चाहे कोई पारंपरिक समारोह हो या फिर शादी महिलाओं के लिए लहंगा एक ख़ास जगह रखता है. ऐसे अवसरों के लिए यदि आप भी सही लहंगे की तलाश में हैं तो यहां आपको लहंगे के कई विकल्प देखने को मिलेंगे. या तो आप इनमें से कोई चुन सकती हैं या फिर इन्हें देखकर अपना ख़ुद का नया स्टाइल डिज़ाइन कर या करवा सकती हैं. तो बिना देर किए डालिए नज़र लहंगे के इन ऑप्शन्स पर, जिन्हें पहने बॉलिवुड तारिकाएं पिछले दिनों इठलाती नज़र आईं.
आलिया भट्ट का ये ख़ूबसूरत सा सफ़ेद और गुलाबी रंगों से सजा लहंगा है ना दिल आ जाने जैसा? बटरफ़्लाय ब्लाउज़ और थ्री डी एम्ब्रॉयडरी वाले इस शेडेड ट्यूल लहंगे पर सीक्विन और ऐक्रेलिक्स का काम किया गया है. यह लहंगा पापा डोंट प्रीच, शुभिका के कलेक्शन से है और आलिया के इस लुक को स्टाइल किया है सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लहर ने.
नरगिस फ़ाखरी ने जेड (मोनिका ऐंड करिश्मा) का पर्पल कलर का बेहद नाज़ुक दिखने वाला लहंगा पहना हुआ है. इस तरह का लहंगा आजकल के मौसम के मिज़ाज के अनुरूप है. आजकल ऐसे रंगों के चयन को वरीयता दी जा रही है. नरगिस के इस लुक को स्टाइल किया है, सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीना नाथानी ने.
डिज़ाइनर्स फ़ाल्गुनी ऐंड शेन पीकॉक के कलेक्शन से कियारा अडवाणी ने इस आकर्षक पीले रंग के लहंगे का चुनाव किया है. यह रंग शुभ भी माना जाता है और पारंपरिक अवसरों पर अलहदा भी नज़र आता है. आप इस तरह के ‘थोड़ हट के’ वाले रंगों का चुनाव भी कर सकती हैं. कियारा के इस लुक को संवारा है सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लहर ने.
श्रद्धा कपूर ने डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के कलेक्शन से सफ़ेद रंग के इस लहंगे का चुनाव किया है. सफ़ेद रंग तो ऐसा है, जो किसी भी अवसर के लिए उपयुक्त होता है, ख़ासतौर पर जब मौसम गर्म और उमसभरा हो. आप अपने वॉर्ड्रोब में एक सफ़ेद पारंपरिक परिधान ज़रूर रखें और वह लहंगा हो तो कहना ही क्या!
मालविका मोहनन का डल पिंक कलर का यह लहंगा हमें तो बेहद पसंद आया. मौसम मे अनुरूप रंग और बहुत भारी काम भी नहीं. दरअसल, इस लहंगे में डिज़ाइनर ने सलीके और सजीले होने के बीच बेहतरीन संतुलन साधा है. क्लोदिंग ब्रैंड वाणी वत्स के कलेक्शन का यह लहंगा किसी भी पारंपरिक समारोह के लिए बेहतरीन है. मालविका के लुक को स्टाइल किया है सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट प्रणित शेट्टी ने.
कीर्ति सुरेश ने आंखों को सुकून देने वाले दो रंगों हरे और सफ़ेद के तालमेल वाला यह ख़ूबसूरत सा लहंगा पहना है, जो हमें बेहद पसंद आया. दरअसल इस मौसम में ऐसे रंगों का चुनाव पहनने वाले के साथ-साथ देखने वाले की आंखों को भी ताज़गी का एहसास दिलाता है. कीर्ति का लहंगा डिज़ाइनर मिश्रु के कलेक्शन से है. उनके इस लुक की स्टाइलिस्ट हैं अर्चा मेहता.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम
Comments 1