महिलाएं हों या पुरुष, अपनी सुंदरता को बनाए रखने का जतन तो हम सभी करते हैं, है ना? आपके इस जतन को आसान बनाएगा बादाम का तेल. कैसे? वही तो हम बता रहे हैं…
त्वचा की आभा बढ़ाने और उसे स्वस्थ रखने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल प्राचीन समय से किया जाता रहा है. आजकल हम सब बैक टू बेसिक्स यानी अपनी जड़ों की ओर वापस ले जाने वाले उपायों को आज़माने पर ज़ोर दे रहे हैं. ऐसे में त्वचा की देखभाल के लिए आप बादाम के तेल पर आंखें मूंद कर भरोसा कर सकते हैं. यहां हम आमंड ऑइल के कुछ फ़ायदों के बारे में आपको बता रहे हैं:
त्वचा को नर्म-मुलायम बनाता है
बादाम का तेल त्वचा को रूखा यानी ड्राइ होने से बचाता है. सर्दियों का मौसम त्वचा से नमी चुरा लेता है और उसे रूखा बना देता है ऐसे में बादाम का तेल त्वचा को राहत पहुंचाता है. आपको करना बस इतना है कि रात को सोने से पहले बादाम के तेल की चार-पांच बूंदें हथेलियों पर मल कर चेहरे पर लगा लें. इससे त्वचा पर आई कोमलता आपको दूसरे दिन से ही नज़र आने लगेगी.
त्वचा की कोशिकाओं के विकास को बढ़ाता है
बादाम के तेल में मौजूद पोषक तत्व त्वचा की कोशिकाओं के विकास को बढ़ाते हैं. यही वजह है कि चेहरे की मालिश करने से रक्त का संचार बढ़ता है, त्वचा आभावान बनती है और त्वचा की कोशिकाओं का विकास होता है. जिससे त्वचा सेहतमंद और जवां नज़र आती है.
नाख़ूनों को स्वस्थ रखता है
यदि आप मज़बूत, सुंदर और चमकदार नाख़ून चाहते हैं तो भी बादाम का तेल आपके बेहद काम आने वाला है. यदि आपके क्यूटिल्स रूखे और क्षतिग्रस्त होंगे तो स्वस्थ नाख़ूनों की कल्पना भी बेमानी है. क्यूटिकल्स को मज़बूत बनाने के लिए बूंदभर बादाम के तेल से इनकी मालिश करें. कुछ ही दिनों में आपको महसूस होगा कि आपके क्यूटिकल्स तो नर्म-मुलायम हो ही गए हैं, साथ ही आपके नाख़ून भी स्वस्थ और चमकदार हो गए हैं. सप्ताह में एक बार इस प्रक्रिया दोहराएं और नाख़ूनों में आए बदलाव को ख़ुद महसूस करें.
पलकों को मज़बूत बनाता है
बादाम के तेल की एक बूंद रोज़ाना अपनी पलकों पर लगाएं और देखें कि कुछ ही दिनों में किस तरह आपकी पलकें लंबी और घनी बन जाती हैं. रोज़ रात को पलकों और आइलिड्स पर बादाम का तेल लगा कर एक मिनट तक मालिश करें, सप्ताहभर में ही आपको फ़र्क़ महसूस होगा.
आइब्रोज़ को स्वस्थ बनाता है
क्या कभी आपने महसूस किया है कि आपकी आइब्रोज़ के बाल भी झड़ते हैं? यदि आपको भी यह समस्या है तो बादाम के तेल से अपनी आइब्रोज़ को हर दूसरे दिन मालिश करें. कुछ ही दिनों में आप पाएंगे कि आपकी आइब्रोज़ के बाल स्वस्थ, घने, मज़बूत और चमकदार बन रहे हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट