इस बात से तो आप बिल्कुल इनकार नहीं कर सकतीं कि आइब्रोज़ का आकार आपके चेहरे के पूरे लुक को बनाने या मटियामेट करने का माद्दा रखता है. आइब्रोज़ को तराशने में हुए ज़रा-सी भूल आपके पूरे लुक का खेल बिगाड़ सकती है. यही वजह है कि हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं, जो आपकी आइब्रोज़ को इस तरह संवार देंगी कि आपका पूरा लुक बेहतरीन हो जाएगा. आइए, जानते हैं इनके बारे में…
आइब्रोज़ हमारे पूरे चेहरे की जान होती हैं. ये हमारे नैन-नक़्श को उभारने में बड़ी भूमिका निभाती हैं. हमारे चेहरे को सुंदर परिभाषा देने में, उनकी ख़ूबसूरती को निखारने में आइब्रोज़ के योगदान को हम नकार ही नहीं सकते. हर युवती चाहती है कि उसकी आइब्रोज़ घनी, सुंदर और संवरी नज़र आएं, लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता, क्योंकि स्वाभाविक रूप से सभी की भौंहें सुंदर नहीं होतीं. पर आप दिल छोटा न कीजिए, क्योंकि इसीलिए तो मेकअप प्रोडक्ट्स बाज़ार में मौजूद हैं, ताकि उनकी सहायता से आप अपने फ़ीचर्स को और सुंदर बना सकें. यहां हम आपको आइब्रोज़ को उभारकर दिखाने के कुछ काम के टिप्स बता रहे हैं, जो आपके पूरे लुक को संवार देंगे.
ख़ुद आइब्रोज़ न बनाएं
यदि आप बहुत आत्मविश्वास से भरी हैं कि आप अपनी आइब्रोज़ को बहुत अच्छी तरह संवार सकती हैं तो बात अलग है, अन्यथा आपको ख़ुद अपनी भौहों को आकार देने से बचना चाहिए. इसकी वजह यह है कि आप इसके लिए ट्वीजिंग का सहारा लेंगी, इससे आपको दर्द तो होगा ही, लेकिन बाद में आपकी भौंहें बहुत ही असमान ढंग से बढ़ने लगेंगी. फिर जब कभी आप सलून का रुख़ करेंगी तो पार्लर दीदी को यह तय करने में समय लगेगा कि वह आपकी आइब्रोज़ को कैसा आकार दे? और यदि उसका दिया हुआ आकार आपको पसंद नहीं आया तो अगली बार भौंहों को आकार देने तक आपका मूड उखड़ा-उखड़ा रहेगा. तो हमारा पहला टिप यही है कि आइब्रोज़ हमेशा पार्लर में जाकर ही बनवाएं. और दो सेशन्स के बीच में चाहे आपका कितना भी मन क्यों न हों प्लकर की सहायता से इन्हें उखाड़ने से बचें.
आइब्रोज़ का एक जैसा दिखना क़तई ज़रूरी नहीं
यदि आप उन लोगों में से हैं, जो आइब्रोज़ का आकार बिल्कुल एक जैसा न होने पर पार्लर में बवाल मचा देती हैं तो यह टिप आपके लिए ही है. यदि आप आइब्रोज़ को बिल्कुल एक जैसा बनवाएंगी तो उनकी नैसर्गिक ख़ूबसूरती चली जाएगी और वे बहुत ही मेकैनिकल नज़र आएंगी. जबकि भौंहों में मौजूद थोड़ी-बहुत असमानता, उनकी नैचुरल सुंदरता को और आपके पूरे चेहरे को ख़ूबसूरत बना देती है. अत: हमारा दूसरा मंत्र ये है कि आप दोनों भौंहों का आकार बिल्कुल एक जैसा रखने की अपनी ज़िद को छोड़ दें और इन्हें स्वाभाविक सी परिभाषा देने पर ही ध्यान केंद्रित रखें.
इनके बीच सही दूरी का हमेशा ध्यान रखें
क्या आपने इस बात पर ध्यान दिया है कि आपकी दोनों आइब्रोज़ के बीच की दूरी कितनी है? कहीं आपने इस दूरी को ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ा तो नहीं दिया या फिर इनके बीच ज़रूरत से कम गैप तो नहीं है. दोनों भौहों के बीच की दूरी भी आपकी सुंदरता को बढ़ाने या घटाने का काम कर सकती है. तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि आपकी दोनों आइब्रोज़ के बीच आदर्श दूरी कितनी होनी चाहिए. इसके लिए अपनी नाक के किनारे पर एक स्केल इस तरह रखें कि यह आपकी आईब्रो के पास तक पहुंचे. जिस जगह यह स्केल आपकी आइब्रो को क्रॉस करती है, आपकी आइब्रो वहां से शुरू होनी चाहिए. यही प्रक्रिया आप नाक के दूसरी ओर स्केल रखकर दोहरा सकती हैं, जिससे आपकी दोनों भौंहों की शुरुआत कहां से हो यह पता चल जाएगा और इन दोनों के बीच सही दूरी अपने आप आ जाएगी.
रंग का चुनाव रखता है मायने
यदि आपकी आइब्रोज़ पतली हैं तो ज़ाहिर है कि मेकअप के दौरान आप उन्हें भरती होंगी. पर क्या आप जानती हैं कि इसके लिए केवल काले रंग का चुनाव करने से बात नहीं बनती? आइब्रोज़ भरने के लिए रंग का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है. इससे आपका पूरा लुक या तो ख़ूबसूरत या फिर फ़ेक नज़र आ सकता है. तो हमारा चौथा टिप ये है कि आइब्रोज़ को भरते समय आप उस रंग की आइब्रो पेंसिल का चुनाव करें, जो आपके बालों की रंगत से एक शेड हल्के रंग की हो. आप इस मेकअप मंत्र को एक बार आज़माकर इसके नतीजे देख लीजिए तो आप ख़ुद ही इस बात की सार्थकता जान जाएंगी और इस टिप को मान जाएंगी.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट