यदि आपको भी आंखों के निचले हिस्से पर काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स हैं तो आप उन्हें नज़रअंदाज़ न करें. किसी डर्मैटोलॉजिस्ट की सलाह लेकर इनका उपचार ज़रूर कराएं. लेकिन जब तक इन्हें ठीक होने में समय लगेगा, तब तक आप आंखों के निचले हिस्से को काला तो नहीं दिखते देने रह सकतीं! आप इन डार्क सर्कल्स को कंसीलर की सहायता से आसानी से छुपा सकती हैं. और यहां हम इन्हें कंसील करने का सही तरीक़ा बता रहे हैं.
आपकी आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स होने के चाहे जो कारण हों, पर अब आप उन्हें आसानी से छुपा सकती हैं. कंसीलर इस काम में आपकी मदद करता है. लेकिन इसे सही तरीक़े से लगाना बहुत ज़रूरी है, ताकि यह डार्क सर्कल्स को छुपाए, ना कि इस चक्कर में ऐसा हो जाए कि आपकी त्वचा पैची नज़र आने लगे और सभी को समझ में आ जाए कि आपने डार्क सर्कल्स छुपाने की कोशिश की है. यही वजह है कि हम आपको डार्क सर्कल्स छुपाने के लिए कंसीलर के इस्तेमाल का सही तरीक़ा बता रहे हैं.
1. कंसीलर लगाने के लिए आंखों के निचले हिस्से को करें तैयार: जी हां, यदि आपने यह तैयारी सही रखी तो आप इस बात को लेकर निश्चिंत हो सकती हैं कि कंसीलर को सही तरीक़े से लगाने का आधा काम आप कर चुकी हैं. आंखों का निचला हिस्सा नाज़ुक और संवेदनशील होता है. उम्र के बढ़ने के निशान भी यहीं सबसे पहले नज़र आते हैं. अत: बहुत ज़रूरी है कि डर्मैटोलॉजिस्ट से सलाह लेकर आप सही आइक्रीम का चुनाव करें. और उसे रात को सोते समय अपनी आंखों के निचले हिस्से पर लगाएं, ताकि यह हिस्सा नर्म-मुलायम, नम और जवां बना रहे. और इस पर कंसीलर अच्छी तरह लग सके.
2. कंसीलर को सही जगह पर लगाएं: कंसीलर को आंखों के पूरे निचले हिस्से पर लगाना सही नहीं है. कंसीलर केवल उसी जगह लगाया जाना चाहिए, जो हिस्सा स्लेटी या काला-सा नज़र आता है. कंसीलर की सहायता से इस हिस्से पर अंग्रेज़ी के अक्षर ‘C’ का आकार बनाएं. फिर इसे बाहर की ओर लाते हुए ब्लेंड करें.
3. कंसीलर को ब्रश की सहायता से लगाएं: यदि आप कंसीलर को उंगलियों की सहायता से लगाएंगी तो वह कहीं कम, कहीं ज़्यादा लगेगा और अच्छी तरह ब्लेंड भी नहीं होगा. किसी पैच की तरह नज़र आएगा. अत: ब्रश की सहायता से कंसीलर लें और ध्यान रखें कि ब्रश पर ज़रूर से ज़्यादा कंसीलर न आने पाए. अन्यथा आपकी आंखें पैची नज़र आएंगी. ब्रश पर हल्का-सा कंसीलर लें और आंखों के नीचे के काले हिस्से पर ‘C’ के आकार में डॉट्स लगाएं और ब्रश की सहायता से ही इसे बाहर की ओर लाते हुए अच्छी तरह ब्लेंड करें. यदि ब्लेंड करने के बाद आपको लगता है कि और कंसीलर की ज़रूरत है तो आप दोबारा कंसीलर ले सकती हैं, लेकिन एक साथ ज़रूरत से अधिक कंसीलर बिल्कुल न लगाएं.
4. अच्छी तरह ब्लेंड करना बहुत ज़रूरी है: कंसीलर को अच्छी तरह लगाने का मूल मंत्र है- इसे अच्छी तरह ब्लेंड करना. इसे ब्रश की सहायता से बाहर के स्ट्रोक्स लेते हुए तब तक ब्लेंड करती रहें, जब तक कि यह आपके फ़ाउंडेशन के साथ एकसार न नज़र आने लगे. आंखों का यह हिस्सा नाज़ुक होता है अत: नर्मी से पेश आते हुए, हल्के हाथों से ब्रश से तब तक ब्लेंड करती रहें, जब तक गालों और आंखों का निचला हिस्सा एक सा नज़र न आने लगे.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट