यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें लगता है कि चेक्स केवल फ़ॉर्मल लुक के लिए होते हैं तो दोबारा सोचिए… क्योंकि यहां हम जिन सेलेब्रिटीज़ को चेक्स पहने हुए दिखा रहे हैं, उन्होंने इसे बहुत ख़ूबसूरती से इसे कैशुअल लुक में शामिल किया है…
चेक्स बोरिंग भी नहीं होते और केवल फ़ॉर्मल या ऑफ़िस वेयर में पहनने के लिए भी नहीं होते. आप यदि चेक्स के साथ प्रयोग करें तो आप चेक्स के साथ ख़ूबसूरत और स्टाइल भरे कैशुअल लुक को भी बख़ूबी कैरी कर सकती हैं. यहां से लीजिए इसके आइडियाज़.
पोलो टी-शर्ट और चेक्स वाली मिनी स्कर्ट पहने दीपिका पादुकोन हमें खेल खेलने के लिए प्रेरित कर रही हैं. तो आप कौन-सा खेल खेलेंगे?
सफ़ेद रंग के क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट-ब्लेज़र सेट में जान्हवी कपूर की क्यूटनेस ने तो हमें 90’ के दशक में पहुंचा दिया.
ग्रे कलर के चेक्स वाली स्कर्ट और फ़्लोरल टॉप के कॉम्बिनेशन में सोनाक्षी सिन्हा कमाल की लग रही हैं. अक्सर हम ऐसे कॉम्बिनेशन के बारे में सोच भी नहीं पाते हैं, लेकिन सोनाक्षी ने इसे कर दिखाया.
अपनी फ़िल्म रुस्तम के रिलीज़ के दौरान इलियाना डिक्रूज़ ने बड़े-छोटे चेक्स वाली ये ब्लैक ऐंड वाइट ड्रेस पहनी थी और ये तो आपको भी मानना पड़गा कि यह ड्रेस चेकमेट देनेवाली है!!
ब्लैक ऐंड वाइट चेक्स वाला जम्पसूट पहने काजल अगरवाल भी इस कैशुअल लुक में ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट