हर युवती चाहती है कि उसकी पलकें घनी, लंबी, मज़बूत और सुंदर हों, आख़िर ये आकर्षक जो नज़र आती हैं. और यदि हम आपसे कहें कि प्राकृतिक रूप से ऐसी पलकें पाना संभव है तो? जी हां, यह बिल्कुल संभव है! और आगे आप इसी के बारे में जानेंगी…
यूं तो बाज़ार में उपलब्ध नक़ली पलकों, कर्लर वगैरह की सहायता से आप अपनी पलकों को लंबा दिखा सकती हैं, लेकिन यह ऐसा करने का एक अप्राकृतिक और अस्थाई तरीक़ा है. ऐसे में आपको यह जान कर राहत मिलेगी कि प्राकृतिक रूप से घनी, लंबी व मज़बूत पलकें पाना बहुत मुश्क़िल नहीं है. बस आपको थोड़े धीरज और नियमित रहने की ज़रूरत होगी. नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स अपनाती चली जाएं और कुछ ही सप्ताह में आप पाएंगी कि आपकी पलकें लंबी और मज़बूत हो गई हैं.
पलकों की करें मालिश: रोज़ रात को सोने से पहले आप अपनी पलकों और ऊपरी आइलिड व आंखों के निचले हिस्से की हल्के हाथों से मालिश करें. यह मालिश करने के लिए आप अपनी आइक्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं. यदि वह उपलब्ध नहीं है तो आप नारियल के तेल से भी मालिश कर सकती हैं. इससे इस हिस्से का रक्त प्रवाह बढ़ेगा और पलकें लंबी होंगी.
पलकों को ब्रश करें: जिस तरह हम बालों पर कंघी करते हैं, ठीक उसी तरह पलकों को भी ब्रश की सहायता से कंघी करें. दिन में कम से कम एक बार अपनी पलकों को आधा मिनट तक ब्रश करने से यहां जमी मृत कोशिकाएं हटेंगी और रक्त के प्रवाह में सुधार आने से पलकों की लंबाई स्वाभाविक रूप से बढ़ेगी.
आंखों को पहुंचाएं राहत: जी हां, हमारी आंखें और पलकें यदि थका हुआ महसूस करेंगी तो यह बात पलकों के मज़बूत बने रहने में अवरोध पैदा करेगी. अत: आंखों को राहत पहुंचाने के लिए सप्ताह में एक बार उन पर पतले कटे हुए खीरे के टुकड़े रख कर उन्हें राहत पहुंचाएं. यदि आप चाहें तो इस्तेमाल किए जा चुके ग्रीन टी के टी बैग्स (फ्रिज में रख कर, ठंडा कर के) भी आंखों पर रख सकती हैं. यह प्रक्रिया भी सप्ताह में एक-दो बार दोहराई जा सकती है.
इन तीनों स्टेप्स को नियमित रूप से अपनाएं और फिर देखें, कैसे कुछ हफ़्तों में आपकी पलकें स्वाभाविक रूप से घनी, लंबी और मज़बूत हो जाती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम