जिस तरह हम हर मौसम के लिए अपनी त्वचा और बालों की विशेष देखभाल करते हैं, उस मौसम के अनुरूप कपड़ों का चुनाव करते हैं, बिल्कुल उसी तरह हमारे नाख़ूनों की सुंदरता को भी तो बदलते रहना चाहिए, है ना? तो अबकि बारिशों में जब आप अपने नाख़ूनों पर नया नेल आर्ट डिज़ाइन बनाने या बनवाने की सोचें तो इन नेल आर्ट डिज़ाइन्स पर भी एक नज़र डाल लें, जो हमने ख़ासतौर पर आपके लिए चुने हैं.
नेल आर्ट केवल आपके नाख़ूनों को ही सुंदर नहीं दिखाता, बल्कि हर बार जब आपकी नज़र इस पर पड़ती है यह आपको ख़ुशी का एहसास देता है. और जब दूसरों की नज़र इस पर पड़ती है तो वो भी ख़ुश हो जाते हैं तो कुल मिलाकर नेल आर्ट से सजे नाख़ून ख़ुशियां फैलाने का का काम करते हैं. यही वजह कि उन्हें बदलते रहना तो बनता है! और यदि ये मौसम के अनुरूप हों तो क्या कहना! फ़िलहाल मॉनसून आ गया है तो बारिशों में इन डिज़ाइन्स से प्रेरित होइए…
ढेर सारे रंगों वाला यह नेल आर्ट जैसे मॉनसून के दौरान बादलों के हर रंग को दर्शा रहा है. बारिश के दौरान जब कभी बीच-बीच में सूरज चमक जाता है, बादलों के अनगिनत रंग नज़र आते हैं. बारिश को ख़ुशरंग-सा दिखाता यह नेल आर्ट आपके नाख़ूनों पर बेहद सुंदर लगेगा और हर किसी का ध्यान आकर्षित करेगा.
इंद्रधनुषी आकाश पर तैरते बादल आपके नाख़ूनों पर नज़र आएं तो आपके नाख़ूनों पर किसका दिल न आ ठहरेगा. जब-जब आपकी नज़र अपने नाख़ूनों पर पड़ेगी आप ख़ुद ही मौसम की रंगीनी से ख़ुश होती रहेंगी.
यह नेल आर्ट तो हमें उस गाने की याद दिला रहा है-टिप टिप टिप टिप बारिश शुरू हो गई… बनाने में आसान और दिखने में मॉनसून के पूरी तरह अनुकूल यह नेल आर्ट सादा और बेहद सुंदर है. इसे तो आप ख़ुद ही अपने नाख़ूनों पर बना सकती हैं और बारिशों को अपनी उंगलियों पर नचा सकती हैं.
आसमान के नीले रंग की हर पर्त को दिखाता हुआ, जल तरंगों को दिखाता हुआ, समंदर की लहरों सा यह नेल आर्ट भी बनाने में बेहद आसान है और दिखने में बेहद आकर्षक. मॉनसून के दौरान इसे बनाइए और मौसम मे रंग में रंग जाइए.
मौसम बारिश का हो और इंद्रधनुष यानी रेनबो की बात न हो तो यह मौसम अधूरा-सा लगता है, है ना? हम तो कहते हैं केवल बात ही क्यों करना, इंद्रधनुष को नाख़ूनों पर उतार लीजिए इस नेल आर्ट की तरह. इससे प्रेरणा लेकर आप इंद्रधनुषी रंगों वाला नेल आर्ट बनाएं और सुंदर नाख़ूनों के लिए ढेर सारी प्रशंसा पाएं.
आसमान में आंख-मिचौली खेलते बादल आपकी मुट्ठी में बिना किसी हिल स्टेशन जाए ही समा जाएंगे जब आप इस नेल आर्ट से अपने नाख़ूनों को सजाएंगी. यक़ीन मानिए आपकी सखियां भी आपके इस नेल आर्ट को ज़रूर कॉपी करेंगी, ये इतना सुंदर जो दिखेगा.
बारिशों के दौरान कभी-कभी धूप खिलने पर मैदानों पर घास के बीच बिल्कुल ऐसे ही छोटे-छोटे फूल खिल आते हैं, है ना? इन फूलों से अपने नाख़ूनो को सजाइए और जब भी इस पर आपकी नज़र पड़ेगी, इसकी सुंदरता देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान तो अपने आप ही खिल जाएगी.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट