इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भौहों यानी आइब्रोज़ को सही आकार देने से हमारा चेहरा ख़ूबसूरत नज़र आता है, लेकिन यह भी तो सच है कि आइब्रोज़ को आकार देने के लिए की जाने वाली थ्रेडिंग या ट्वीज़िंग से इस जगह की त्वचा छिल जाती है, जलन होती है, लाल हो जाती है और कभी-कभी तो सूज भी जाती है. यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्ख़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जो थ्रेडिंग से छिली आइब्रो की त्वचा को तुरंत राहत पहुंचाएंगे…
यूं भी थ्रेडिंग करवाने के बाद त्वचा पर रैशेज़ आना, जलन, लालिमा और सूजन जैसी समस्याएं हो ही जाती हैं, लेकिन यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो यह कट भी सकती है. ऐसे में आपको ऐसी चीज़ की ज़रूरत होती है, जो तुरंत असर डालते हुए आपको इस दर्द, जलन से राहत दिलाए. यहां पेश हैं कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्ख़े
बर्फ़ लगाने से फ़ौरन राहत मिलेगी
थ्रेडिंग के बाद आइब्रो में होने वाली जलन से तुरंत बचना चाहती हैं तो इस हिस्से पर बर्फ़ यानी आइस मलें. दरअस्ल, थ्रेडिंग के दौरान बाल जड़ों से उखड़ते हैं तो त्वचा के रोमछिद्र यानी पोर्स खुल जाते हैं. जब आप इन पर बर्फ़ मलती हैं तो ये पोर्स सिकुड़ कर बंद हो जाते हैं और साथ ही दर्द, जलन, लालिमा और सूजन में भी कमी आती है और वो भी फ़ौरन.
आंखों पर खीरे के पतले और ठंडे टुकड़े रखें
जब आप थ्रेडिंग के लिए जा रही हों, उससे पहले खीरे के पतले-पतले टुकड़े काट कर फ्रिज में रखती जाएं, ताकि लौट के आने पर तुरंत ही उन्हें अपनी आइब्रोज़ के आसपास के हिस्से पर रख कर दर्द, जलन आदि से निजात पा सकें. खीरा दर्द से मुक्ति भी देता है और यह ऐंटीऑक्सिडेंट भी होता है. ये दोनों ही गुण आपकी त्वचा को जलन, सूजन से मुक्ति दिलाएंगे.
इस्तेमाल किए गए ग्रीन-टी बैग्स को फ्रिज में ठंडा कर के लगाएं
यदि घर पर खीरा न हो तो आप इस्तेमाल किए गए ग्रीन टी बैग्स को भी पहले से फ्रिज में रख सकती हैं. थ्रेडिंग करा के आने के तुरंत बाद इन्हें अपने आंखों पर रखें. चाय में टैनिक ऐसिड और थिओब्रोमाइन होते हैं, जो दर्द और लालिमा से जल्द ही छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर होते हैं.
ऐलोवेरा जेल हमेशा की तरह निभाएगा साथ
ऐलोवेरा तो यूं भी त्वचा की कई समस्याओं से निपटने में हमारा साथ देता है. इसमें त्वचा को ठंडक पहुंचाने और जलन, लालिमा व सूजन से राहत देने वाले गुण मौजूद होते हैं. आप चाहें तो ऐलोवेरा की पत्ती को काट कर जेल को भी थ्रेडिंग करवाने से पहले फ्रिज में रख सकती हैं, ताकि यह आपको अतिरिक्त ठंडक भी पहुंचाए. अन्यथा आने के बाद ऐलोवेरा की पत्ती को काट कर जेल निकालें और त्वचा की प्रभावित जगह पर लगा लें. आपको तुरंत ही राहत मिल जाएगी.
फ़ोटो: गूगल