कुछ छोटे-छोटे बदलाव जीवन की रौनक को बढ़ा देते हैं और उन्हीं में से एक है अपने नाख़ूनों को संवारते रहने का शौक़. हमें पता है कि आपको नाख़ूनों को संवारने, तराशने और सजाने का शौक़ है और आपका यह शौक़ पूरा करने में हम आपके साथ हैं. तो चलिए आज फूलों-सा कर देते हैं आपके नाख़ूनों का मिज़ाज.
फूल तो सभी को पसंद आते हैं, हर मौसम में पसंद आते हैं और हमेशा मन को ख़ुश कर जाते हैं. इसीलिए तो हमने आपके नाख़ूनों को हर रंग और कई रंगों के फूलों से सजाने का इंतज़ाम कर लिया है. नज़र डालें इन नेल आर्ट्स पर और अपने पसंदीदा आर्ट को अपने नाख़ूनों पर उतार लें…
न्यूड नेल पेंट पर पीले, नीले, हरे, नारंगी और सफ़ेद रंग से उकेरे गए फूलों से सजा यह नेल आर्ट हमें तो देखते ही पसंद आ गया. और आपको?
यदि आपके नाख़ून छोटे हैं तो न्यूड बेस पर बने ये पर्पल कलर के फूल आपके नाख़ूनों पर बेहद सुंदर नज़र आएंगे. हम पर यक़ीन न हो तो एक बार आज़माकर देखिए.
यदि पिंक आपका पसंदीदा रंग है तो यह नेल आर्ट आपको ज़रूर पसंद आएगा. इसमें गुलाबी रंग की एकरसता को तोड़ता सफ़ेद रंग से रंगा एक नाख़ून है, जिसपर हल्के गुलाबी रंग का फूल उकेरा गया है. यह नेल आर्ट आपके हाथों की सुंदरता को और निखार देगा.
न्यूट्रल कलर के बैक्ग्राउंड पर बेज रंगों से बने ये फूल बेहद मनमोहक लग रहे हैं. यदि आपको शोख़ रंगों का प्रयोग करने का मन न हो तो इस फ़्लोरल नेल आर्ट डिज़ाइन को नाख़ूनों पर उतारा जा सकता है.
यदि आप हरे रंग की मुरीद हैं तो हरे रंग के साथ सफ़ेद रंग के आकर्षक फूलों को जगह देकर अपने नेल आर्ट को पूर्णता दें.
यदि पीला रंग आपका पसंदीदा है तो पीले रंग के फूलों को भी आप अपने नाख़ूनों में बेहद उम्दा और शालीन तरीक़े से कुछ इस तरह शामिल कर सकती हैं.
अमूमन नारंगी यानी ऑरेंज कलर को चटख माना जाता है, लेकिन ऑरेंज रंग से बना नेल आर्ट यदि इतना ख़ूबसूरत नज़र आए तो हमें पता है कि आप उसे अपनाने में पलभर की भी देर नहीं करेंगी.
अक्सर लाल रंग को भी ब्राइट और शादी-ब्याह के अवसर पर नाख़ून संवारने के काम में लिया जाता है. पर क्या आपने सोचा था कि लाल रंग और फूलों का कोई कॉम्बिनेशन इतना सुंदर हो सकता है, जिसे आप रोज़मर्रा के जीवन में भी अपनाना चाहेंगी? यह तालमेल तो बिल्कुल ऐसा ही है!
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट