नए लेखकों को प्रोत्साहित करने और उन्हें दिग्गज कहानीकारों से कहानी लिखने के गुर सिखाने के लिए जयपुर में जानीमानी कथकार व हिन्दी नेस्ट वेबसाइट की संस्थापिका मनीषा कुलश्रेष्ठ द्वारा तीन दिवसीय कथा कहन कार्यशाला का आयोजन किया गया गया.
हिंदी नेस्ट के बैनर तले तीन दिवसीय कथा कहन कार्यशाला के सफल आयोजन के बाद हिंदीनेस्ट की संस्थापक बिहारी पुरस्कार से सम्मानित कथाकार मनीषा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इन तीन दिनों में कथा कहन में अलग-अलग माध्यमों पर कुल तेरह सत्र हुए.
नौ अप्रैल को इस कार्यशाला का उद्घाटन हुआ था. पहले दिन कहानी का मंचन विषय पर देवेंद्र राज अंकुर ने तीन कहानियों का मंचन किया और कहानी के मंचन पर महत्वपूर्ण चर्चा की. डॉ विनय कुमार ने रचनात्मकता के रहस्य और आग का दरिया है पर पावर पॉइंट प्रेज़ेटेशन के माध्यम से अपनी बात रखी. उपन्यास विधा और उसके तत्वों पर जितेंद्र भाटिया और मनीषा कुलश्रेष्ठ ने लंबी चर्चा की. लोक का आलोक सत्र में कथाकार लक्ष्मी शर्मा व अरविंद आशिया ने सार्थक संवाद किया. राजस्थानी भाषा पर और महान साहित्यकार विजयदान देथा बिज्जी की कहानी दुविधा पर सुंदर संवाद हुआ.
कार्यशाला के दूसरे दिन चित्रों की ज़ुबानी नई कहानी सत्र के अंतर्गत कनुप्रिया बरखा और प्रख्यात चित्रकार अखिलेश ने ग्राफ़िक नॉवेल की नई विधा के बारे में जानकारी साझा की. सिनेमा की माया कहानी की काया के अंतर्गत गजेंद्र क्षोत्रिय ने सिनेमा के गूढ़ तत्वों के डायमेंशन को बहुत ही बारीक़ी से समझाया. हमकदम साहित्य कला और अन्य कलाओं की आवाजाही के संदर्भ में अखिलेश, प्रेरणा श्रीमाली, मनीष पुष्कले ने बातचीत की. आधुनिक कला लेखक प्रेरणा ने शिक्षा-दीक्षा और परीक्षा के अंतर्गत उन्होंने साहित्य व कला के अन्तर्सम्बन्धों को परिभाषित किया. कार्यशाला में मनीषा कुलश्रेष्ठ व कुश वैष्णव द्वारा सत्र बोलती कहानियां में रोचक स्मरणीय स्वरूप में प्रतिभागियों को ऑडियो कहानी की रूपरेखा बताई गई. एक अन्य महत्वपूर्ण सत्र में रंगमंच में लेखन के तत्व और ग्लोबल कहानी पर संवाद हुआ.
कार्यशाला के अंतिम दिन भी प्रतिभागी सार्थक संवादों और सारगर्भित चर्चाओं से लाभान्वित हुए. उल्लेखनीय है कि नव लेखकों को प्रोत्साहित करने और साहित्यिक समाज की नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था. आयोजक मनीषा कुलश्रेष्ठ ने इस बात पर ज़ोर दिया कि लेखक को अपने लेखन से सम्मानजनक रूप से कमाने का पूरा अधिकार है.