गर्मियों का मौसम और सफ़ेद रंग का लिबास… ये तो साइंटिफ़िक तरीक़े से साबित किया जा चुका है कि सफ़ेद कपड़ों में गर्मी कम लगती है और ये बात तो आपके अनुभव ने भी आपको बता दी होगी कि सफ़ेद रंग आंखों को भला लगता है. मौसम का मिज़ाज बदलने को है. हम गर्मी से बारिश की ओर बढ़ रहे हैं और इन दोनों मौसमों में सफ़ेद रंग के आउटफ़िट बेहतरीन लगते हैं. आप भी देखिए इनके कुछ विकल्प.
जीवन को पूरी तरह जीना क्या होता है आपको तब तक पता नहीं चलेगा, जब आप बारिशों में कम से कम एक बार सफ़ेद कपड़े पहनकर भीग न लें या फिर सफ़ेद कपड़ों में होली के रंग न बिखर जाने दें. अब होली तो जा चुकी है, लेकिन आंखों को ठंडक पहुंचाने वाले सफ़ेद रंग के लिबास पहनकर बारिश में भीगने का मौक़ा अब भी आपके पास है. बारिश बस, दस्तक दे रही है… तो इस आलेख में मौजूद विकल्प देखकर यह तय कर लीजिए आप किस तरह की सफ़ेद ड्रेस में बारिश में भीगने का आनंद लेना चाहेंगी.
समर समवेयर की यह सुंदर-सी सफ़ेद ड्रेस, जिसमें गर्मियों में सुकून देनेवाले रंगों के फूल भी हैं, आलिया भट्ट तो इस मौसम के लिए पूरी तरह तैयार हैं… और आप हैं कि नहीं?
उर्वशी सेठी के ऐपेरल व क्लोंदिंग ब्रैंड पिछिका की इस सफ़ेद ड्रेस में जैक्लिन फ़र्नांडिस का यह लुक इस मौसम के लिए बिल्कुल ऐसे ही कॉपी किया जा सकता है. उमस और गर्मीभरे इस मौसम में बारिश के आने की आस और इस तरह का आउटफ़िट ही आपको थोड़ी राहत पहुंचा सकते हैं.
यदि आप इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस पसंद करती हैं तो राधिका आप्टे का यह लुक आपको ज़रूर पसंद आएगा. राधिका ने क्लोदिंग ब्रैंड हाउस ऑफ़ थ्री की यह सुंदर-सी सफ़ेद ड्रेस पहनी है, जिसमें वे बेहद आकर्षक नज़र आ रही हैं.
यदि आप शॉर्ट ड्रेसेस पसंद करती हैं रकुलप्रीत सिंह का यह लुक बिल्कुल इसी तरह चुरा लीजिए. दीपिका नागपाल की यह वाइट शॉर्ट ड्रेस और कलरफ़ुल हाई हील बैलीज़… बैलीज़ का रंग अपना पसंदीदा रखिए. और लीजिए आप इस मौसम के लिए तैयार हैं!
फ़ातेमा सना शेख़ ने अत्सु की ड्रेस पहनी हैं. आप ख़ुद ही देखिए कि सफ़ेद रंग कितना सुंदर नज़र आता है और आउटफ़िट के अंदाज़ में बदलाव से वह हर बार कितना अलग भी दिखाई देता है. यदि आप लॉन्ग ड्रेसेस पसंद करती हैं तो यह लुक तुरंत अपनाने जैसा है.
यदि आप सफ़ेद रंग की एकदम भारतीय ड्रेस ढूंढ़ रही हैं तो सारा जेन डायस के इस लुक से प्रेरणा ली जा सकती है. गोपी वैद का ये शरारा-कुर्ता और दुपट्टा सुंदर भी है और इन दिनों शरारा-कुर्ता चलन में भी है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम