• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home लाइफ़स्टाइल करियर-मनी

कैसे करें मैनेज जब बॉस की उम्र आपसे कम हो?

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
May 19, 2022
in करियर-मनी, लाइफ़स्टाइल
A A
कैसे करें मैनेज जब बॉस की उम्र आपसे कम हो?
Share on FacebookShare on Twitter

यूं तो हम सभी अपने काम की शुरुआत एंट्री लेवल से करते हैं और धीरे-धीरे काम सीखते हुए प्रमोशन्स पाते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं. इस तरह से आगे बढ़ने का मतलब है कि हमारे बॉसेस की उम्र हमसे ज़्यादा ही होगी. लेकिन जीवन इतनी सीधी रेखा पर नहीं चलता. उच्च संस्थानों से शिक्षा पाए हुए युवा इन दिनों, अपने नॉलेज और योग्यता के बल पर सीधे ही ऊंचे पदों के लिए सलेक्ट हो जाते हैं. ऐसे में यदि आपके बॉस की उम्र आपकी उम्र से कम हो तो आप कैसे मैनेज करेंगी/करेंगे? आज हम इसी बात पर चर्चा कर रहे हैं…

हो सकता है कि आप सालों के अनुभव के बाद उस पद पर पहुंचे हों, जो आपका ख़्वाब हो. लेकिन कुछ ही दिनों बाद आप पाएं कि आपका नया बॉस उम्र में आपसे काफ़ी छोटा/छोटी है. ये भी संभव है कि किसी व्यक्तिगत कारण से आपने नौकरी छोड़ी या सबैटिकल लिया और दोबारा ऑफ़िस जॉइन करने पर पाया कि अब जो आपका बॉस है, वह आपसे 10 या 15 वर्ष छोटा है और आपको उसे रिपोर्ट करना होगा. आप इस पसोपेश में हैं कि बॉस के साथ अपने वर्क रिलेशन्स कैसे मैनेज करें तो आपको बता दें कि यह काम उतना भी कठिन नहीं, जितना कि आप सोच रहे/रही हैं.

वर्ष 2012 में एक अमेरिकी कंपनी करियर बिल्डर के सर्वे में यह बात सामने आई कि अमेरिकी वर्कफ़ोर्स में लगभग 34% लोग अपने से उम्र में छोटे बॉस को रिपोर्ट करते हैं. यानी यदि आपके साथ ऐसा हुआ है, इसका यह क़तई मतलब नहीं कि यह कोई अजूबे वाली बात है. साथ ही आपको यह याद रखना चाहिए कि हर किसी के करियर का ग्राफ़ उसकी परिस्थितियों के मुताबिक़ बनता है. हो सकता है कि आप ब्रेक के बाद काम पर लौटे हों और आपका/आपकी युवा बॉस ने अपना ग्रैजुएशन या पोस्टग्रैजुएशन ही एक ऐसे संस्थान से किया हो कि उसे अपने सब्जेक्ट का इतना गहरा ज्ञान हो कि आपकी कंपनी ने उसे वह पद पाने के लायक़ समझा हो. अत: उम्र को अपने और इसके वर्क-रिलेशनशिप के बीच आड़े न आने दें. नीचे दिए गए कुछ टिप्स को अपना कर आप अपने युवा बॉस के साथ अपने समीकरण सही तरीक़े से बिठा सकते/सकती हैं.

यदि बॉस वयस्क है तो उम्र मायने नहीं रखती
जब कोई वयस्क हो जाता है तो उसकी राय मायने रखती है, स्किल्स मायने रखते हैं, उम्र नहीं. यदि बॉस उम्र में आपसे छोटा/छोटी है तो कोई बात नहीं. आप अपने पद के मुताबिक़, अपना बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस दें, उनकी बातों को मानें और समय-समय पर अपनी सलाह दें, ताकि वर्कप्लेस पर आप अपने काम के साथ जस्टिस करें. यह सिरदर्द साथ न लें कि यह मेरे भाई/बहन/बेटे/बेटी के उम्र का है तो मैं इसके साथ काम कैसे करूं. बस, अपना बेस्ट देते चले जाएं.

इन्हें भीपढ़ें

ताकि भीनी और प्राकृतिक ख़ुशबू से महकता रहे आपका घर

ताकि भीनी और प्राकृतिक ख़ुशबू से महकता रहे आपका घर

May 22, 2023
भाषा की पाठशाला: शब्दों को बरतना भी एक कला है!

भाषा की पाठशाला: शब्दों को बरतना भी एक कला है!

May 15, 2023
अंडमान निकोबार: नारियल के जन्म की लोक कथा

अंडमान निकोबार: नारियल के जन्म की लोक कथा

April 15, 2023
senapati-manipur

क्या मणिपुर के इस ‘सेनापति’ को जानते हैं आप?

February 3, 2023

मान कर चलें कि बॉस इस जॉब के लिए उपयुक्त है
केवल इसलिए कि वह आपसे उम्र में छोटा/छोटी है, यह न समझें कि बॉस इस पद के योग्य नहीं है. यदि वह योग्य नहीं होता/होती तो कंपनी उसे हायर ही नहीं करती. उसे इस जॉब के लिए चुना गया है, इसका सीधा मतलब है कि उसके पास वह स्किल सेट है, जो एम्प्लॉयर उस पद के लिए चाहते थे. हो सकता है कि उसकी मैनेजमेंट स्किल अच्छी हो या फिर टेक्निकल नॉलेज अच्छा हो. एक बार जब आप ये मान लेंगे/लेंगी कि उसमें कोई तो क्वालिटी है, जिसकी वजह से उसे चुना गया है तो आप अपने आप उसके साथ सहयोग करने लगेंगे/लगेंगी. और जब सहयोग करेंगे तो आप ख़ुद देख पाएंगे कि उसमें क्या ख़ूबियां हैं.

बदलाव का समर्थन करें
यदि नया बॉस कोई बदलाव करना चाहता/चाहती है तो उसे स्वीकारें. उस बदलाव का विरोध न करें. हां, यदि आपको लगता है कि उस बदलाव में कुछ और चीज़ें शामिल कर उसे और बेहतर बनाया जा सकता है तो अपनी सलाह ज़रूर दें. यहां आप कुछ अलग नहीं कर रहे/रही हैं, क्योंकि आप यही बर्ताव तब भी करते/करतीं न जब आपका बॉस उम्र में आपसे बड़ा होता/होती? तो अब भी वैसा करने में न चूकें, क्योंकि आप उसके मातहत काम कर रहे/रही हैं.
यदि बॉस आपको कोई नई ट्रेनिंग या टेक्निकल स्किल सीखने को कहते/कहती हैं तो उनकी बात को सीरयसली लें और वह ट्रेनिंग ज़रूर करें. किसी भी उम्र में नई चीज़ सीखी जा सकती है और नई चीज़ सीखने से हमेशा आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.

बातचीत और बॉडी लैंग्वेज प्रोफ़ेशनल रखें
जब भी आप अपने बॉस को कोई सलाह दें, उसमें यह बात कभी न झलके कि आप उम्र में बड़े/बड़ी हैं. बजाय इसके आपके सुझाव से होने वाले फ़ायदे उन्हें समझ में आएं. इसके लिए अपनी बात टू द पॉइंट रखें और यह भी बताएं कि आपकी सलाह से किस तरह कंपनी, पॉलिसी या किसी प्रॉसेस का फ़ायदा होगा. यह बताते समय आपकी बॉडी लैंग्वेज उतनी ही प्रोफ़ेशनल रहे, जितनी कि तब होती, जब आपके बॉस की उम्र आपसे बड़ी होती. क्योंकि आप यह सम्मान उस पद पर आसीन व्यक्ति को दे रहे/रही हैं.
साथ ही यदि आप अपने यंग बॉस को कोई ऐसी गतिविधि करते देखें, जो आपको ऑफ़िस के मुताबिक़ उपयुक्त नहीं लगती, तब भी अपनी उम्र के मुताबिक़ ‘बड़ों जैसी’ सलाह देने से बचें. क्योंकि ऑफ़िस में आपके बॉस के मैनेजर्स और घर पर उनके माता-पिता उन्हें ऐसी सलाह देने के लिए मौजूद हैं. और यदि आप इस तरह की बिन मांगी और ग़ैर-ज़रूरी सलाहें देंगे/देंगी तो आपको ‘ऑफ़िस मॉम’/‘ऑफ़िस डैड’ का तमगा पकड़ा दिया जाएगा.

अपना व्यवहार सामान्य रखें
यंग बॉस की नज़रों में ऊपर चढ़ने के लिए ख़ुद को भी युवा दिखाने की कोशिश न करें. अपना गेटअप, चालढाल, बातचीत का तरीक़ा या फिर काम करने का ढंग वैसा ही रखें जैसे कि आप सामान्यत: रखते हैं. याद रखें कि ओरिजनल व्यवहार, बनावटी व्यवहार की तुलना में सभी पसंद करते हैं और मेलेनियल्स या युवा बॉसेस इस बात का अपवाद नहीं हैं. आप अपना प्रोफ़ेशनल और पर्सनल व्यवहार अपनी उम्र के मुताबिक़ ही रखें. इससे आप सहजता से अपना काम कर सकेंगे/सकेंगी.

फ़ोटो: पिन्टरेस्ट

Tags: career managementwhen the boss is youngYoung bossyoung managerकम उम्र का बॉसकरियर मैनेजमेंटजब बॉस हो युवायुवा मैनेजर
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

four-animals-in-harmony
ज़रूर पढ़ें

ट्रैवल डायरी: तिब्बत की यह पेंटिंग और इसके गहरे मायने

January 30, 2023
shrimad-bhagwad-gita,
ज़रूर पढ़ें

गीता को हम जीवन में उतार सकते हैं, क्योंकि यह दर्शन नहीं व्यवहार है

December 9, 2022
कहावतें, जो सिखाती हैं मनी मैनेजमेंट के पाठ
करियर-मनी

कहावतें, जो सिखाती हैं मनी मैनेजमेंट के पाठ

November 8, 2022
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist