यदि आप यह सोच रहे/रही हैं कि मौसम बदलते समय त्वचा का ड्राइ होना सामान्य है तो हमें इस बात से इनकार नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कुछ आदतें भी आपकी त्वचा को रूखा बनाने का काम करती हैं? इन आदतों को सुधार लिया जाए तो आपकी त्वचा कम रूखी या सामान्य हो सकती है. आइए जानें, कौन-सी हैं ये आदतें…
हमें अच्छी तरह पता है कि रूखी यानी ड्राइ स्किन के देखभाल के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं, लेकिन यदि हम आपसे ये कहें कि अपनी कुछ आदतों को बदलकर आप रूखी त्वचा को मैनेजबल और यहां तक कि सामान्य बना सकते/सकती हैं तो? जी हां, अपनी कुछ आदतों को बदलकर अपनी त्वचा को ड्राई होने से बचा लीजिए. ये वो आदते हैं, जो आपकी त्वचा को भीतर से हाइड्रेटेड रखेंगी, जिससे त्वचा रूखी नहीं होने पाएगी.
पर्याप्त मात्रा में पानी न पीना
मौसम बदल रहा है, सर्दियों का मौसम आनेवाला है ऐसे में हो सकता है कि आपको ज़्यादा प्यास न लगती हो और आप पर्याप्त मात्रा में पानी न पी रहे/रही हों. पानी न केवल हमारे शरीर का हाइड्रेटेड रखता है, बल्कि हमारी त्वचा को भी नम और सतेज बनाए रखता है. रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए आपको दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहना होगा. औसतन एक व्यक्ति को दिनभर में आठ ग्लास पानी पीना चाहिए. यदि आप इतना पानी नहीं पी सकते/सकती हैं तो दिनभर में पानी, छाछ, नींबू पानी, जूस या शरबत के रूप में पानी पिएं, रसीले फल, जैसे- तरबूज़, संतरा आदि भी खाए जा सकते हैं. कुल मिलाकर सार ये कि कोशिश करें कि नियमित अंतराल त्वचा को पानी, फलों, जूस आदि के ज़रिए हाइड्रेटेड रखें.चेहरे को बार-बार साफ़ करना
यदि आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें दिन में कई-कई बार चेहरा साफ़ करने और धोने की आदत है तो आपको बता दें कि ऐसा करने से आपके चेहरे पर मौजूद प्राकृतिक नमी और तेल बनाने वाली प्रक्रिया बाधित होती है, जिसकी वजह से त्वचा रूखी हो जाती है. आपको यह भी बता दें कि दिन में दो बार चेहरा धोना पर्याप्त होता है. सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले आप चेहरे को अच्छी तरह धोएं. बार-बार चेहरा बिल्कुल न धोएं.स्नान व चेहरा धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल
दिनभर की थकान के बाद गर्म पानी से स्नान करना या चेहरा धोना ये दोनों ही बातें आपको अच्छी लगती होंगी, पर ये आपकी त्वचा के लिए नुक़सानदेह है. त्वचा पर मौजूद धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कणों को हटाने के साथ-साथ गर्म पानी आपकी त्वचा पर मौजूद प्राकृतिक तेल और नमी को हटा देता है, जिससे त्वचा रूखी यानी ड्राइ हो जाती है. इससे बचने के लिए हम आपको सलाह देंगे कि आप ठंडे या गुनगुने पानी से स्नान करें और चेहरा धोएं. यदि आपको बेहद गर्म पानी से नहाने की आदत है तो उसे बदलें और यदि आप ऐसा नहीं कर सकते/सकती तो स्नान जल्द से जल्द समाप्त करें.सही तरीक़े से मॉइस्चराइज़ न करना
चेहरे को सही तरीक़े से मॉइस्चराइज़ करके भी आप नम बनाए रख सकते/सकती हैं. जब भी आप चेहरा धोएं उसके तुरंत बाद चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगाएं. हल्की गीली त्वचा पर मॉइस्चराइज़र लगाएं, ताकि यह त्वचा के भीतर समा जाए. इसके अलावा मॉइस्चराइज़र लगाने के लिए त्वचा के पूरी तरह रूखा महसूस होने का इंतज़ार न करें. यदि आपको लगता है कि मॉइस्चराइज़र लगाने के दो घंटे बाद आपकी त्वचा रूखी लगने लगती है तो मॉइस्चराइज़र अप्लाइ करने के डेढ़ घंटे बाद ही आप दोबारा मॉइस्चराइज़र लगा लें. इससे आपकी त्वचा दिनभर नर्म-मुलायम बनी रहेगी.फ़ोटो: गूगल