चेहरे पर मुहांसे कब और कहां निकल आएंगे यह तो पहले से नहीं जाना जा सकता, लेकिन मुहांसे हो जाएं तो उन्हें किस तरह कम किया जाए ये तो हम आपको बता ही सकते हैं. और वो भी घर पर आपके किचन में मौजूद सामग्रियों के इस्तेमाल से यानी मुहांसों से निजात पाने के प्राकृतिक, घरेलू उपाय. तो आइए जानें, कैसे मुहांसों को जल्दी ख़त्म किया जा सकता है.
हमें पता है एक मुहांसा आपका पूरा दिन तो क्या पूरा सप्ताह बुरा बना सकता है और मुहांसों के साथ समस्या ये है कि जब आप न चाहें ये पता नहीं तभी कहां से ऊग आते हैं! दोस्तों के साथ जिस दिन आउटिंग का प्लान है या फिर कोई और महत्वपूर्ण अवसर है तो उसके एक दिन पहले, रात को सोने तक सबकुछ अच्छा रहता है, पर सुबह उठते ही आप पाती हैं कि चेहरे पर बिल्कुल सामने की तरफ़ एक ऐक्ने बिराजा हुआ है. ऐसे में केवल यही किया जा सकता है कि इन बेसमय ऊग आए मुहांसों को किसी प्राकृतिक तरीक़े से जल्दी सुखाया जा सके. और हम आपको यहां इसके घरेलू और बेहद काम के तरीक़े बता रहे हैं…
बर्फ़
जब कभी अचानक ही मुहांसा हो जाए उस जगह पर सीधे-सीधे बर्फ़ लगाएं. तीन-चार मिनट तक आइस क्यूब को मुहांसे पर रखा रहने दें. चाहें तो इसे थोड़ी-थोड़ी देर हटाकर तीन-चार मिनट तक रखें. चूंकि बर्फ़ ठंडा होता है तो चेहरे पर मलने से मुहांसे के आसपास की रक्त नलिकाएं सिकुड़ेंगी. इससे मुहांसों का आकार घट जाएगा. यदि आप दिनभर में दो-तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएंगी तो मुहांसे जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
सोडा
क्या आपको पता है कि आपके किचन में मौजूद बेकिंग सोडा में एक्स्फ़ॉलिएटिंग गुण होते हैं? और यही नहीं बेकिंग सोडा चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल को भी सोखता है. सोडा त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित बनाता है और चेहरे की जलन को कम भी करता है. इसके इस्तेमाल के लिए आपको करना बस ये है कि थोड़ा-सा बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाना है और इसे मुहांसे पर लगाना है और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. हां, यदि आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है तो इस उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट कर लें. आप इस प्रक्रिया को रोज़ान न दोहराएं, बल्कि एक दिन के अंतर पर अपनाएं. इससे मुहांसे सूखकर ठीक हो जाएंगे.
केला
क्या आप जानती हैं कि केले में विटामिन, मिनरल्स और पोटैशियम की मात्रा भरपूर होती है और केले के छिलके में भी ये चीज़ें मौजूद होती हैं? यदि आपको मुहांसा हो जाए तो पके हुए केले के छिलके का छोटा टुकड़ा लें और छिलके का भीतरी हिस्सा मुहांसे पर रखें. अब इसे हल्के हाथों से मुहांसों पर मलती रहें. इस प्रक्रिया को 5-10 मिनट तक करें और फिर चेहरा धो लें. मुहांसों से निजात पाने के लिए आप इस प्रक्रिया को दिन में दो बार दोहराएं. मुहांसे जल्द ही सूख जाएंगे.
शहद+दालचीनी
शहद ऐंटी-बैक्टीरियल होता है, जबकि दालचीनी ऐंटी इन्फ़्लैमटॉरी. इन दोनों का मेल आपके मुहांसों को दूर सकता है. मुहांसे जिन बैक्टीरियाज़ की वजह से पनपते हैं शहद उन्हें खत्म करने का काम करता है, जबकि दालचीनी मुहांसों की वजह से आई सूजन को कम करती है. इनके इस्तेमाल के लिए आप थोड़ा दालचीनी पाउडर लेकर उसमें इतना शहद डालें कि गाढ़ा मिश्रण तैयार हो जाए. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. आप रोज़ाना इस मिश्रण का इस्तेमाल करेंगी तो कुछ ही दिनों में मुहांसे ख़त्म हो जाएंगे.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट