आप बालों को स्ट्रेटन करा चुकी हों या फिर कराना चाहती हों, यह जानना बेहद ज़रूरी है कि केमिकली स्ट्रेट किए हुए बालों को विशेष देखभाल की ज़रूरत होती है. और कैसे की जानी चाहिए स्ट्रेटन किए हुए बालों की देखभाल, किन बातों का रखा जाना चाहिए ख़्याल, ताकि स्ट्रेटनिंग कराने की क़ीमत आपको पूरी तरह वाजिब लगे, यहां जानिए…
आपने बालों को स्ट्रेटन कराया है या कराने जा रही हैं तो यह जान लें कि यदि केमिकल स्ट्रेटनिंग कराने के बाद आप बालों की सही तरीक़े से देखभाल नहीं करेंगी तो उसका इफ़ेक्ट बहुत जल्दी ख़त्म हो जाएगा और आपके बाल रूखे, बेजान व क्षतिग्रस्त भी नज़र आ सकते हैं. अत: स्ट्रेटन किए गए बालों की देखभाल बेहद ज़रूरी है, ताकि वे हमेशा आकर्षक नज़र आएं. इसके लिए जानें कि…
अब आपको नए हेयर प्रोडक्ट्स ख़रीदने होंगे
अब आपके बाल केमिकली ट्रीट हो चुके हैं और उनपर आपके पुराने हेयर प्रोडक्ट्स काम के साबित नहीं होंगे. अब आपको ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स चाहिए होंगे जो ख़ासतौर पर केमिकली स्ट्रेटन किए गए बालों के लिए ही बनाए गए हों. आपको कौन-से हेयर प्रोडक्ट्स अपनाना चाहिए इस बारे में आप अपने हेयर एक्स्पर्ट से पूछें, बाज़ार का रुख़ करें और उन प्रोडक्ट्स को ख़रीद लाएं. ये प्रोडक्ट्स आपके बालों में चमक लाएंगे और उन्हें नर्म-मुलायम बनाए रखेंगे.
धूप से बालों की सुरक्षा करनी होगी
यदि आपको बीच पर जाना, पूल साइड पर बैठना पसंद है या फिर शॉपिंग या काम के सिलसिले में धूप में रहना होता है तो आपको पहले अपने बालों का ख़्याल रखना होगा. धूप, बाहर की प्रदूषण वाली हवा और धूल का कॉकटेल आपके केमिकली ट्रीटेड बालों को नुक़सान पहुंचा सकता है. अत: धूप में बाहर निकलते समय स्कार्फ़ पहनें, हैट का इस्तेमाल करें या फिर छाता साथ रखें, ताकि सूरज की किरणें आपके बालों को किसी तरह का नुक़सान न पहुंचा सकें. और अच्छी बात यह है कि इन दिनों बाज़ार में इतने सुन्दर स्कार्फ़, हैट और छाते मिलते हैं कि वे आपके स्टाइल का हिस्सा नज़र आएंगे.
हीटिंग प्रोडक्ट्स के इस्तेमल से बचना होगा
बालों को केमिकल स्ट्रेटन कराने के बाद हीटिंग प्रोडक्ट्स, जैसे- हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनिंग आयरन का इस्तेमाल करने का मतलब है अपने बालों को कमज़ोर और ब्रिटल बनाना. बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें और यदि जल्दबाज़ी में कभी-कभार हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना ही पड़े तो इसकी सेटिंग को ‘कोल्ड’ पर रखें. यदि किसी वजह से स्ट्रेटनिंग आयरन का इस्तेमाल करना ही पड़े तो बालों में हीट प्रोटेक्टेंट लगाने के बाद ही ऐसा करें. इसके अलावा गर्म पानी से बाल धोने से भी बचें. हम कई बार बता चुके हैं कि गर्म पानी से बालों के क्यूटिकल्स खुल जाते हैं और इससे बालों का प्राकृतिक तेल हट जाता है. जिससे बाल फ्रिज़ी, रूखे और बेजान नज़र आते हैं. अत: बाल धोने के लिए गुनगुने या ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें.
शैम्पू का इस्तेमाल भी कम करना होगा
स्ट्रेटनिंग कराने के बाद बालों को बार-बार शैम्पू करने के लालच से बचें. बालों को स्ट्रेटन कराने के बाद सप्ताह में केवल दो बार ही शैम्पू करें. इसके अलावा, जब कभी आपकी इच्छा हेड बाथ लेने की हो तो बालों को पानी से अच्छी तरह धोने के बाद केवल कंडिशनर का इस्तेमाल करें. इससे आपके बालों में सुंदर चमक भी आएगी और बाल स्ट्रेट भी बने रहेंगे. हां, सप्ताह में एक बार स्कैल्प और बालों की तेल लगाकर चम्पी ज़रूर करें.
बालों को जल्दी-जल्दी ट्रिम करवाते रहना होगा
केमिकली स्ट्रेटन बालों के दोमुंहे होने की संभावना होती है. और यह बात तो हम सभी जानते हैं कि दोमुंहे बालों यानी स्प्लिट एंड्स की वजह से बाल बेहद रूखे और बेजान नज़र आते हैं. अत: हर छह से आठ सप्ताह के बीच बालों को ट्रिम करवाती रहें, ताकि स्प्लिट एंड्स हट जाएं और आपके बाल सुंदर नज़र आएं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम