कहना चाहते थे, “शी इज़ इन दि रॉन्ग सिटी.” मगर उसी समय घंटा बजने लगा-घन्न. घन्न. घन्न. घन्न.
घंटा बज रहा है. फ़ोन बज रहा है.
तीर्थ बाबू उठकर बैठ गए. आदमी टेलीफ़ोन क्यों रखता है? किराया देने में जीभ बाहर निकल आती है, सांस ऊपर की ऊपर रह जाती है जब?
तीर्थ बाबू ने रिसीवर उठाया.
“फ़ोर सेवेन… नाइन?”
ठीक यही नम्बर तीर्थ बाबू के सामने रखे टेलीफ़ोन के ऊपर लिखा है. तीर्थ बाबू ने कहा, “नो!”
“यह तीर्थंकर चटर्जी का घर नहीं है?”
“नो!”
“तीर्थ बाबू, यह मैं हूं, बोस! हां. उस दिन मैंने जो कहा था. …दूर रेल लाइन के पास वाले घर में, हां! दीपंकर की लाश. डायड ऑफ़ इंजरीज. आप तो आए नहीं. बॉडी हैज़ बीन क्रिमेटेड. हैलो. सुन रहे हैं?”
“नो.”
“क्या यह तीर्थंकर चटर्जी का मकान नहीं है?”
“नहीं.”
“यह फ़ोर सैवन… नाइन नहीं है?”
“नहीं, नहीं, रॉन्ग नम्बर.”
तीर्थ बाबू ने फ़ोन नीचे रख दिया. फिर न जाने क्या सोचकर रिसीवर उठाकर रख दिया. उसके बाद जाकर बिस्तर पर लेट गए. फिर सपना देखना होगा. जैसे भी हो वह सपना एक बार और देखना ही होगा. स्वप्न देखने के बाद ही तीर्थ बाबू जान पाएंगे कि किस प्रकार उन्मादिनी जना रॉन्ग सिटी से भागी थी. सपने के अलावा आज तीर्थ बाबू के पास और कुछ भी नहीं है. जागकर कलकत्ता के रास्तों पर घूमने से एक भी निकल भागने का रास्ता तीर्थ बाबू खोज नहीं पाते. अब इन्हें जना के पीछे-पीछे जाना होगा. प्रवीर की मृत्यु के बाद, प्रवीर के बाप को लेकर सभी लोग जब विजयोत्सव में मग्न थे, तभी अकेली जना भाग गयी थी.
तीर्थ बाबू को नींद आ गयी.

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

Naresh-Chandrakar_Poem

नए बन रहे तानाशाह: नरेश चन्द्रकर की कविता

March 27, 2023
मिलिए इक कर्मठ चौकीदार से

मिलिए इक कर्मठ चौकीदार से

March 26, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

March 22, 2023
Fiction-Aflatoon

फ़िक्शन अफ़लातून प्रतियोगिता: कहानी भेजने की तारीख़ में बदलाव नोट करें

March 21, 2023
Tags: Famous Indian WriterFamous writers storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersIndian WritersKahaniMahasweta DeviMahasweta Devi ki kahaniMahasweta Devi ki kahani Wrong NumberMahasweta Devi storiesWrong Numberकहानीबांग्ला कहानीबांग्ला के लेखकमशहूर लेखकों की कहानीमहाश्वेता देवीमहाश्वेता देवी की कहानियांमहाश्वेता देवी की कहानीमहाश्वेता देवी की कहानी रॉन्ग नंबररॉन्ग नंबरहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

सशक्तिकरण के लिए महिलाओं और उनके पक्षधरों को अपने संघर्ष ध्यान से चुनने होंगे
ज़रूर पढ़ें

सशक्तिकरण के लिए महिलाओं और उनके पक्षधरों को अपने संघर्ष ध्यान से चुनने होंगे

March 21, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)

March 20, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

March 18, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist