यदि आज के समय में, जबकि मास्क पहनना बेहद ज़रूरी है, आपका किसी ऐसे समारोह में जाना बहुत ही ज़रूरी हो, जहां मेकअप किए बिना नहीं जाया जा सकता तो आप क्या करेंगी? मास्क-प्रूफ़ मेकअप आज की ज़रूरत है, पर क्या इसके लिए कोई गाइडलान मौजूद है? अब तक तो नहीं! लेकिन यहां सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट समाइरा संधू आपको इसी के बारे में टिप्स दे रही हैं.
मास्क के साथ किस प्रकार का मेकअप मुमक़िन है? या किस प्रकार का मेकअप किया जाना चाहिए? इन दिनों मेकअप की शौक़ीन युवतियां और महिलाएं ऐसे ही कुछ सवालों से जूझ रही हैं. इस बारे में सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट समाइरा संधू का कहना है,‘‘मास्क-प्रूफ़ मेकअप जैसी अवधारणा अब तक तो नहीं है और जहां तक संभव हो हमें मास्क के नीचे मेकअप लगाने से बचना ही चाहिए.’’ पर इसके साथ ही वे कहती हैं,‘‘अगर किसी समारोह में शामिल होने के लिए आपको मेकअप करना ही पड़े तो मैं कुछ टिप्स दे सकती हूं, जो आपके काम आएंगे.’’
वॉटर-प्रूफ़ मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें
मौसम गर्म हैं तो हमें यूं भी पसीना आता है और मास्क पहनने से तो पसीना और भी ज़्यादा आएगा यह बात तो तय है. ऐसा होने पर आपकी त्वचा चिकनी हो जाएगी, गीली हो जाएगी. अत: बहुत महत्वपूर्ण है कि आपके सभी मेकअप प्रोडक्ट्स वॉटर-प्रूफ़ हों.
क्रीम का इस्तेमाल ना ही करें या बहुत ही कम करें
गर्मियों में यूं भी क्रीम के इस्तेमाल से बचना चाहिए और चूंकि आपको मास्क भी पहनना है तो क्रीम का इस्तेमाल न करें या फिर बहुत ही कम करें. मास्क के नीचे ज़्यादा क्रीम होने से मुहांसे और ब्रेकआउट्स होने की संभावना बढ़ जाती है. अत: बेहतर यही रहेगा कि आप क्रीम का इस्तेमाल न के बराबर करें.
मास्क सावधानी से उतारें
मेकअप करने के बाद मेकअप को अच्छी तरह सूखने का समय दें और इसके बाद ही मास्क पहनें. यह एक व्यावहारिक बात है कि मास्क पहनते-उतारते समय मेकअप अक्सर बिगड़ेगा ही. लेकिन यदि आप थोड़ी सावधानी रखेंगी तो मेकअप कम फैलेगा. अत: मास्क सावधानी से लगाएं और उतारें.
टचअप के लिए प्रोडक्ट्स साथ रखें
आपने अच्छी तरह मेकअप कर के मास्क लगा लिया, लेकिन मास्क लगाने पर आए पसीने की वजह से, जब आप मास्क उतारेंगी तो हो सकता है, वह पैची हो चुका हो. अत: अपने पर्स में टचअप के लिए बेसिक चीज़ें साथ रखें और आवश्यकता हो तो वेन्यू पर पहुंचने के बाद टचअप कर लें.
आपके पर्स में टिशू पेपर या पेपर नैप्किन भी हो
मास्क लगाने की वजह से चेहरे पर आए पसीने को सोखने के लिए आपके पर्स में एक टिशू पेपर या पेपर नैप्किन रखें. हल्के हाथों से थपथपाते हुए पसीने को टिशू पेपर पर सोख लेंगी तो मेकअप सही दिखने लगेगा.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट
bossa